लखनऊ : उत्तर प्रदेश में हो रहे निकाय चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने पूरी ताकत झोंक रखी है. पार्टी इन चुनावों में उत्तर प्रदेश में अपनी पैठ बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रही है. पार्टी ने सभी मेयर, पार्षद, नगर पालिका अध्यक्ष व चेयरमैन पद पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं. आप को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने के बाद यह पहली बार होगा जब आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में अपनी पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार करने की तैयारी कर रही है. इसी कड़ी में पार्टी ने दिल्ली व पंजाब के 25 विधायकों की सूची जारी की है जो इन चुनाव में पूरे प्रदेश में पार्टी के लिए प्रचार करेंगे.
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता गौरव महेश्वरी ने बताया कि राष्ट्रीय पार्टी बनने के बाद पार्टी को चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों की सूची बढ़ाने का अधिकार मिल गया है. इसी कड़ी में पार्टी दिल्ली व पंजाब के करीब 25 विधायकों को उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में उतारेगी. यह वो विधायक होंगे जो यूपी के विभिन्न जिलों के रहने वाले हैं और दिल्ली में काफी लंबे समय से रह रहे हैं. वहां विधायक चुने गए हैं. पार्टी ने इन सभी विधायकों को उनके संबंधित जिलों में काम करने और प्रचार की रणनीति पर काम करने के यह पहले ही निर्देश भेज दिए हैं.
पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में जनसभाएं व रोड शो करेंगे
प्रदेश प्रवक्ता वैभव महेश्वरी ने बताया कि 25 अप्रैल तक पार्टी इन सभी विधायकों कहां-कहां वर्क इन प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करना है. इसके लिए पूरी तैयारी की जा रही है. अगले एक-दो दिन में पार्टी पूरी रूपरेखा जारी कर देगी. यह सभी विधायक उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के रहने वाले हैं वहां पर प्रवास करने के साथ ही वहां के प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा व रोड शो कर उनके पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश करेंगे. पार्टी की ओर से ऐसे विधायकों की सूची तैयार कर सभी जिला संगठनों को भेजी गई है. उनसे संबंधित विधायक के कार्यक्रम कब और कैसे आयोजित कराना है इसकी रूपरेखा मांगी जा रही है. इन विधायकों में अजय भट्ट, ऋतुराज झा, सोमनाथ भारती, नरेश यादव, अमानतुल्लाह खान, संजीव झा, पवन शर्मा, महेंद्र गोयल, जितेंद्र तोमर, अखिलेशपति त्रिपाठी, विशेष रवि, रोहित मेहरोलिया, मदनलाल, चौधरी सुरेंद्र कुमार, कुलदीप, भावना गौड़, हाजी यूनुस, अब्दुर्रहमान, राजेंद्र पाल, गौतम, गिरीश सोनी, सोमदत्त, राजेश गुप्ता, वीरेंद्र कादियान एवं राखी बिड़ला शामिल हैं.
यह भी पढ़ें : बलरामपुर अस्पताल के मरीज प्राइवेट नर्सिंग होम में किये जा रहे शिफ्ट, दलाल सक्रिय