लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में चल रहे निकाय चुनाव को लेकर अपने प्रत्याशियों के बीच में संकल्प पत्र जारी कर दिया है. प्रत्याशियों को निर्देशित किया गया है कि इसी संकल्प पद के आधार पर वह वोटरों के बीच में जाएं और भारतीय जनता पार्टी को जिताने की अपील करें. इस संकल्प पत्र की खास बात यह है कि भाजपा नई घोषणाएं करने की जगह अपनी पुरानी जारी योजनाओं को लेकर ही प्रचार करेगी. भाजपा जनता के बीच यह प्रचार कर रही है कि उसने इतने अधिक योजनाओं को संचालित कर रखा है कि अब नई परियोजनाओं की आवश्यकता नहीं है. जारी परियोजनाओं को मजबूती से लागू करके प्रदेश का सुनिश्चित शहरी विकास संभव है.
यूपी निकाय चुनाव में भाजपा का संकल्प पत्र बनेगा हथियार, इन मुद्दों के जरिए विपक्ष पर होगा वार. भारतीय जनता पार्टी दो दिन पहले तक संकल्प पत्र के विमोचन पर विचार कर रही थी. जिसके लिए मंगलवार की तिथि भी तय कर ली गई थी, मगर मंगलवार सुबह यह तय किया गया कि संकल्प पत्र जारी नहीं किया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संकल्प पत्र का विमोचन करना था. अपरिहार्य कारणों से यह विमोचन समारोह टाल दिया गया था. अब लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रत्याशियों को संकल्प पत्र भेजा गया है. जिसका वितरण आम मतदाताओं के बीच किया जा रहा है. करीब तीन दर्जन संकल्प संकल्प पत्र में दर्ज किए गए हैं.
यूपी निकाय चुनाव में भाजपा का संकल्प पत्र बनेगा हथियार, इन मुद्दों के जरिए विपक्ष पर होगा वार. जिसमें मेट्रो परियोजना का विस्तारीकरण, अमृत योजना के तहत सीवरेज का विस्तार, स्वच्छ जल बेहतर सफाई व्यवस्था, सुंदर नगरीय व्यवस्था, इसके अलावा सरकार के अन्य वादे इरादे भी इस संकल्प पत्र में दर्ज हैं. भारतीय जनता पार्टी के महापौर सहित सभी प्रत्याशी संकल्प पत्र घर-घर बांट रहे हैं. इससे पहले समाजवादी पार्टी ने अपना संकल्प पत्र जारी किया है. कांग्रेस पार्टी ने भी अपना संकल्प पत्र जारी कर के चुनाव में जाने की घोषणा की है. हमेशा की तरह बहुजन समाज पार्टी ने अपना कोई घोषणा पत्र जारी नहीं किया है.
यह भी पढ़ें : बड़ी से बड़ी विरोधी लहर भी नहीं हिला पाई लखनऊ इन पार्षदों की कुर्सी, जानिए जीत का फार्मूला