ETV Bharat / state

यूपी की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान, 10 मई को होगा मतदान

author img

By

Published : Mar 29, 2023, 2:49 PM IST

Updated : Mar 29, 2023, 3:51 PM IST

उत्तर प्रदेश रामपुर की स्वार और मिर्जापुर की छानबे सीट के लिए उपचुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. रामपुर की स्वार विधानसभा सीट समाजवादी पार्टी के विधायक अब्दुल्लाह आजम की सदस्यता रद्द होने और मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट अपना दल के विधायक राहुल कोल के निधन के कारण रिक्त हो गई थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने आज उत्तर प्रदेश की दो विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव के कार्यक्रम घोषित किए हैं. चुनाव कार्यक्रम के अनुसार उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले की स्वार विधानसभा सीट और मिर्जापुर जिले की छानबे विधानसभा सीट पर 10 मई को उपचुनाव कराया जाएगा. दोनों सीटों पर उपचुनाव कराया जाएगा. केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव को लेकर तारीखों के ऐलान करते हुए पूरा चुनाव कार्यक्रम घोषित किया है.

बता दें, रामपुर के पड़ोसी महानगर मुरादाबाद की एमपी एमएलए कोर्ट ने 15 साल पुराने मामले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान और उनके विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम खान को दो-दो साल की सजा सुनाई थी और जुर्माना भी लगाया था. मामला 2 जनवरी 2008 का है. पूर्व मंत्री और रामपुर के पूर्व विधायक आजम खान अपने परिवार के साथ मुजफ्फरनगर एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. छजलेट थाने के सामने वाहन चेकिंग के दौरान आजम खान की गाड़ी पुलिस ने रोकी. इसके विरोध में आजम खान और उनके स्वार टांडा विधानसभा सीट से विधायक अब्दुल्लाह आजम सड़क पर धरने पर बैठ गए थे. आरोप है कि सड़क जाम करते हुए बवाल भी किया था और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की थी. 15 साल पुराने छजलेट प्रकरण में अब्दुल्लाह आजम खान को और आजम खान को दो-दो साल की सजा हुई थी. जिसमें अब्दुल्लाह आजम की विधायकी भी गई थी.

अब्दुल्लाह आजम को तीन साल में अपनी विधायकी से दो बार हाथ धोना पड़ा है. तीन साल पहले भी उम्र के फर्जी प्रमाणपत्र के मामले में हाईकोर्ट ने अब्दुल्लाह आजम की विधायकी को रद्द किया था. छजलेट प्रकरण में अब्दुल्लाह आजम को कोर्ट ने सजा सुनाई थी. उसके बाद 13 फरवरी से स्वार विधानसभा की सीट को रिक्त घोषित कर दिया गया था और कोर्ट ने यह आदेश भी दिया था कि 6 महीने में स्वार विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराया जाए. अब स्वार विधानसभा की उप चुनाव की घोषणा हो गई है. सभी राजनीतिक पार्टियों की नजर अब स्वार विधानसभा सीट पर है और आजम खान के लिए भी स्वार विधानसभा सीट को जीतना उनको एक वर्चस्व की लड़ाई है. आजम खान स्वार विधानसभा सीट से परिवार के किसी सदस्य को चुनाव के मैदान में उतारते हैं या अपने किसी भरोसेमंद जिम्मेदार व्यक्ति को इस चुनाव में प्रत्याशी बनाएंगे यह अभी एक बड़ा सवाल है. दूसरी तरफ मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट पर अपना दल के टिकट पर राहुल कोल निर्वाचित हुए थे. बीमारी के चलते राहुल कोल के निधन के बाद अब उपचुनाव कराया जा रहा है. मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट पर अपना दल एक बार फिर अपना कब्जा बरकरार रखने की कोशिश करेगी. भारतीय जनता पार्टी और अपना दल सहयोगी दल हैं. इस बार उपचुनाव में भी अपना दल को भारतीय जनता पार्टी यह सीट देने का काम करेगी.


केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने कहा है कि 13 अप्रैल को चुनाव का गजट नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला की तरफ से 13 अप्रैल से दोनों जिलों की दोनों विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की अधिसूचना जारी होगी और नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. 20 अप्रैल नामांकन दाखिल करने का आखरी दिन निर्धारित किया गया है. 21 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल की जाएगी, जबकि 24 अप्रैल को नाम वापसी का समय निर्धारित किया गया है. इसके बाद 10 मई को दोनों सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया पूरी होगी और 13 मई को मतगणना कराते हुए चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा.

चुनाव कार्यक्रम : 13 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी होगा, 20 अप्रैल नामांकन का आखिरी दिन, 21 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच, 24 अप्रैल को नाम वापसी, 10 मई को दोनो ही सीटों पर मतदान, 13 मई को मतगणना परिणाम घोषित.


