ETV Bharat / state

UP Budget 2023 से रेलवे क्रॉसिंग पर नहीं लगेगा जाम, इतने करोड़ का है प्लान - लखनऊ में रेलवे अंडर पास

उत्तर प्रदेश सरकार के बजट 2023 में राजधानी में कई रेलवे ओवरब्रिज और अंडरपास बनाने के लिए भारी भरकम बजट का प्रावधान किया गया है. इससे शहर के विभिन्न रेलने क्राॅसिंग पर लगने वाले जाम से निजात मिलेगा. इसके अलावा कई पुलों के निर्माण की भी योजना है.

म
author img

By

Published : Feb 23, 2023, 3:32 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की तरफ से बुधवार को विधानसभा में पेश किए गए बजट में रेलवे का भी खास ध्यान रखा गया है. इसमें क्रॉसिंग पर जो जाम लगता है उससे निजात दिलाने के लिए प्रावधान किया गया है. रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम से लोगों को राहत दिलाने के लिए अंडरपास और ओवरब्रिज बनाने के काम को गति दी जाएगी. इसके अलावा ग्रामीण इलाकों के पुलों के लिए भी बजट पास किया गया है. इसके अलावा वर्तमान पुलों की मरम्मत भी कराई जाएगी. पुलों के कायाकल्प के लिए 2,350 करोड़ रुपये से अधिक धनराशि दी गई है.

रेलवे क्रॉसिंग के लिए बजट
रेलवे क्रॉसिंग के लिए बजट
प्रदेशभर की रेलवे क्रासिंग पर बनने वाले उपरिगामी पुल यानी ओवरब्रिज (आरओबी) और रेलवे अंडरपास (आरयूबी) निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. प्रदेश सरकार ने अपने बजट में रेलवे के ओवरब्रिज पुलों के निर्माण के लिए अच्छा बजट जारी किया है. इन पैसों से रेलवे की ओर से बनने वाले ओवरब्रिज और अंडरपास निर्माण पर खर्च किया जाएगा. जहां तक बात लखनऊ की है तो ऐसे सात रेलवे पुल और अंडर पास बनाने का खाका तैयार है. जिस पर 400 करोड़ रुपये के करीब खर्च होने का अनुमान है. प्रदेशभर में 36 से ज्यादा ऐसी रेलवे क्राॅसिंग पर ओवरब्रिज और अंडरपास बनाने के लिए कार्य योजना तैयार की गई है. कुछ क्रॉसिंग के लिए फीजिबिलिटी रिपोर्ट बनाई जा रही है. जबकि कई रेलवे क्रॉसिंग के लिए रेलवे की तरफ से बजट आवंटित हो गया है. अब राज्य सरकार ने अपने हिस्से का बजट जारी कर दिया है इससे निर्माण कार्य और तेज हो सकेगा. शहर में यहां बनेंगे आरओबी : उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम सुरेश कुमार सपरा का कहना है कि दिलकुशा में 77 करोड़ की लागत से रेलवे ओवरब्रिज बनाया जाएगा. केसरीखेड़ा में 59 करोड़ से ओवरब्रिज, पारा में 70 करोड़ से ओवरब्रिज, भरवारा में ओवरब्रिज पर 67 करोड़ रुपये, पिपराघाट में 18 करोड़ से अंडरपास, ग्वारी में 40 करोड़ से अंडरपास और सदर अंडरपास पर करीब 60 करोड़ रुपये से काम कराया जाएगा. 748 करोड़ की लागत से बनेंगे ग्रामीण पुल : नाबार्ड के तहत प्रदेश भर में संचालित योजनाओं से भी पुलों का निर्माण होता है. ऐसे में ग्रामीण इलाकों में बनने वाले पुलों पर 748 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इससे ग्रामीण आबादी को राहत मिलेगी. इस धनराशि में नए पुलों के निर्माण के साथ ही वर्तमान पुलों की मरम्मत की धनराशि भी शामिल है. यह भी पढ़ें : Free Electricity for Farmers : बजट 2023 से किसानों को मुफ्त बिजली देने का रास्ता साफ, छठा राज्य बनेगा उत्तर प्रदेश

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की तरफ से बुधवार को विधानसभा में पेश किए गए बजट में रेलवे का भी खास ध्यान रखा गया है. इसमें क्रॉसिंग पर जो जाम लगता है उससे निजात दिलाने के लिए प्रावधान किया गया है. रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम से लोगों को राहत दिलाने के लिए अंडरपास और ओवरब्रिज बनाने के काम को गति दी जाएगी. इसके अलावा ग्रामीण इलाकों के पुलों के लिए भी बजट पास किया गया है. इसके अलावा वर्तमान पुलों की मरम्मत भी कराई जाएगी. पुलों के कायाकल्प के लिए 2,350 करोड़ रुपये से अधिक धनराशि दी गई है.

रेलवे क्रॉसिंग के लिए बजट
रेलवे क्रॉसिंग के लिए बजट
प्रदेशभर की रेलवे क्रासिंग पर बनने वाले उपरिगामी पुल यानी ओवरब्रिज (आरओबी) और रेलवे अंडरपास (आरयूबी) निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. प्रदेश सरकार ने अपने बजट में रेलवे के ओवरब्रिज पुलों के निर्माण के लिए अच्छा बजट जारी किया है. इन पैसों से रेलवे की ओर से बनने वाले ओवरब्रिज और अंडरपास निर्माण पर खर्च किया जाएगा. जहां तक बात लखनऊ की है तो ऐसे सात रेलवे पुल और अंडर पास बनाने का खाका तैयार है. जिस पर 400 करोड़ रुपये के करीब खर्च होने का अनुमान है. प्रदेशभर में 36 से ज्यादा ऐसी रेलवे क्राॅसिंग पर ओवरब्रिज और अंडरपास बनाने के लिए कार्य योजना तैयार की गई है. कुछ क्रॉसिंग के लिए फीजिबिलिटी रिपोर्ट बनाई जा रही है. जबकि कई रेलवे क्रॉसिंग के लिए रेलवे की तरफ से बजट आवंटित हो गया है. अब राज्य सरकार ने अपने हिस्से का बजट जारी कर दिया है इससे निर्माण कार्य और तेज हो सकेगा. शहर में यहां बनेंगे आरओबी : उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम सुरेश कुमार सपरा का कहना है कि दिलकुशा में 77 करोड़ की लागत से रेलवे ओवरब्रिज बनाया जाएगा. केसरीखेड़ा में 59 करोड़ से ओवरब्रिज, पारा में 70 करोड़ से ओवरब्रिज, भरवारा में ओवरब्रिज पर 67 करोड़ रुपये, पिपराघाट में 18 करोड़ से अंडरपास, ग्वारी में 40 करोड़ से अंडरपास और सदर अंडरपास पर करीब 60 करोड़ रुपये से काम कराया जाएगा. 748 करोड़ की लागत से बनेंगे ग्रामीण पुल : नाबार्ड के तहत प्रदेश भर में संचालित योजनाओं से भी पुलों का निर्माण होता है. ऐसे में ग्रामीण इलाकों में बनने वाले पुलों पर 748 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इससे ग्रामीण आबादी को राहत मिलेगी. इस धनराशि में नए पुलों के निर्माण के साथ ही वर्तमान पुलों की मरम्मत की धनराशि भी शामिल है. यह भी पढ़ें : Free Electricity for Farmers : बजट 2023 से किसानों को मुफ्त बिजली देने का रास्ता साफ, छठा राज्य बनेगा उत्तर प्रदेश
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.