ETV Bharat / state

चीफ सेक्रेटरी ने अफसरों के साथ की समीक्षा बैठक, जारी किए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश... - chief secretary durga shankar mishra

चीफ सेक्रेटरी दुर्गा शंकर मिश्रा ने अफसरों के साथ की समीक्षा बैठक. छुट्टा गौवंशों को आश्रय केन्द्रों तक पहुंचाने के लिए जारी किए दिशा-निर्देश.

चीफ सेक्रेटरी ने अफसरों के साथ की समीक्षा बैठक
चीफ सेक्रेटरी ने अफसरों के साथ की समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Dec 31, 2021, 10:03 PM IST

लखनऊ : यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में चीफ सेक्रेटरी ने महत्वाकांक्षी जनपदों के रूपान्तरण की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की. उन्होंने रूपान्तरण कार्यक्रम के अन्तर्गत चयनित 08 महत्वाकांक्षी जनपदों- बहराइच, बलरामपुर, चंदौली, चित्रकूट, फतेहपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर एवं सोनभद्र की जनपद वार समीक्षा की.

समीक्षा बैठक में चीफ सेक्रेटरी ने कहा कि रूपान्तरण कार्यक्रम के अन्तर्गत चयनित कुछ जनपदों में 06 विषयगत क्षेत्रो-स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि और जल संसाधन, वित्तीय समावेशन, कौशल विकास तथा आधारभूत अवसंरचना से संबंधित जिन क्षेत्रों में गिरावट दर्ज हुई है. उनमें सुधार के लिए संबंधित जिलाधिकारी बीते माह की रिपोर्ट का अध्यन कर कार्य योजना बनाएं. कार्ययोजना के माध्यम से संबंधित जिलाधिकारी कार्यवाही करें.

मुख्य सचिव ने जिला अधिकारियों से कहा कि कतिपय जनपदों से छुट्टा पशुओं की शिकायतें आ रही हैं. जिससे किसानों को परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि 01 जनवरी 2022 से 10 जनवरी तक अभियान चलाकर छुट्टा गौवंशों को गौ आश्रय केन्द्रों में भेजने की व्यवस्था की जाए. इसके अलावा संबंधित जिलाधिकारी सहभागिता योजना के अंतर्गत लाभार्थियों की संख्या बढ़ाएं.

समीक्षा बैठक के दौरान चीफी सेक्रेटरी ने जिला अधिकारियों को छुट्टा गौवंशों को आश्रय केन्द्रों तक पहुंचाने के लिए ग्राम प्रधानों एवं ब्लाॅक प्रमुखों में प्रतिस्पर्धा कराने का सुझाव दिया. उन्होंने जिला अधिकारियों से कहा कि वह स्वयं गौ आश्रय केन्द्रों का निरीक्षण करके वहां की व्यवस्थाओं को देखें. गौ आश्रय केन्द्रों पर किसी प्रकार चारा, भूसा, पानी की कमी न हो. साथ ही आश्रय केन्द्रों पर ठंड से बचाव व जानवरों के इलाज की समुचित व्यवस्था कराएं. इसके अलावा चीफ सेक्रेटरी ने कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने के लिए निर्देशित किया.

इसे पढ़ें- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे रायबरेली, आठ सौ करोड़ की योजनाओं का करेंगे लोकार्पण व शिलान्यास

लखनऊ : यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में चीफ सेक्रेटरी ने महत्वाकांक्षी जनपदों के रूपान्तरण की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की. उन्होंने रूपान्तरण कार्यक्रम के अन्तर्गत चयनित 08 महत्वाकांक्षी जनपदों- बहराइच, बलरामपुर, चंदौली, चित्रकूट, फतेहपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर एवं सोनभद्र की जनपद वार समीक्षा की.

समीक्षा बैठक में चीफ सेक्रेटरी ने कहा कि रूपान्तरण कार्यक्रम के अन्तर्गत चयनित कुछ जनपदों में 06 विषयगत क्षेत्रो-स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि और जल संसाधन, वित्तीय समावेशन, कौशल विकास तथा आधारभूत अवसंरचना से संबंधित जिन क्षेत्रों में गिरावट दर्ज हुई है. उनमें सुधार के लिए संबंधित जिलाधिकारी बीते माह की रिपोर्ट का अध्यन कर कार्य योजना बनाएं. कार्ययोजना के माध्यम से संबंधित जिलाधिकारी कार्यवाही करें.

मुख्य सचिव ने जिला अधिकारियों से कहा कि कतिपय जनपदों से छुट्टा पशुओं की शिकायतें आ रही हैं. जिससे किसानों को परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि 01 जनवरी 2022 से 10 जनवरी तक अभियान चलाकर छुट्टा गौवंशों को गौ आश्रय केन्द्रों में भेजने की व्यवस्था की जाए. इसके अलावा संबंधित जिलाधिकारी सहभागिता योजना के अंतर्गत लाभार्थियों की संख्या बढ़ाएं.

समीक्षा बैठक के दौरान चीफी सेक्रेटरी ने जिला अधिकारियों को छुट्टा गौवंशों को आश्रय केन्द्रों तक पहुंचाने के लिए ग्राम प्रधानों एवं ब्लाॅक प्रमुखों में प्रतिस्पर्धा कराने का सुझाव दिया. उन्होंने जिला अधिकारियों से कहा कि वह स्वयं गौ आश्रय केन्द्रों का निरीक्षण करके वहां की व्यवस्थाओं को देखें. गौ आश्रय केन्द्रों पर किसी प्रकार चारा, भूसा, पानी की कमी न हो. साथ ही आश्रय केन्द्रों पर ठंड से बचाव व जानवरों के इलाज की समुचित व्यवस्था कराएं. इसके अलावा चीफ सेक्रेटरी ने कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने के लिए निर्देशित किया.

इसे पढ़ें- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे रायबरेली, आठ सौ करोड़ की योजनाओं का करेंगे लोकार्पण व शिलान्यास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.