लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के 10 वरिष्ठ नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में रविवार को पार्टी से छह साल के लिए निकाल दिया गया. कांग्रेस की अनुशासन समिति ने पूर्व सांसद संतोष सिंह, पूर्व गृह मंत्री रामकृष्ण द्विवेदी, विधान परिषद के पूर्व सदस्य सिराज मेंहदी, पूर्व मंत्री सत्यदेव त्रिपाठी, पूर्व विधायक भूधर नारायण मिश्र, विनोद चौधरी और नेक चन्द्र पाण्डेय तथा युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वयं प्रकाश गोस्वामी और वरिष्ठ नेता संजीव सिंह को बाहर निकाल दिया है.
इसे भी पढ़ें- कांग्रेस ने यूपी में 13 नए जिला व शहर अध्यक्षों की सूची जारी की
दरअसल इन सभी नेताओं पर पिछले कुछ समय से उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी से सम्बन्धित पार्टी आलाकमान के निर्णयों को लेकर अनावश्यक रूप से सार्वजनिक तौर पर बैठकें कर विरोध जताने और मीडिया में बयानबाजी से पार्टी की छवि खराब करने का आरोप था. प्रदेश कांग्रेस की अनुशासन समिति के अध्यक्ष अजय राय ने 21 नवम्बर को इन 11 वरिष्ठ नेताओं को नोटिस देकर 24 घंटे में जवाब मांगा था, जिसके तहत पार्टी ने यह कार्रवाई की है.