ETV Bharat / state

UP Budget Session 2023 : सदन में गूंजे यह मुद्दे, पुलिस भर्ती में धांधली समेत सवालों का मिला जवाब - यूपी विधानसभा में भाजपा के जवाब

विधानसभा सदन (UP Budget Session 2023) की कार्यवाही बुधवार को काफी महत्वपूर्ण रही. समाजवादी पार्टी के सदस्य ओमप्रकाश सिंह, रविदास मेहरोत्रा समेत कई नेताओं ने पुलिस भर्ती में हुई धांधली के अलावा कई मुद्दों पर सरकार को कठघरे में खड़ा करने की कोशिश की. जवाब में सरकार की ओर से संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना समेत संबंधित विभागों के मंत्रियों ने सिलसिलेवार जवाब दिए.

म
author img

By

Published : Mar 1, 2023, 9:47 PM IST

लखनऊ : विधानसभा सदन की कार्यवाही में बुधवार को समाजवादी पार्टी के सदस्य ओमप्रकाश सिंह तथा रविदास मेहरोत्रा ने पुलिस भर्ती में हुई धांधली का मामला उठाया. सपा सदस्यों ने कहा कि पुलिसकर्मियों की नियुक्ति में मानकों की अनदेखी कर अनियमितता बरती गई है. इस मामले में सपा सदस्यों ने सरकार से पूरी चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए उच्चस्तरीय जांच कराए जाने की मांग की. जवाब में संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि जिस एजेंसी से चयन प्रकिया से पुलिस भर्ती की परीक्षा कराई गई वह उस समय ब्लैक लिस्टेड नहीं थी. चयन प्रक्रिया में निर्धारित मानकों का पूरी तरह पालन किया गया है और ऑनलाइन परीक्षा कराई कराई गई. 18 दिनों में 54 पालियों में पुलिसभर्ती की परीक्षा कराई गई. इस परीक्षा में 12 लाख लोगों ने आवेदन किया था. इस मामले में अनियमितता प्रकाश में आने पर 169 लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा गया. संसदीय कार्यमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि यह एक तरह चलन हो गया है जो लोग परीक्षा में सफल नहीं हो पाते वे परीक्षा में धांधली का आरोप लगाने लगते हैं. उन्होंने कहा कि चयन प्रक्रिया में पूरी तरह सावधानी बरती गई है.


प्रश्न प्रहर में सपा की डाॅ. रागिनी सोनकर ने प्राथमिक विद्यालयों को जोड़ने वाली सड़कों का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि अधिकांश ग्रामीण क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों के स्कूलों को जाने वाली सड़कें जर्जर हालत में हैं. जिसके चलते बच्चों को पगडंडियों के सहारे स्कूल जाना पड़ता है. जवाब में लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में दो लाख से ज्यादा ग्रामीण सड़कें हैं. ऐसी सड़कों पर आवागमन ज्यादा होता है और वे जल्दी जर्जर हो रही हैं. ऐसी सड़कों पर ओडीआर में परिवर्तित किया जाने की योजना है. उन्होंने सपा सदस्य के इस आरोप को भी खारिज किया कि पोलिंग बूथों को जोड़ने वाली सड़कें जर्जर होने से मतदान प्रतिशत कम हो रहा है. लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि आजादी के बाद से मतदान प्रतिशत बढ़ा है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि भारतीय जनता पार्टी को दुबारा सत्तारूढ़ होने का मौका मिला है. उन्होंने कहा कि सड़कों के साथ-साथ बेटियों की शिक्षा के प्रति सरकार सजग है.


प्रश्नकाल में ही सपा के वरिष्ठ सदस्य मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि उंचाहार क्षेत्र में एनटीपीसी से निकलने वाली राख से क्षे़त्र के आसपास लोग कैंसर, सांस जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित हो रहे हैं. वहां की राख से भूजल भी प्रभावित हो रहा है. बच्चे विकलांग पैदा हो रहे हैं. यहां का प्रदूषण गंगा में भी जा रहा है. उन्होंने कहा कि वहां के प्रदूषण से मानवजीवन को गंभीर खतरा उत्पन्न हो रहा है. इस पर वन और पर्यावरण मंत्री अरुण कुमार खन्ना ने कहा कि इस बारे में सरकार गंभीर है. जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई कराएंगे. इस पर विधानसभाध्यक्ष सतीश महाना ने निर्देश दिया कि इस मामले में एक उच्च स्तरीय समिति गठित करें. जिसमें स्वास्थ्य, पर्यावरण विभाग के अधिकारियों का सदस्य मनोज कुमार पांडेय के साथ क्षेत्र में भेजकर जांच करा ली जाए.

किसानों को सिंचाई के लिए 18 घंटे बिजली उपलब्ध कराने के मांग उठाते हुए सपा के सदस्य पंकज मलिक ने कहा कि प्रदेश में किसानो को सिंचाई के लिए मात्र 10 घंटे बिजली मिल रही है. इससे उन्हें बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही उन्होंने किसानों के घरेलू बिल का दर कम करने की बात उठाई. सदस्य पंकज मलिक के सवालों का जवाब देते हुए मंत्री एके शर्मा ने कहा कि बिजली की उपलब्धता के आधार पर किसानों को 10 घंटे की सप्लाई दी जा रही है और अभी विद्युत उत्पादन की दो परियोजनाओं पर काम चल रहा है. किसानो के फीडर को चिंहित किया जा रहा है, ताकि उन्हें 16 घंटे विद्युत आपूर्ति की जा सके. मंत्री एके शर्मा ने कहा कि इस बजट में किसानों के फीडरों को चिंहित कर सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली दी जाएगी.


