लखनऊ : विधानसभा बजट सत्र का आज पांचवां दिन है. सदन की कार्यवाही के दौरान आज राज्यपाल के अभिभाषण और बजट पर चर्चा होगी. इसके अलावा प्रश्नकाल में सवाल-जवाब भी होंगे. नेता राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलेंगे. नेता प्रतिपक्ष सरकार पर हमलावर हाे सकते हैं. इसके अलावा सदन की कार्यवाही में अन्य कई विधाई कार्य भी संपादित किए जाएंगे.
गुरुवार को सदन की कार्यवाही के दौरान जाति जनगणना की मांग पर समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने शिवपाल सिंह यादव की अगुवाई में जोरदार हंगामा किया था. वेल में आकर धरने पर सपा सदस्य बैठ गए थे. सदन करीब आधे घंटे के लिए स्थगित करना पड़ा था.
सदन की कार्यवाही में गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव योगी सरकार पर हमलावर हुए थे. सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताया था. कानून व्यवस्था की बदहाली का भी जिक्र किया था. अखिलेश यादव ने कहा था कि कि जातीय जनगणना अगर बिहार में हो सकती है तो उत्तरप्रदेश में क्यों नहीं हो सकती, दक्षिण भारत के बड़े नेता भी चाहते हैं. हमारी मांग है कि जातीय जनगणना होनी चाहिए, आप अगर जातीय जनगणना के खिलाफ हैं तो आउटसोर्सिंग के खिलाफ क्यों नहीं है.
अखिलेश यादव ने कहा था कि सरकार के मंत्रियों का एक डेलिगेशन यूनाइटेड स्टेट्स गया, वहां एमओयू कर आए, बाद में पता चला कि वो कोई यूनिवर्सिटी है ही नहीं. उस डेलिगेशन को फिर से भेजिए यूनाइटेड स्टेट्स, वे तब तक न आएं जब तक काबिल यूनिवर्सिटी न मिल जाए. सदन में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने जवाबी हमला किया. उन्होंने समाजवादी पार्टी के सरकार के दौरान गुंडे-माफियाओं के हावी होने की बात कही. इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के सहयोगी दलों की नाराजगी के बहाने सपा पर हमला भी बोला.
नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव द्वारा लगाए गए आरोपाें का जवाब देते हुए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी एक विशेष जाति के लिए काम करने वाली पार्टी है, उन्होंने समाजवादी पार्टी सरकार के कामकाज पर सवाल खड़े किए. कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान कानून व्यवस्था बदहाल थी. उन्होंने आगे कहा कि मैंने सुना था कि जब राजा का राजपाट चला जाता है तो वह डिस्टर्ब हो जाते हैं, ठीक यही हाल समाजवादी पार्टी का भी है. समाजवादी पार्टी के नेता भी पूरी तरह से डिस्टर्ब हो गए हैं.
यह भी पढ़ें : अदालती कार्यवाही में डीएम के हस्तक्षेप से न्यायिक सेवा संघ नाराज, कहा- कार्रवाई हाेनी चाहिए