ETV Bharat / state

वामपंथ के गढ़ केरल में योगी का 'जय श्री राम' - cm yogi tweet

भारतीय जनता पार्टी ने केरल और बंगाल चुनाव को लेकर अपनी पूरी ताकत लगी दी है. इसी कड़ी में बीजेपी का कमल खिलाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी की कई रैलियां भी आयोजित की जा रही हैं. वहीं आज सीएम योगी जय श्रीराम के उद्घोष के साथ ही उत्तर प्रदेश की धरती से केरल के लिए रवाना हो रहे हैं.

आज केरल जाएंगे सीएम योगी.
आज केरल जाएंगे सीएम योगी.
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 12:35 PM IST

लखनऊ : केरल रवाना होने से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मलयालम में ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि 'नमस्कार केरल', जगद्गुरु आदि शंकराचार्य जी एवं श्री नारायण गुरु जी की पावन धरती को नमन करने का सौभाग्य आज फिर प्राप्त हो रहा है.

आज केरल जाएंगे सीएम योगी.
आज केरल जाएंगे सीएम योगी.

विजय यात्रा में शामिल होंगे योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट में लिखा कि @BJP4Keralam द्वारा आयोजित 'विजय यात्रा' में आप सभी के बीच होऊंगा. ट्वीट के समापन में सीएम योगी ने लिखा 'जय श्री राम'. बता दें कि केरल में मंगलोर के निकट कासारगोड में परिवर्तन यात्रा की सभा को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संबोधित करेंगे.

  • കേരളത്തിന് എന്റെ നമസ്കാരം .
    ശങ്കരാചാര്യന്റെയും ശ്രീനാരായണ ഗുരുവിന്റെയും പുണ്യഭൂമിയിൽ വീണ്ടും എത്താനുള്ള സൗഭാഗ്യം എനിക്ക് ലഭിച്ചിരിക്കുകയാണ്.
    ഇന്ന് ആരംഭിക്കുന്ന @BJP4Keralam വിജയയാത്രയിൽ ഞാൻ നിങ്ങളോടൊപ്പം പങ്കുചേരുന്നു.
    ജയ് ശ്രീരാം

    — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 21, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम योगी के केरल जाने से सियासत गर्म

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के केरल जाने से ही सियासत गर्म हो गई है. केरल को वामपंथियों का गढ़ माना जाता है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी लगातार उनके किले में सेंध लगाने में जुटी हुई है. हिंदुत्व के एजेंडे को बुलंद करने के लिए उत्तर प्रदेश के हिंदुत्व के फायर ब्रांड नेता उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केरल की जमीन पर भाजपा का कमल खिलाने के लिए पहुंच रहे हैं. जय श्रीराम के उद्घोष के साथ ही उत्तर प्रदेश की धरती से केरल के लिए मुख्यमंत्री रवाना हो रहे हैं.

यहां पर भी कमल खिलाने की जिम्मेदारी
पश्चिम बंगाल में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं और यहां पर भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की डिमांड काफी ज्यादा है. पश्चिम बंगाल में भी बीजेपी का कमल खिलाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कई रैलियां करेंगे.

लखनऊ : केरल रवाना होने से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मलयालम में ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि 'नमस्कार केरल', जगद्गुरु आदि शंकराचार्य जी एवं श्री नारायण गुरु जी की पावन धरती को नमन करने का सौभाग्य आज फिर प्राप्त हो रहा है.

आज केरल जाएंगे सीएम योगी.
आज केरल जाएंगे सीएम योगी.

विजय यात्रा में शामिल होंगे योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट में लिखा कि @BJP4Keralam द्वारा आयोजित 'विजय यात्रा' में आप सभी के बीच होऊंगा. ट्वीट के समापन में सीएम योगी ने लिखा 'जय श्री राम'. बता दें कि केरल में मंगलोर के निकट कासारगोड में परिवर्तन यात्रा की सभा को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संबोधित करेंगे.

  • കേരളത്തിന് എന്റെ നമസ്കാരം .
    ശങ്കരാചാര്യന്റെയും ശ്രീനാരായണ ഗുരുവിന്റെയും പുണ്യഭൂമിയിൽ വീണ്ടും എത്താനുള്ള സൗഭാഗ്യം എനിക്ക് ലഭിച്ചിരിക്കുകയാണ്.
    ഇന്ന് ആരംഭിക്കുന്ന @BJP4Keralam വിജയയാത്രയിൽ ഞാൻ നിങ്ങളോടൊപ്പം പങ്കുചേരുന്നു.
    ജയ് ശ്രീരാം

    — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 21, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम योगी के केरल जाने से सियासत गर्म

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के केरल जाने से ही सियासत गर्म हो गई है. केरल को वामपंथियों का गढ़ माना जाता है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी लगातार उनके किले में सेंध लगाने में जुटी हुई है. हिंदुत्व के एजेंडे को बुलंद करने के लिए उत्तर प्रदेश के हिंदुत्व के फायर ब्रांड नेता उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केरल की जमीन पर भाजपा का कमल खिलाने के लिए पहुंच रहे हैं. जय श्रीराम के उद्घोष के साथ ही उत्तर प्रदेश की धरती से केरल के लिए मुख्यमंत्री रवाना हो रहे हैं.

यहां पर भी कमल खिलाने की जिम्मेदारी
पश्चिम बंगाल में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं और यहां पर भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की डिमांड काफी ज्यादा है. पश्चिम बंगाल में भी बीजेपी का कमल खिलाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कई रैलियां करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.