ETV Bharat / state

टिहरी में बोले यूपी सीएम योगी- जिसे हिंदू की परिभाषा नहीं मालूम, उसे सत्ता का अधिकार नहीं - UP CM Yogi Adityanath

उत्तराखंड चुनाव को देखते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी टिहरी पहुंचे. जहां उन्होंने जनता को संबोधित किया. योगी ने कहा कि जिसे हिंदू की परिभाषा नहीं मालूम, उसे सत्ता का अधिकार नहीं है.

सीएम योगी.
सीएम योगी.
author img

By

Published : Feb 12, 2022, 7:12 PM IST

टिहरी: उत्तराखंड में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. ऐसे में आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. लिहाजा सत्ता पर दोबारा काबिज होने के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारकों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज टिहरी पहुंचे और यहां एक जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि देवभूमि में अगर कोई 'हिन्दू' की परिभाषा नहीं जानता है तो उस पार्टी को सत्ता में आने का अधिकार तो नहीं ही होना चाहिए, कतई नहीं होना चाहिए.

सीएम योगी आदित्यनाथ.

हिंदू शब्द नहीं हमारी सांस्कृतिक पहचान: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए उसे डूबता जहाज बताया है. योगी ने कहा कि कांग्रेस का पूरे देश से सफाया हो गया है और जहां कुछ थोड़ा बहुत गुंजाइश बची है वह दोनों भाई-बहन (राहुल और प्रियंका) पूरी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हिंदू सांप्रदायिक शब्द नहीं, हमारी सांस्कृतिक पहचान है. हम कहीं भी जाते हैं तो हमारी पहचान इसी से होती है.

उत्तराखंड की सुरक्षा के लिए बीजेपी जरूरी: योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज यूपी अपराध मुक्त हुआ है. उत्तराखंड में भी बीजेपी की सरकार इसलिए भी जरूरी है कि अगर यूपी में अपराधियों पर कार्रवाई होती है तो पड़ोसी राज्य होने के चलते वह भागकर उत्तराखंड की तरफ आएंगे. उन्होंने आगे कहा कि वैसे यूपी में वह अपराधियों को छोड़ते नहीं, लेकिन फिर भी अगर वो भागकर उत्तराखंड आते हैं तो सुरक्षा के लिए उत्तराखंड में भाजपा की सरकार जरूरी है.

पढ़ें- भाजपा में शामिल हुई कांग्रेस की एक और पोस्टर गर्ल, लगाया लड़कियों की उपेक्षा का आरोप

वीरों की भूमि है उत्तराखंड: सीएम योगी ने कहा कि उत्तराखंड में धार्मिक पर्यटन की अपार संभावनाएं है. जिससे लाखों लोगों को रोजगार मिल सकता है. उत्तराखंड की बीजेपी सरकार इस दिशा में आगे बढ़ रही है. काशी की तरह भव्य केदार धाम का पुनर्निर्माण किया जा रहा है और जल्द ही बदरीनाथ धाम का भी सौंदर्य करण होगा. पांचवें धाम के रूप में सैन्य धाम भी प्रदेश में बनने जा रहा है. देवभूमि के अलावा उत्तराखंड वीरों की भूमि रही है. यहां हर घर से एक व्यक्ति सेना में तैनात है.

टिहरी: उत्तराखंड में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. ऐसे में आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. लिहाजा सत्ता पर दोबारा काबिज होने के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारकों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज टिहरी पहुंचे और यहां एक जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि देवभूमि में अगर कोई 'हिन्दू' की परिभाषा नहीं जानता है तो उस पार्टी को सत्ता में आने का अधिकार तो नहीं ही होना चाहिए, कतई नहीं होना चाहिए.

सीएम योगी आदित्यनाथ.

हिंदू शब्द नहीं हमारी सांस्कृतिक पहचान: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए उसे डूबता जहाज बताया है. योगी ने कहा कि कांग्रेस का पूरे देश से सफाया हो गया है और जहां कुछ थोड़ा बहुत गुंजाइश बची है वह दोनों भाई-बहन (राहुल और प्रियंका) पूरी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हिंदू सांप्रदायिक शब्द नहीं, हमारी सांस्कृतिक पहचान है. हम कहीं भी जाते हैं तो हमारी पहचान इसी से होती है.

उत्तराखंड की सुरक्षा के लिए बीजेपी जरूरी: योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज यूपी अपराध मुक्त हुआ है. उत्तराखंड में भी बीजेपी की सरकार इसलिए भी जरूरी है कि अगर यूपी में अपराधियों पर कार्रवाई होती है तो पड़ोसी राज्य होने के चलते वह भागकर उत्तराखंड की तरफ आएंगे. उन्होंने आगे कहा कि वैसे यूपी में वह अपराधियों को छोड़ते नहीं, लेकिन फिर भी अगर वो भागकर उत्तराखंड आते हैं तो सुरक्षा के लिए उत्तराखंड में भाजपा की सरकार जरूरी है.

पढ़ें- भाजपा में शामिल हुई कांग्रेस की एक और पोस्टर गर्ल, लगाया लड़कियों की उपेक्षा का आरोप

वीरों की भूमि है उत्तराखंड: सीएम योगी ने कहा कि उत्तराखंड में धार्मिक पर्यटन की अपार संभावनाएं है. जिससे लाखों लोगों को रोजगार मिल सकता है. उत्तराखंड की बीजेपी सरकार इस दिशा में आगे बढ़ रही है. काशी की तरह भव्य केदार धाम का पुनर्निर्माण किया जा रहा है और जल्द ही बदरीनाथ धाम का भी सौंदर्य करण होगा. पांचवें धाम के रूप में सैन्य धाम भी प्रदेश में बनने जा रहा है. देवभूमि के अलावा उत्तराखंड वीरों की भूमि रही है. यहां हर घर से एक व्यक्ति सेना में तैनात है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.