ETV Bharat / state

अजय कुमार लल्लू ने कहा, योगी सरकार में भ्रष्टाचार हुआ संस्थागत

यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि योगी राज में भ्रष्टाचार संस्थागत हो गया. ऊपर से नीचे तक सब भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. उन्होंने सरकार पर भ्रष्टाचारियों को सरंक्षण देने का भी आरोप लगाया.

अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार पर बोला हमला.
अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार पर बोला हमला.
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 10:40 PM IST

लखनऊ: यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने प्रदेश के कई जिलों में पीपीई किट खरीद में हुए घोटालों पर योगी सरकार पर तीखा हमला बोला है. प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारियों और घोटालेबाजों को सरकारी संरक्षण मिला हुआ है. प्रदेश में घोटालों की बाढ़ आ गई है.

उन्होंन कहा कि योगी सरकार से शासन-प्रशासन नहीं चल पा रहा है. वैश्विक महामारी में एक ओर लोगों की कमर टूट गई है, वहीं दूसरी ओर प्रदेश में एक के बाद एक घोटाले सामने आ रहे हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि योगी राज में सरकार का पूरा अमला आपदा में अवसर तलाशता नजर आ रहा है.

महामारी के बावजूद घोटाले और भ्रष्टाचार को नया आयाम दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इन घोटालेबाजों पर लगाम लगाने के बजाए घोटालों के खिलाफ आवाज उठाने वाले लोगों पर मुकदमा कराया जा रहा है. आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस की बात करने वाली सरकार में भ्रष्टाचारियों को सरकारी संरक्षण मिला हुआ है. सीतापुर, बहराइच, सुल्तानपुर, उन्नाव, बिजनौर, गाजीपुर सहित तमाम जिलों में पीपीई किट खरीद में हुए घोटालों की खबर आ रही है.

अजय कुमार लल्लू ने कहा कि पंचायत चुनाव के ऐन मौके पर जिले-जिले में भ्रष्टाचारियों के दम पर वसूली केंद्र खोले गए हैं, जो चुनाव के समय भाजपा को मदद देंगे. उन्होंने कहा कि पशुधन घोटाला, 69 हजार शिक्षक भर्ती घोटाला, पीएफ घोटाला, स्कूली ड्रेस खरीद घोटाला, जूता खरीद में घोटाला, धान क्रय केन्द्रों में खरीद घोटाला.

प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि पहले घोटाला, फिर सख्ती का नाटक और फिर घोटाले को दबाना यही योगी सरकार की कार्यप्रणाली रही है. उन्होंने पीपीई किट घोटाले की जांच हाईकोर्ट के वर्तमान जज से कराए जाने की मांग की. उन्होंने कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर घोटालेबाज की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेगी.

लखनऊ: यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने प्रदेश के कई जिलों में पीपीई किट खरीद में हुए घोटालों पर योगी सरकार पर तीखा हमला बोला है. प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारियों और घोटालेबाजों को सरकारी संरक्षण मिला हुआ है. प्रदेश में घोटालों की बाढ़ आ गई है.

उन्होंन कहा कि योगी सरकार से शासन-प्रशासन नहीं चल पा रहा है. वैश्विक महामारी में एक ओर लोगों की कमर टूट गई है, वहीं दूसरी ओर प्रदेश में एक के बाद एक घोटाले सामने आ रहे हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि योगी राज में सरकार का पूरा अमला आपदा में अवसर तलाशता नजर आ रहा है.

महामारी के बावजूद घोटाले और भ्रष्टाचार को नया आयाम दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इन घोटालेबाजों पर लगाम लगाने के बजाए घोटालों के खिलाफ आवाज उठाने वाले लोगों पर मुकदमा कराया जा रहा है. आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस की बात करने वाली सरकार में भ्रष्टाचारियों को सरकारी संरक्षण मिला हुआ है. सीतापुर, बहराइच, सुल्तानपुर, उन्नाव, बिजनौर, गाजीपुर सहित तमाम जिलों में पीपीई किट खरीद में हुए घोटालों की खबर आ रही है.

अजय कुमार लल्लू ने कहा कि पंचायत चुनाव के ऐन मौके पर जिले-जिले में भ्रष्टाचारियों के दम पर वसूली केंद्र खोले गए हैं, जो चुनाव के समय भाजपा को मदद देंगे. उन्होंने कहा कि पशुधन घोटाला, 69 हजार शिक्षक भर्ती घोटाला, पीएफ घोटाला, स्कूली ड्रेस खरीद घोटाला, जूता खरीद में घोटाला, धान क्रय केन्द्रों में खरीद घोटाला.

प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि पहले घोटाला, फिर सख्ती का नाटक और फिर घोटाले को दबाना यही योगी सरकार की कार्यप्रणाली रही है. उन्होंने पीपीई किट घोटाले की जांच हाईकोर्ट के वर्तमान जज से कराए जाने की मांग की. उन्होंने कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर घोटालेबाज की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेगी.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.