लखनऊ: मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के रुझानों में शानदार प्रदर्शन को लेकर यूपी भाजपा के वरिष्ठ नेता गदगद हैं. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में जहां भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने की ओर बढ़ रही है. वहीं, तेलंगाना में भाजपा का प्रदर्शन पिछली बार के मुकाबले काफी अच्छा रहा है. इन राज्यों में मुख्य तौर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बतौर स्टार प्रचारक पहुंचे थे.
योगी सभा में नजर आए थे बुलडोजरः राजस्थान में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन योगी का जादू सिर चढ़कर बोला था. अतिव्यस्ततम कार्यक्रम के बावजूद राज्यवर्धन सिंह राठौर को झोटवाड़ा के लोगों के दिलों पर राज कराने और राजाखेड़ा, बाड़ी, धौलपुर व बसेड़ी में कमल खिलाने योगी आदित्यनाथ राजस्थान पहुंचे थे. राजस्थान में प्रचार के लिए जब योगी पहुंचे तो कई जगह बुलडोजर भी नजर आए थे.
तेलंगाना के माफिया पर यूपी का बुलडोजर चलाने का योगी का था दावाः यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तेलंगाना चुनाव प्रचार में रोड शो व सभा की थीं. कुथबुल्लापुर विधानसभा क्षेत्र मे भाजपा प्रत्याशी कुना श्रीसिलम गौड़ के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसमर्थन को वोट में बदलने की अपील की थी. उन्होंने कहा था कि तेलंगाना को माफिया मुक्त कराइए. लैंड, सैंड माफिया के अवैध साम्राज्य पर यूपी का बुलडोजर चलेगा.
पिछड़ों का दिल जीत गए थे केशव प्रसाद मौर्यः मध्य प्रदेश और राजस्थान में खास तौर पर जातिगत इलाकों में भारतीय जनता पार्टी की ओर से उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक उत्तर प्रदेश से ब्राह्मण चेहरा बनाकर गए थे. उन्होंने ऐसे इलाकों में खासतौर पर जनसभाएं कीं जो ब्राह्मण बाहुल्य थे. दूसरी ओर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का इस्तेमाल पिछड़े वर्ग के बहुल्ले इलाकों में किया गया और उन्होंने बताया कि किस तरह से उत्तर प्रदेश और केंद्र की सरकार पिछड़ों के कल्याण के लिए अलग-अलग योजनाएं ला रही है.
छत्तीसगढ़ में ऑन डिमांड गए थे योगीः जिस तरह से छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी को जबरदस्त बढ़त मिल रही है. इस राज्य के विभिन्न इलाकों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जबरदस्त डिमांड थी. खास तौर पर आदिवासी इलाकों में भारतीय जनता पार्टी और संघ ने जो काम किए थे, उनका परिणाम मिला और भाजपा को जबरदस्त बढ़त मिल रही है. छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की करीब आधा दर्जन सभाएं हुई थीं. इसके अलावा बृजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य ने भी अनेक सभाएं करके भाजपा का माहौल बांधा था.
ये भी पढ़ेंः चार राज्यों के विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना अपडेट के लिए बने रहिए ईटीवी भारत के साथ