ETV Bharat / state

राजीव त्यागी की मौत को लेकर यूपी कांग्रेस ने हजरतगंज कोतवाली में दी लिखित तहरीर - sambit patra

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव त्यागी की मौत के मामले में यूपी कांग्रेस के प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने लिखित तहरीर दी है. इस तहरीर में उन्होंने राजीव त्यागी की मौत के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा और निजी चैनल के एंकर को जिम्मेदार ठहराया है. साथ ही तहरीर में भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा, चैनल मालिक और उसके एंकर के खिलाफ साजिशन हत्या का मुकदमा दर्ज कर सभी को गिरफ्तार किए जाने की मांग की है.

यूपी कांग्रेस ने हजरतगंत कोतवाली में दी लिखित तहरीर
यूपी कांग्रेस ने हजरतगंत कोतवाली में दी लिखित तहरीर
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 7:54 PM IST

Updated : Aug 13, 2020, 8:46 PM IST

लखनऊ: राजधानी के हजरतगंज कोतवाली में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव त्यागी की मौत को लेकर तहरीर सौंपी गई. गुरुवार को यूपी कांग्रेस के प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने पुलिस को भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा और एक निजी चैनल एंकर के खिलाफ लिखित में तहरीर दी. अंशु अवस्थी ने कांग्रेस के प्रवक्ता की मौत के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा और निजी चैनल के एंकर को जिम्मेदार ठहराया है यूपी कांग्रेस ने राजीव त्यागी की मौत को साजिशन हत्या करार देते हुए आरोप लगाया है.

उन्होंने बताया कि बुधवार को एक निजी चैनल पर बहस के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी के साथ परिचर्चा में भाजपा के संबित पात्रा और निजी चैनल के एंकर समेत अन्य लोग शामिल थे. इसी दौरान भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने राजीव त्यागी को सार्वजनिक रूप से अपमानजनक भाषा बोल कर अपमानित किया. उनको नकली हिंदू कहकर धार्मिक आस्था को चोट पहुंचाई. आरोप है कि इस दौरान निजी चैनल के एंकर शांत होकर यह सब देखते रहे और चैनल का लाइव प्रसारण चलता रहा. बीच में इस जहरीले डिबेट को रोकने की कोशिश तक नहीं की गई. उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसा करके चैनल और उसके एंकर ने संबित पात्रा को सार्वजनिक तौर पर राजीव त्यागी के लिए अपशब्द बोलने का मौका दिया है.

इस डिबेट में संबित पात्रा ने तेज आवाज में चिल्लाकर और दहशत का माहौल बनाते हुए राजीव त्यागी को जयचंद कहकर संबोधित किया. इसके साथ ही संबित पात्रा ने उन्हें यह भी कहा कि टीका लगाने से कोई हिंदू नहीं हो जाता. आरोप है कि इससे त्यागी को काफी अपमान और हृदय आघात लगा, जिससे डिबेट के बीच में ही उनकी तबीयत बिगड़ गई और दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. इस बात की पुष्टि डॉक्टरों की तरफ से भी की गई.

यूपी कांग्रेस ने तहरीर में भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा, चैनल मालिक और उसके एंकर के खिलाफ साजिशन हत्या का मुकदमा दर्ज कर सभी को गिरफ्तार किए जाने की मांग की है. वहीं हजरतगंज थाना के प्रभारी अंजनी कुमार पांडे ने बताया कि तहरीर मिली है, मामले की छानबीन की जा रही है.

लखनऊ: राजधानी के हजरतगंज कोतवाली में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव त्यागी की मौत को लेकर तहरीर सौंपी गई. गुरुवार को यूपी कांग्रेस के प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने पुलिस को भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा और एक निजी चैनल एंकर के खिलाफ लिखित में तहरीर दी. अंशु अवस्थी ने कांग्रेस के प्रवक्ता की मौत के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा और निजी चैनल के एंकर को जिम्मेदार ठहराया है यूपी कांग्रेस ने राजीव त्यागी की मौत को साजिशन हत्या करार देते हुए आरोप लगाया है.

उन्होंने बताया कि बुधवार को एक निजी चैनल पर बहस के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी के साथ परिचर्चा में भाजपा के संबित पात्रा और निजी चैनल के एंकर समेत अन्य लोग शामिल थे. इसी दौरान भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने राजीव त्यागी को सार्वजनिक रूप से अपमानजनक भाषा बोल कर अपमानित किया. उनको नकली हिंदू कहकर धार्मिक आस्था को चोट पहुंचाई. आरोप है कि इस दौरान निजी चैनल के एंकर शांत होकर यह सब देखते रहे और चैनल का लाइव प्रसारण चलता रहा. बीच में इस जहरीले डिबेट को रोकने की कोशिश तक नहीं की गई. उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसा करके चैनल और उसके एंकर ने संबित पात्रा को सार्वजनिक तौर पर राजीव त्यागी के लिए अपशब्द बोलने का मौका दिया है.

इस डिबेट में संबित पात्रा ने तेज आवाज में चिल्लाकर और दहशत का माहौल बनाते हुए राजीव त्यागी को जयचंद कहकर संबोधित किया. इसके साथ ही संबित पात्रा ने उन्हें यह भी कहा कि टीका लगाने से कोई हिंदू नहीं हो जाता. आरोप है कि इससे त्यागी को काफी अपमान और हृदय आघात लगा, जिससे डिबेट के बीच में ही उनकी तबीयत बिगड़ गई और दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. इस बात की पुष्टि डॉक्टरों की तरफ से भी की गई.

यूपी कांग्रेस ने तहरीर में भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा, चैनल मालिक और उसके एंकर के खिलाफ साजिशन हत्या का मुकदमा दर्ज कर सभी को गिरफ्तार किए जाने की मांग की है. वहीं हजरतगंज थाना के प्रभारी अंजनी कुमार पांडे ने बताया कि तहरीर मिली है, मामले की छानबीन की जा रही है.

Last Updated : Aug 13, 2020, 8:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.