ETV Bharat / state

UP Budget Session 2023 : सदन में शिवपाल के आरोप पर डिप्टी सीएम ने कहा, नकली समाजवादी हैं, जोरदार हंगामा - राज्यपाल के अभिभाषण पर होगी चर्चा

ो
author img

By

Published : Feb 24, 2023, 11:42 AM IST

Updated : Feb 24, 2023, 8:39 PM IST

16:00 February 24

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

सदन में जनसत्ता दल अध्यक्ष राजा भैया ने कहा कि गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को विधायक निधि से पैसा देने से न रोका जाए. चुनाव के दौरान भी विधायक निधि से मरीजों की मदद जारी रहनी चाहिए. अखिलेश सरकार के दौरान यह निर्णय लिया गया था, उसे आगे बढ़ाया जाना चाहिए. कहा कि यूपी के ला एंड आर्डर की बात बाहर भी होती है और बड़ाई भी होती है, यह सबके लिए अच्छी बात है.

16:00 February 24

सुभासपा अध्यक्ष व विधायक ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि मुख्यमंत्री से प्रोफेसर रामगोपाल मिलने जाते हैं तो कोई बात नहीं, अगर सीएम से ओमप्रकाश मिले तो कहा जाता है भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं. कहा कि हम दलित ओबीसी के आरक्षण मामले को लेकर गए थे मुख्यमंत्री के पास. उसके बाद मुझे तलाक दे दिया गया, तो हमने कबूल कर लिया. सपा ने अपनी सरकार में जातीय जनगणना क्यों नहीं करवाई. इसका जवाब सपा को देना चाहिए.

13:16 February 24

सदन में जोरदार हंगामा

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का शिवपाल को करारा जवाब : उन्होंने कहा कि 'राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा हो रही है तो समाजवादी पार्टी के लोग सच्चाई सुनना नही चाहते!. समाजवादी पार्टी की अखिलेश सरकार में स्वास्थ्य महकमा लूट का अड्डा बन चुका था, डॉक्टरों से मिलीभगत करके आधा पैसा लेकर ड्यूटी से रोकते थे! आज सभी निष्पक्षता से कार्य हो रहा है, हमारे पास आंकड़े हैं, आज प्रतिदिन 1 लाख 70 हजार मरीज सरकारी अस्पतालों में आते हैं, इनमें 12 हजार से ज्यादा एक्सिडेंटल मरीज होते हैं. आठ हजार मरीज गम्भीर रोगों से ग्रसित आते हैं. आज हम प्रतिदिन पांच हजार ऑपरेशन निशुल्क कर रहे हैं. भारत सरकार के एम्बुलेंस सेवा को इन्होंने समाजवादी एम्बुलेंस सेवा बना दिया था. इनका समाजवाद से कोई लेना देना नही. ये नकली ढोंगी समाजवादी हैं. ये लाल टोपी वाले लोग गुंडई अराजकता फैलाते हैं. अराजकतावादी हैं. कानून व्यवस्था तोड़ने वाले लोग हैं. ये सच्चाई नहीं सुन सकते. इन्होंने पूरे प्रदेश को अराजकता की आग में झोंक दिया था.'

