ETV Bharat / state

यूपी कांग्रेस की मांग, किसानों के बैंक कर्ज का ब्याज माफ करे योगी सरकार

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने किसानों के मामले पर सीएम योगी को पत्र लिखा है. उनकी मांग है कि किसानों का 4 महीने का बिजली बिल और बैंक कर्ज के ब्याज को माफ किया जाना चाहिए.

up congress chief ajay kumar lallu
अपने पत्र में अजय कुमार लल्लू ने किसानों को राहत देने की मांग की है
author img

By

Published : May 17, 2020, 5:04 PM IST

लखनऊ: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने किसानों को राहत देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खत लिखा है. उन्होंने कहा है कि किसानों का चार महीने का बिजली बिल और बैंक कर्ज के ब्याज को माफ किया जाना चाहिए. उन्होंने नई फसल की जुताई-बुवाई के लिए किसानों को प्रति एकड़ 2000 रुपये की सहयोग राशि दिए जाने की भी सिफारिश की है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने अपने पत्र में कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने पत्र लिखकर किसान भाइयों के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं. इसी क्रम में आपको याद दिलाना चाहता हूं कि किसानों के लिए बिजली की बढ़ी हुई दरें चिंता का विषय बनी हुई हैं.

letter of up congress chief ajay kumar lallu
अपने पत्र में अजय कुमार लल्लू ने किसानों को राहत देने की मांग की है

अजय कुमार लल्लू की मांगे

पत्र के माध्यम से उन्होंने कहा कि किसानों के पास फूटी कौड़ी नहीं है. ऐसे में किसानों को चार महीने के लिए ट्यूबवेल और घर के बिजली बिल माफ किया जाए, साथ ही बिल के ऊपर लगने वाला सर चार्ज भी माफ किया जाए. किसानों को बैंक कर्ज पर चार महीने का ब्याज भी माफ किया जाए, जिससे उन्हें आर्थिक संकट से उभारा जा सके.

गेहूं किसानों का भुगतान

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि महामारी के चलते किसानों के गेहूं की अब तक खरीद नहीं हो सकी है. ऐसे में घर-घर जाकर फसल खरीदने का वादा जुमला साबित हुआ है. सरकार को गेहूं किसानों की गाढ़ी कमाई का भुगतान तत्काल करना चाहिए. गन्ना किसानों को भी बकाया भुगतान किया जाए. कोल्ड स्टोर में रखे आलू का किराया सरकार की ओर से दिया जाना चाहिए.

फसल की बुवाई के लिए सहयोग राशि

अजय कुमार लल्लू ने कहा कि किसानों की सब्जियों को भी खेत में जाकर खरीदने का प्रावधान किया जाए, जिससे किसानों को हाथों-हाथ भुगतान मिल सके. उन्होंने कहा कि किसानों को खेतों की जुताई और नई फसल की बुवाई के लिए प्रति एकड़ 2000 रुपये की सहयोग राशि मुहैया कराई जाए, जिससे पूर्णा वैश्विक महामारी की वजह से हुए नुकसान की भरपाई हो सके.

लखनऊ: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने किसानों को राहत देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खत लिखा है. उन्होंने कहा है कि किसानों का चार महीने का बिजली बिल और बैंक कर्ज के ब्याज को माफ किया जाना चाहिए. उन्होंने नई फसल की जुताई-बुवाई के लिए किसानों को प्रति एकड़ 2000 रुपये की सहयोग राशि दिए जाने की भी सिफारिश की है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने अपने पत्र में कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने पत्र लिखकर किसान भाइयों के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं. इसी क्रम में आपको याद दिलाना चाहता हूं कि किसानों के लिए बिजली की बढ़ी हुई दरें चिंता का विषय बनी हुई हैं.

letter of up congress chief ajay kumar lallu
अपने पत्र में अजय कुमार लल्लू ने किसानों को राहत देने की मांग की है

अजय कुमार लल्लू की मांगे

पत्र के माध्यम से उन्होंने कहा कि किसानों के पास फूटी कौड़ी नहीं है. ऐसे में किसानों को चार महीने के लिए ट्यूबवेल और घर के बिजली बिल माफ किया जाए, साथ ही बिल के ऊपर लगने वाला सर चार्ज भी माफ किया जाए. किसानों को बैंक कर्ज पर चार महीने का ब्याज भी माफ किया जाए, जिससे उन्हें आर्थिक संकट से उभारा जा सके.

गेहूं किसानों का भुगतान

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि महामारी के चलते किसानों के गेहूं की अब तक खरीद नहीं हो सकी है. ऐसे में घर-घर जाकर फसल खरीदने का वादा जुमला साबित हुआ है. सरकार को गेहूं किसानों की गाढ़ी कमाई का भुगतान तत्काल करना चाहिए. गन्ना किसानों को भी बकाया भुगतान किया जाए. कोल्ड स्टोर में रखे आलू का किराया सरकार की ओर से दिया जाना चाहिए.

फसल की बुवाई के लिए सहयोग राशि

अजय कुमार लल्लू ने कहा कि किसानों की सब्जियों को भी खेत में जाकर खरीदने का प्रावधान किया जाए, जिससे किसानों को हाथों-हाथ भुगतान मिल सके. उन्होंने कहा कि किसानों को खेतों की जुताई और नई फसल की बुवाई के लिए प्रति एकड़ 2000 रुपये की सहयोग राशि मुहैया कराई जाए, जिससे पूर्णा वैश्विक महामारी की वजह से हुए नुकसान की भरपाई हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.