यह भी पढ़ें : Umesh Pal Murder Case : सदाकत खान की भाजपा व सपा नेताओं के साथ फोटो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने पूछा यह सवाल

लखनऊ : विधानसभा सदन की कार्यवाही में बुधवार को समाजवादी पार्टी के सदस्य ओमप्रकाश सिंह तथा रविदास मेहरोत्रा ने पुलिस भर्ती में हुई धांधली का मामला उठाया. सपा सदस्यों ने कहा कि पुलिसकर्मियों की नियुक्ति में मानकों की अनदेखी कर अनियमितता बरती गई है. इस मामले में सपा सदस्यों ने सरकार से पूरी चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए उच्चस्तरीय जांच कराए जाने की मांग की. जवाब में संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि जिस एजेंसी से चयन प्रकिया से पुलिस भर्ती की परीक्षा कराई गई वह उस समय ब्लैक लिस्टेड नहीं थी. चयन प्रक्रिया में निर्धारित मानकों का पूरी तरह पालन किया गया है और ऑनलाइन परीक्षा कराई कराई गई. 18 दिनों में 54 पालियों में पुलिसभर्ती की परीक्षा कराई गई. इस परीक्षा में 12 लाख लोगों ने आवेदन किया था. इस मामले में अनियमितता प्रकाश में आने पर 169 लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा गया. संसदीय कार्यमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि यह एक तरह चलन हो गया है जो लोग परीक्षा में सफल नहीं हो पाते वे परीक्षा में धांधली का आरोप लगाने लगते हैं. उन्होंने कहा कि चयन प्रक्रिया में पूरी तरह सावधानी बरती गई है.


प्रश्न प्रहर में सपा की डाॅ. रागिनी सोनकर ने प्राथमिक विद्यालयों को जोड़ने वाली सड़कों का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि अधिकांश ग्रामीण क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों के स्कूलों को जाने वाली सड़कें जर्जर हालत में हैं. जिसके चलते बच्चों को पगडंडियों के सहारे स्कूल जाना पड़ता है. जवाब में लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में दो लाख से ज्यादा ग्रामीण सड़कें हैं. ऐसी सड़कों पर आवागमन ज्यादा होता है और वे जल्दी जर्जर हो रही हैं. ऐसी सड़कों पर ओडीआर में परिवर्तित किया जाने की योजना है. उन्होंने सपा सदस्य के इस आरोप को भी खारिज किया कि पोलिंग बूथों को जोड़ने वाली सड़कें जर्जर होने से मतदान प्रतिशत कम हो रहा है. लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि आजादी के बाद से मतदान प्रतिशत बढ़ा है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि भारतीय जनता पार्टी को दुबारा सत्तारूढ़ होने का मौका मिला है. उन्होंने कहा कि सड़कों के साथ-साथ बेटियों की शिक्षा के प्रति सरकार सजग है.


प्रश्नकाल में ही सपा के वरिष्ठ सदस्य मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि उंचाहार क्षेत्र में एनटीपीसी से निकलने वाली राख से क्षे़त्र के आसपास लोग कैंसर, सांस जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित हो रहे हैं. वहां की राख से भूजल भी प्रभावित हो रहा है. बच्चे विकलांग पैदा हो रहे हैं. यहां का प्रदूषण गंगा में भी जा रहा है. उन्होंने कहा कि वहां के प्रदूषण से मानवजीवन को गंभीर खतरा उत्पन्न हो रहा है. इस पर वन और पर्यावरण मंत्री अरुण कुमार खन्ना ने कहा कि इस बारे में सरकार गंभीर है. जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई कराएंगे. इस पर विधानसभाध्यक्ष सतीश महाना ने निर्देश दिया कि इस मामले में एक उच्च स्तरीय समिति गठित करें. जिसमें स्वास्थ्य, पर्यावरण विभाग के अधिकारियों का सदस्य मनोज कुमार पांडेय के साथ क्षेत्र में भेजकर जांच करा ली जाए.

किसानों को सिंचाई के लिए 18 घंटे बिजली उपलब्ध कराने के मांग उठाते हुए सपा के सदस्य पंकज मलिक ने कहा कि प्रदेश में किसानो को सिंचाई के लिए मात्र 10 घंटे बिजली मिल रही है. इससे उन्हें बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही उन्होंने किसानों के घरेलू बिल का दर कम करने की बात उठाई. सदस्य पंकज मलिक के सवालों का जवाब देते हुए मंत्री एके शर्मा ने कहा कि बिजली की उपलब्धता के आधार पर किसानों को 10 घंटे की सप्लाई दी जा रही है और अभी विद्युत उत्पादन की दो परियोजनाओं पर काम चल रहा है. किसानो के फीडर को चिंहित किया जा रहा है, ताकि उन्हें 16 घंटे विद्युत आपूर्ति की जा सके. मंत्री एके शर्मा ने कहा कि इस बजट में किसानों के फीडरों को चिंहित कर सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली दी जाएगी.


यह भी पढ़ें : Umesh Pal Murder Case : सदाकत खान की भाजपा व सपा नेताओं के साथ फोटो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने पूछा यह सवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.