13:04 February 24

लखनऊ : यूपी विधानसभा में समाजवादी पार्टी के सदस्य शिवपाल यादव ने कहा कि 'सरकार के विज्ञापनों में लगता है कि स्वास्थ्य महकमा बिल्कुल चमक गया है, लेकिन असलियत है कि स्वास्थ्य विभाग वेंटिलेटर पर है. एक्सरे के नाम पर समय दिया जाता है, वसूली होती है, हमारे ब्लॉक में सीएचसी बनी है, 6 साल हो चुके बने हुए, अभी तक वहां स्टॉफ नर्स,डॉक्टर ,वार्डब्यॉय की नियुक्ति नहीं है. हमने कई बार चिट्ठी लिखी. माननीय मंत्री जी छापा बहुत मारते हैं, दरबार भी लगा लेते हैं, अधिकारियों को भी बुला लेते हैं, लेकिन इसका कोई असर अधिकारियों पर दिखाई नहीं पड़ता, मंत्री जी ने कल समाजवादियों के बारे में भी बहुत बोला, हम विपक्ष में हैं तो विपक्षी धर्म निभाएंगे ही, मैं आपसे उम्र में भी बड़ा हूं. मंत्री जी पहले कांग्रेस में थे, फिर बहुजन पार्टी में गए, सांसद भी हो गए, आज डिप्टी सीएम भी बन गए. मैं भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों से कहना चाहता हूं कि कम से कम अटल बिहारी वाजपेयी, दीनदयाल उपाध्याय के आदर्शों पर चलना सीखें. शिवपाल यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी वाले गमछा, टोपी तिलक भी लगाते हैं, हमने कभी कमेंट नही किया.! आपको जानना चाहिए हमारे टोपी के बारे में. स्वास्थ्य विभाग को बहुत बजट मिला. अगर आपने खर्च किया होता तो बहुत कुछ सुधर जाता. जिला अस्पताल के गेट पर दलाल बैठे हैं.'

11:20 February 24

UP budget 2023

लखनऊ : शुक्रवार को विधानसभा सदन की कार्यवाही करीब 11 बजे शुरू हुई. सदन में आज राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी. वहीं सपा के मुख्य सचेतक मनोज पांडेय ने कहा कि यूपी के किसानों के खेत छुट्टा जानवर चर रहे हैं. हजारों एकड़ जमीन किसानों ने मजबूरी में परती छोड़ दी है. मजदूरी करने के लिए किसान विवश है. युवा डिग्री लेकर टहल रहा है. रोजगार नहीं मिल रहा सरकार को जनहित के मुद्दों पर सोचना चाहिए. इस बजट में जनता के लिए कुछ नहीं है. जनगणना में अगर सारी जातियों की स्थिति सामने आ जाए तो क्या समस्या हैं. भारत का संविधान और लोकतंत्र भी यही चाहता है. बीजेपी के पास गाय और गोबर ही विषय है. हमारे पास नौजवान किसान और गरीब विषय है.

सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि सपा के पास कोई मुद्दा नहीं है. जनकल्याण और आमजन की कोई बात नहीं है. आराजकता फैलाना ही काम रहा सपा का काम है. माफिया गुंडागर्दी ही चाहती है सपा, सपा अपने माफियाओं को बचाने का प्रयास कर रही है और सपा स्लॉटरहाउस को चलाने की योजना चला रही है. अवैध स्लॉटर हाउस वाले सपा पर दबाव बना रहे हैं. समाजवादी पार्टी के विधायक अनूप प्रधान ने रोडवेज बसों की बदहाली का मुद्दा सदन में उठाया. उन्होंने कहा कि जनता को सही बसों की सेवा नहीं मिल पा रही है, स्टाफ की कमी की भी बात कही.

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ विधायक शिवपाल सिंह यादव ने स्वास्थ्य विभाग की बदहाल सेवाओं का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग खुद वेंटिलेटर पर है. कोरोना के समय जो वेंटिलेटर खरीदे गए थे वह अब काम नहीं कर रहे हैं. एक्सरे के नाम पर कई महीने का समय दिया जाता है और फिर वसूली की जाती है.

सपा सदस्य शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग का बजट पिछली बार भी मिला था, लेकिन खर्च नहीं किया गया. अगर सही से खर्च होता तो स्थिति शायद कुछ बेहतर हो जाती. जिला अस्पतालों में दलाल सक्रिय हैं. मैं छापा मंत्री से कह रहा हूं कि अगर सही से काम करते तो स्थिति कुछ ठीक हो जाती. इस पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जवाब देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में बड़े बड़े घोटाले हुए थे. समाजवादी पार्टी में खुली लूट होती थी. हमारी सरकार में पारदर्शिता के साथ सभी विभागों में बेहतर काम हो रहा है. प्रतिदिन आज सरकारी अस्पतालों में एक लाख से अधिक मरीज आते हैं. सपा सरकार में केंद्र सरकार की एम्बुलेंस को समाजवादी एम्बुलेंस बना दी थी. समाजवादी नकली है. इस ओर सदन में हंगामा हुआ, ये समाजवादी अराजकता फैलाते हैं.