यह भी पढ़ें : Lucknow News : सुनील भाई ओझा को बिहार का सह प्रभारी बनाया गया, जानिए वजह

लखनऊ : केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने आज उत्तर प्रदेश की दो विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव के कार्यक्रम घोषित किए हैं. चुनाव कार्यक्रम के अनुसार उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले की स्वार विधानसभा सीट और मिर्जापुर जिले की छानबे विधानसभा सीट पर 10 मई को उपचुनाव कराया जाएगा. दोनों सीटों पर उपचुनाव कराया जाएगा. केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव को लेकर तारीखों के ऐलान करते हुए पूरा चुनाव कार्यक्रम घोषित किया है.

बता दें, रामपुर के पड़ोसी महानगर मुरादाबाद की एमपी एमएलए कोर्ट ने 15 साल पुराने मामले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान और उनके विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम खान को दो-दो साल की सजा सुनाई थी और जुर्माना भी लगाया था. मामला 2 जनवरी 2008 का है. पूर्व मंत्री और रामपुर के पूर्व विधायक आजम खान अपने परिवार के साथ मुजफ्फरनगर एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. छजलेट थाने के सामने वाहन चेकिंग के दौरान आजम खान की गाड़ी पुलिस ने रोकी. इसके विरोध में आजम खान और उनके स्वार टांडा विधानसभा सीट से विधायक अब्दुल्लाह आजम सड़क पर धरने पर बैठ गए थे. आरोप है कि सड़क जाम करते हुए बवाल भी किया था और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की थी. 15 साल पुराने छजलेट प्रकरण में अब्दुल्लाह आजम खान को और आजम खान को दो-दो साल की सजा हुई थी. जिसमें अब्दुल्लाह आजम की विधायकी भी गई थी.

अब्दुल्लाह आजम को तीन साल में अपनी विधायकी से दो बार हाथ धोना पड़ा है. तीन साल पहले भी उम्र के फर्जी प्रमाणपत्र के मामले में हाईकोर्ट ने अब्दुल्लाह आजम की विधायकी को रद्द किया था. छजलेट प्रकरण में अब्दुल्लाह आजम को कोर्ट ने सजा सुनाई थी. उसके बाद 13 फरवरी से स्वार विधानसभा की सीट को रिक्त घोषित कर दिया गया था और कोर्ट ने यह आदेश भी दिया था कि 6 महीने में स्वार विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराया जाए. अब स्वार विधानसभा की उप चुनाव की घोषणा हो गई है. सभी राजनीतिक पार्टियों की नजर अब स्वार विधानसभा सीट पर है और आजम खान के लिए भी स्वार विधानसभा सीट को जीतना उनको एक वर्चस्व की लड़ाई है. आजम खान स्वार विधानसभा सीट से परिवार के किसी सदस्य को चुनाव के मैदान में उतारते हैं या अपने किसी भरोसेमंद जिम्मेदार व्यक्ति को इस चुनाव में प्रत्याशी बनाएंगे यह अभी एक बड़ा सवाल है. दूसरी तरफ मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट पर अपना दल के टिकट पर राहुल कोल निर्वाचित हुए थे. बीमारी के चलते राहुल कोल के निधन के बाद अब उपचुनाव कराया जा रहा है. मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट पर अपना दल एक बार फिर अपना कब्जा बरकरार रखने की कोशिश करेगी. भारतीय जनता पार्टी और अपना दल सहयोगी दल हैं. इस बार उपचुनाव में भी अपना दल को भारतीय जनता पार्टी यह सीट देने का काम करेगी.


केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने कहा है कि 13 अप्रैल को चुनाव का गजट नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला की तरफ से 13 अप्रैल से दोनों जिलों की दोनों विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की अधिसूचना जारी होगी और नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. 20 अप्रैल नामांकन दाखिल करने का आखरी दिन निर्धारित किया गया है. 21 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल की जाएगी, जबकि 24 अप्रैल को नाम वापसी का समय निर्धारित किया गया है. इसके बाद 10 मई को दोनों सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया पूरी होगी और 13 मई को मतगणना कराते हुए चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा.

चुनाव कार्यक्रम : 13 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी होगा, 20 अप्रैल नामांकन का आखिरी दिन, 21 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच, 24 अप्रैल को नाम वापसी, 10 मई को दोनो ही सीटों पर मतदान, 13 मई को मतगणना परिणाम घोषित.


यह भी पढ़ें : Lucknow News : सुनील भाई ओझा को बिहार का सह प्रभारी बनाया गया, जानिए वजह

Last Updated : Mar 29, 2023, 3:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.