ETV Bharat / state

यूपीसीसी की घोषणा पत्र समिति की बैठक, नहीं शामिल हुए पुनिया - यूपी कांग्रेस घोषणा पत्र समिति की बैठक

लखनऊ में यूपी कांग्रेस कमेटी की घोषणा पत्र समिति की बैठक शनिवार को प्रदेश मुख्यालय में संपन्न हुई. इस बैठक के माध्यम से कांग्रेस के अलग-अलग संगठनों से मिलकर फीडबैक लिया गया.

lucknow
घोषणा पत्र समिति की बैठक
author img

By

Published : Feb 13, 2021, 7:24 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की घोषणा पत्र समिति की बैठक शनिवार को प्रदेश मुख्यालय में संपन्न हुई. बैठक सुबह 11 बजे बुलाई गई थी, लेकिन निर्धारित समय के 3 घंटे देरी से बैठक शुरू हुई. ये बैठक दोपहर दो बजे से शुरू हुई और शाम साढ़े 4 बजे समाप्त हो गई. इस बैठक के माध्यम से कांग्रेस के अलग-अलग संगठनों से मिलकर फीडबैक लिया. जिसे कांग्रेस अपने मेनिफेस्टो में शामिल भी करेगी.

यूपी कांग्रेस कमेटी की घोषणा पत्र समिति की बैठक

कांग्रेस घोषणा पत्र समिति की बैठक
पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि इस मेनिफेस्टो के माध्यम से एक-एक लोगों तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस मेनिफेस्टों के जरिए जन-जन तक पार्टी अपनी बात पहुंचाएगी और लोगों के भरोसे पर खरा उतरने का प्रयास करेगी. इस बैठक में बहुत से संगठन के प्रतिनिधियों से मुलाकात की गई और उनके सुझाव को नोट भी किया गया.

lucknow
सलमान खुर्शीद

'राहुल गांधी को नहीं, देश की जनता को नोटिस'
पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी को मिले नोटिस के सवाल पर कहा कि ये नोटिस राहुल गांधी को नहीं, देश की जनता को मिला है. बीजेपी को दर्द इसलिए हो रहा है कि भारत की जनता की बात राहुल गांधी कर रहे हैं. निश्चित रूप से राहुल गांधी ने हिम्मत और दिलेरी का काम किया है.

बैठक में नहीं शामिल हुए पीएल पुनिया
नंद स्टोर कमेटी की इस महत्वपूर्ण बैठक में सलमान खुर्शीद, कांग्रेसी नेता विधानमंडल दल आराधना मिश्रा, मोना राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत और पूर्व राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया को भी शामिल होना था. लेकिन इस महत्वपूर्ण बैठक में पीएल पुनिया शामिल नहीं हुए. आपको बता दें कांग्रेस आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक कर पदाधिकारियों से फीडबैक ले रही है. इस फीडबैक के माध्यम से 2022 के होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मेनिफेस्टो तैयार किया जाएगा.

लखनऊः उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की घोषणा पत्र समिति की बैठक शनिवार को प्रदेश मुख्यालय में संपन्न हुई. बैठक सुबह 11 बजे बुलाई गई थी, लेकिन निर्धारित समय के 3 घंटे देरी से बैठक शुरू हुई. ये बैठक दोपहर दो बजे से शुरू हुई और शाम साढ़े 4 बजे समाप्त हो गई. इस बैठक के माध्यम से कांग्रेस के अलग-अलग संगठनों से मिलकर फीडबैक लिया. जिसे कांग्रेस अपने मेनिफेस्टो में शामिल भी करेगी.

यूपी कांग्रेस कमेटी की घोषणा पत्र समिति की बैठक

कांग्रेस घोषणा पत्र समिति की बैठक
पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि इस मेनिफेस्टो के माध्यम से एक-एक लोगों तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस मेनिफेस्टों के जरिए जन-जन तक पार्टी अपनी बात पहुंचाएगी और लोगों के भरोसे पर खरा उतरने का प्रयास करेगी. इस बैठक में बहुत से संगठन के प्रतिनिधियों से मुलाकात की गई और उनके सुझाव को नोट भी किया गया.

lucknow
सलमान खुर्शीद

'राहुल गांधी को नहीं, देश की जनता को नोटिस'
पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी को मिले नोटिस के सवाल पर कहा कि ये नोटिस राहुल गांधी को नहीं, देश की जनता को मिला है. बीजेपी को दर्द इसलिए हो रहा है कि भारत की जनता की बात राहुल गांधी कर रहे हैं. निश्चित रूप से राहुल गांधी ने हिम्मत और दिलेरी का काम किया है.

बैठक में नहीं शामिल हुए पीएल पुनिया
नंद स्टोर कमेटी की इस महत्वपूर्ण बैठक में सलमान खुर्शीद, कांग्रेसी नेता विधानमंडल दल आराधना मिश्रा, मोना राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत और पूर्व राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया को भी शामिल होना था. लेकिन इस महत्वपूर्ण बैठक में पीएल पुनिया शामिल नहीं हुए. आपको बता दें कांग्रेस आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक कर पदाधिकारियों से फीडबैक ले रही है. इस फीडबैक के माध्यम से 2022 के होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मेनिफेस्टो तैयार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.