16:00 February 24

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

सदन में जनसत्ता दल अध्यक्ष राजा भैया ने कहा कि गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को विधायक निधि से पैसा देने से न रोका जाए. चुनाव के दौरान भी विधायक निधि से मरीजों की मदद जारी रहनी चाहिए. अखिलेश सरकार के दौरान यह निर्णय लिया गया था, उसे आगे बढ़ाया जाना चाहिए. कहा कि यूपी के ला एंड आर्डर की बात बाहर भी होती है और बड़ाई भी होती है, यह सबके लिए अच्छी बात है.

16:00 February 24

सुभासपा अध्यक्ष व विधायक ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि मुख्यमंत्री से प्रोफेसर रामगोपाल मिलने जाते हैं तो कोई बात नहीं, अगर सीएम से ओमप्रकाश मिले तो कहा जाता है भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं. कहा कि हम दलित ओबीसी के आरक्षण मामले को लेकर गए थे मुख्यमंत्री के पास. उसके बाद मुझे तलाक दे दिया गया, तो हमने कबूल कर लिया. सपा ने अपनी सरकार में जातीय जनगणना क्यों नहीं करवाई. इसका जवाब सपा को देना चाहिए.

13:16 February 24

सदन में जोरदार हंगामा

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का शिवपाल को करारा जवाब : उन्होंने कहा कि 'राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा हो रही है तो समाजवादी पार्टी के लोग सच्चाई सुनना नही चाहते!. समाजवादी पार्टी की अखिलेश सरकार में स्वास्थ्य महकमा लूट का अड्डा बन चुका था, डॉक्टरों से मिलीभगत करके आधा पैसा लेकर ड्यूटी से रोकते थे! आज सभी निष्पक्षता से कार्य हो रहा है, हमारे पास आंकड़े हैं, आज प्रतिदिन 1 लाख 70 हजार मरीज सरकारी अस्पतालों में आते हैं, इनमें 12 हजार से ज्यादा एक्सिडेंटल मरीज होते हैं. आठ हजार मरीज गम्भीर रोगों से ग्रसित आते हैं. आज हम प्रतिदिन पांच हजार ऑपरेशन निशुल्क कर रहे हैं. भारत सरकार के एम्बुलेंस सेवा को इन्होंने समाजवादी एम्बुलेंस सेवा बना दिया था. इनका समाजवाद से कोई लेना देना नही. ये नकली ढोंगी समाजवादी हैं. ये लाल टोपी वाले लोग गुंडई अराजकता फैलाते हैं. अराजकतावादी हैं. कानून व्यवस्था तोड़ने वाले लोग हैं. ये सच्चाई नहीं सुन सकते. इन्होंने पूरे प्रदेश को अराजकता की आग में झोंक दिया था.'

13:04 February 24

लखनऊ : यूपी विधानसभा में समाजवादी पार्टी के सदस्य शिवपाल यादव ने कहा कि 'सरकार के विज्ञापनों में लगता है कि स्वास्थ्य महकमा बिल्कुल चमक गया है, लेकिन असलियत है कि स्वास्थ्य विभाग वेंटिलेटर पर है. एक्सरे के नाम पर समय दिया जाता है, वसूली होती है, हमारे ब्लॉक में सीएचसी बनी है, 6 साल हो चुके बने हुए, अभी तक वहां स्टॉफ नर्स,डॉक्टर ,वार्डब्यॉय की नियुक्ति नहीं है. हमने कई बार चिट्ठी लिखी. माननीय मंत्री जी छापा बहुत मारते हैं, दरबार भी लगा लेते हैं, अधिकारियों को भी बुला लेते हैं, लेकिन इसका कोई असर अधिकारियों पर दिखाई नहीं पड़ता, मंत्री जी ने कल समाजवादियों के बारे में भी बहुत बोला, हम विपक्ष में हैं तो विपक्षी धर्म निभाएंगे ही, मैं आपसे उम्र में भी बड़ा हूं. मंत्री जी पहले कांग्रेस में थे, फिर बहुजन पार्टी में गए, सांसद भी हो गए, आज डिप्टी सीएम भी बन गए. मैं भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों से कहना चाहता हूं कि कम से कम अटल बिहारी वाजपेयी, दीनदयाल उपाध्याय के आदर्शों पर चलना सीखें. शिवपाल यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी वाले गमछा, टोपी तिलक भी लगाते हैं, हमने कभी कमेंट नही किया.! आपको जानना चाहिए हमारे टोपी के बारे में. स्वास्थ्य विभाग को बहुत बजट मिला. अगर आपने खर्च किया होता तो बहुत कुछ सुधर जाता. जिला अस्पताल के गेट पर दलाल बैठे हैं.'

