लखनऊ: योगी सरकार की स्वास्थ्य सुविधाओं पर सवाल खड़ा करने वाले अखिलेश यादव पर राज्य सरकार के प्रवक्ता व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने पलटवार किया है. सपा अध्यक्ष के ट्वीट का जवाब देते हुए सिद्धार्थ नाथ सिंह ने गुरुवार को कहा कि बयानबाजी करने से पहले अखिलेश यादव को कम से कम बेसिक जानकारी तो कर लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में डूबी सपा सरकार के मुखिया रहे अखिलेश यादव को यह जानकारी भी नहीं है कि राज्य के सरकारी अस्पतालों में ब्लैक फैंगस के मरीजों का मुफ्त इलाज किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुआई वाली सरकार ब्लैक फंगस के मरीजों को इलाज की हर सुविधा उपलब्ध करवा रही है. कोविड कमांड सेंटर से निजी अस्पतालों में भेजे गए मरीजों के इलाज के खर्च का योगी सरकार लगातार भुगतान कर रही है. सरकार जनता के बीच जाकर काम कर रही है. अखिलेश यादव घर में एसी कमरों में बैठकर ट्वीट कर रहे हैं. उन्हें बाहर निकलकर प्रदेश की जनता के लिए योगी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानना चाहिए. उन्हें देखना चाहिए कि किस तरह से योगी सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंच रहा है. सपा सरकार में काबिज बिचौलियों और दलालों का नेटवर्क ध्वस्त हो चुका है. प्रदेश का विकास और जनता को मिल रही सुविधाओं से अखिलेश यादव और उनका कुनबा परेशान है.
यह था अखिलेश यादव का ट्वीट
ज्ञात हो कि सपा मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा था कि उ.प्र. की भाजपा सरकार ने बड़े जोर शोर से प्रचारित किया था कि वो कोरोना के प्राइवेट इलाज का खर्चा देगी. अब भाजपा सरकार बताए कि अभी तक जनता के कितने बिलों का भुगतान किया है. भाजपा सरकार जनता के सामने आंकड़े रखे. साथ ही सरकार ‘ब्लैक फंगस’ के भी मुफ्त इलाज की तत्काल घोषणा करें.
पढ़ें- गंगा में बहकर आए शव, जिला प्रशासन ने 24 घंटे निगरानी का दिया आदेश