लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की तरफ से बुधवार को विधानसभा में पेश किए गए बजट में रेलवे का भी खास ध्यान रखा गया है. इसमें क्रॉसिंग पर जो जाम लगता है उससे निजात दिलाने के लिए प्रावधान किया गया है. रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम से लोगों को राहत दिलाने के लिए अंडरपास और ओवरब्रिज बनाने के काम को गति दी जाएगी. इसके अलावा ग्रामीण इलाकों के पुलों के लिए भी बजट पास किया गया है. इसके अलावा वर्तमान पुलों की मरम्मत भी कराई जाएगी. पुलों के कायाकल्प के लिए 2,350 करोड़ रुपये से अधिक धनराशि दी गई है.
UP Budget 2023 से रेलवे क्रॉसिंग पर नहीं लगेगा जाम, इतने करोड़ का है प्लान
उत्तर प्रदेश सरकार के बजट 2023 में राजधानी में कई रेलवे ओवरब्रिज और अंडरपास बनाने के लिए भारी भरकम बजट का प्रावधान किया गया है. इससे शहर के विभिन्न रेलने क्राॅसिंग पर लगने वाले जाम से निजात मिलेगा. इसके अलावा कई पुलों के निर्माण की भी योजना है.
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की तरफ से बुधवार को विधानसभा में पेश किए गए बजट में रेलवे का भी खास ध्यान रखा गया है. इसमें क्रॉसिंग पर जो जाम लगता है उससे निजात दिलाने के लिए प्रावधान किया गया है. रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम से लोगों को राहत दिलाने के लिए अंडरपास और ओवरब्रिज बनाने के काम को गति दी जाएगी. इसके अलावा ग्रामीण इलाकों के पुलों के लिए भी बजट पास किया गया है. इसके अलावा वर्तमान पुलों की मरम्मत भी कराई जाएगी. पुलों के कायाकल्प के लिए 2,350 करोड़ रुपये से अधिक धनराशि दी गई है.