11:20 February 24

UP budget 2023

लखनऊ : शुक्रवार को विधानसभा सदन की कार्यवाही करीब 11 बजे शुरू हुई. सदन में आज राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी. वहीं सपा के मुख्य सचेतक मनोज पांडेय ने कहा कि यूपी के किसानों के खेत छुट्टा जानवर चर रहे हैं. हजारों एकड़ जमीन किसानों ने मजबूरी में परती छोड़ दी है. मजदूरी करने के लिए किसान विवश है. युवा डिग्री लेकर टहल रहा है. रोजगार नहीं मिल रहा सरकार को जनहित के मुद्दों पर सोचना चाहिए. इस बजट में जनता के लिए कुछ नहीं है. जनगणना में अगर सारी जातियों की स्थिति सामने आ जाए तो क्या समस्या हैं. भारत का संविधान और लोकतंत्र भी यही चाहता है. बीजेपी के पास गाय और गोबर ही विषय है. हमारे पास नौजवान किसान और गरीब विषय है.

सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि सपा के पास कोई मुद्दा नहीं है. जनकल्याण और आमजन की कोई बात नहीं है. आराजकता फैलाना ही काम रहा सपा का काम है. माफिया गुंडागर्दी ही चाहती है सपा, सपा अपने माफियाओं को बचाने का प्रयास कर रही है और सपा स्लॉटरहाउस को चलाने की योजना चला रही है. अवैध स्लॉटर हाउस वाले सपा पर दबाव बना रहे हैं. समाजवादी पार्टी के विधायक अनूप प्रधान ने रोडवेज बसों की बदहाली का मुद्दा सदन में उठाया. उन्होंने कहा कि जनता को सही बसों की सेवा नहीं मिल पा रही है, स्टाफ की कमी की भी बात कही.

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ विधायक शिवपाल सिंह यादव ने स्वास्थ्य विभाग की बदहाल सेवाओं का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग खुद वेंटिलेटर पर है. कोरोना के समय जो वेंटिलेटर खरीदे गए थे वह अब काम नहीं कर रहे हैं. एक्सरे के नाम पर कई महीने का समय दिया जाता है और फिर वसूली की जाती है.

सपा सदस्य शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग का बजट पिछली बार भी मिला था, लेकिन खर्च नहीं किया गया. अगर सही से खर्च होता तो स्थिति शायद कुछ बेहतर हो जाती. जिला अस्पतालों में दलाल सक्रिय हैं. मैं छापा मंत्री से कह रहा हूं कि अगर सही से काम करते तो स्थिति कुछ ठीक हो जाती. इस पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जवाब देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में बड़े बड़े घोटाले हुए थे. समाजवादी पार्टी में खुली लूट होती थी. हमारी सरकार में पारदर्शिता के साथ सभी विभागों में बेहतर काम हो रहा है. प्रतिदिन आज सरकारी अस्पतालों में एक लाख से अधिक मरीज आते हैं. सपा सरकार में केंद्र सरकार की एम्बुलेंस को समाजवादी एम्बुलेंस बना दी थी. समाजवादी नकली है. इस ओर सदन में हंगामा हुआ, ये समाजवादी अराजकता फैलाते हैं.

Last Updated : Feb 24, 2023, 8:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.