ETV Bharat / state

यूपी बजट 2022 से सीएम योगी साधेंगे 'मिशन 2024', छह लाख करोड़ की योजनाओं का ऐलान संभव - lucknow news in hindi

सीएम योगी यूपी बजट 2022 (UP Budget 2022) के माध्यम से लोकसभा चुनाव 2024 को साधने की कोशिश करेंगे. उनके निर्देश पर सभी विभाग 100 दिनों, 6 महीने और एक साल का एक्शन प्लान पेश कर चुके हैं. सरकार बजट के माध्यम से विकास और कल्याणकारी योजनाओं को तेजी करने की कोशिश करेगी.

ईटीवी भारत
UP Budget 2022 May 27
author img

By

Published : May 12, 2022, 8:07 AM IST

लखनऊ: यूपी सरकार वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए बजट (UP Budget 2022) 27 मई को पेश कर सकती है. सीएम योगी के दूसरे कार्यकाल में योगी सरकार का यह पहला बजट होगा. लोकसभा चुनाव 2024 में जीत सुनिश्चित करने में योगी सरकार इस बजट से ही भाजपा के लोक कल्याण संकल्प पत्र को अमली जामा पहनाने की कोशिश में लगी हुई है..

जानकारों का मानना है. बुनियादी ढांचे के विकास को रफ्तार देने के साथ योगी सरकार बजट के जरिये किसानों, महिलाओं और नौजवानों को साधने की भरपूर कोशिश करेगी. बजट में केंद्रीय योजनाओं पर भी फोकस जारी रहेगा. नए बजट का आकार छह लाख करोड़ रुपये से ज्यादा होगा. योगी सरकार ने पिछले वित्तीय वर्ष में दो अनुपूरक बजट समेत कुल 5.67 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया था.

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना: फ्री कोचिंग के लिए प्रवेश परीक्षा की तारीख घोषित, देखें पूरी डिटेल

योगी सरकार वित्तीय वर्ष 2022-23 के पहले चार महीनों के खर्च के लिए लेखानुदान पारित करा चुकी है, लेकिन मिशन-2024 की तैयारी में जुटी योगी सरकार संकल्प पत्र में किये गए वादों को पूरा करने के लिए कदम उठाने में देर नहीं करना चाहती है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सभी विभाग 100 दिनों, 6 महीने और एक साल का एक्शन प्लान पेश कर चुके हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: यूपी सरकार वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए बजट (UP Budget 2022) 27 मई को पेश कर सकती है. सीएम योगी के दूसरे कार्यकाल में योगी सरकार का यह पहला बजट होगा. लोकसभा चुनाव 2024 में जीत सुनिश्चित करने में योगी सरकार इस बजट से ही भाजपा के लोक कल्याण संकल्प पत्र को अमली जामा पहनाने की कोशिश में लगी हुई है..

जानकारों का मानना है. बुनियादी ढांचे के विकास को रफ्तार देने के साथ योगी सरकार बजट के जरिये किसानों, महिलाओं और नौजवानों को साधने की भरपूर कोशिश करेगी. बजट में केंद्रीय योजनाओं पर भी फोकस जारी रहेगा. नए बजट का आकार छह लाख करोड़ रुपये से ज्यादा होगा. योगी सरकार ने पिछले वित्तीय वर्ष में दो अनुपूरक बजट समेत कुल 5.67 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया था.

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना: फ्री कोचिंग के लिए प्रवेश परीक्षा की तारीख घोषित, देखें पूरी डिटेल

योगी सरकार वित्तीय वर्ष 2022-23 के पहले चार महीनों के खर्च के लिए लेखानुदान पारित करा चुकी है, लेकिन मिशन-2024 की तैयारी में जुटी योगी सरकार संकल्प पत्र में किये गए वादों को पूरा करने के लिए कदम उठाने में देर नहीं करना चाहती है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सभी विभाग 100 दिनों, 6 महीने और एक साल का एक्शन प्लान पेश कर चुके हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.