ETV Bharat / state

यूपी बोर्ड की वेबसाइट क्रैश, अब 20 तक अपलोड करने होंगे दसवीं के अंक - 10th students marks upload the portal till 20 May

माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड के दसवीं के विद्यार्थियों के छमाही और प्री बोर्ड के अंक पोर्टल पर 24 घंटे में अपलोड करने का फरमान जारी किया था. बोर्ड की वेबसाइट खुलते ही क्रैश हो गई, जिसके चलते अंक अपलोड नहीं हो पाए.

यूपी बोर्ड.
यूपी बोर्ड.
author img

By

Published : May 19, 2021, 5:49 AM IST

लखनऊः यूपी बोर्ड में सिर्फ हाईस्कूल की परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या करीब 27 लाख है. माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इन सभी विद्यार्थियों के दसवीं के छमाही और प्री बोर्ड के अंक पोर्टल पर 24 घंटे में अपलोड करने का फरमान जारी किया था. बोर्ड के आदेश पर स्कूलों भी जुट गए, लेकिन बोर्ड की वेबसाइट ने साथ नहीं दिया. अचानक लोड बढ़ने पर वेबसाइट खुलते ही क्रैश हो गई और अंक अपलोड नहीं हो पाए.

बोर्ड ने 2 दिन का और दिया मौका
माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से 17 मई को अंकों को अपलोड करने के संबंध में आदेश जारी किया गया था. 24 घंटे यानी मंगलवार देर शाम तक अंक अपलोड करने थे. लेकिन वेबसाइट फ्रेश होने की वजह से आई दिक्कतों को देखते हुए अब 20 मई तक का समय दिया गया है. इस दौरान स्कूलों को सारे अंक बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपलोड करने होंगे.

यह भी पढ़ें-लखनऊ विश्वविद्यालय में जुलाई के बाद होगी बीएड प्रवेश परीक्षा

12% फीसद बच्चों ने नहीं दी प्री बोर्ड परीक्षा
यूपी बोर्ड में अभी तक प्री बोर्ड जैसी परीक्षा की कोई व्यवस्था नहीं थी. भाजपा सरकार ने बीते कुछ वर्षों से इसे लागू किया है. ऐसे में कई स्कूलों में तो अभी भी इनका आयोजन नहीं किया जा रहा है. जानकारों की मानें तो राजधानी में करीब 54354 छात्र-छात्राएं यूपी बोर्ड हाई स्कूल के लिए पंजीकृत हैं. इनमें से करीब 10 से 12% यानी करीब 6 से 7000 छात्र-छात्राओं ने यह परीक्षा नहीं दी है. फिलहाल कई स्कूलों के स्तर पर ऐसे छात्र छात्राओं के अंक बोर्ड को नहीं भेजे जा रहे हैं. लेकिन अगर किसी भी सूरत में परीक्षाएं निरस्त हुई तो इनके लिए मुश्किलें खड़ी हो जाएंगी. जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि राजधानी में यह प्रक्रिया तेजी से चल रही है.

लखनऊः यूपी बोर्ड में सिर्फ हाईस्कूल की परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या करीब 27 लाख है. माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इन सभी विद्यार्थियों के दसवीं के छमाही और प्री बोर्ड के अंक पोर्टल पर 24 घंटे में अपलोड करने का फरमान जारी किया था. बोर्ड के आदेश पर स्कूलों भी जुट गए, लेकिन बोर्ड की वेबसाइट ने साथ नहीं दिया. अचानक लोड बढ़ने पर वेबसाइट खुलते ही क्रैश हो गई और अंक अपलोड नहीं हो पाए.

बोर्ड ने 2 दिन का और दिया मौका
माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से 17 मई को अंकों को अपलोड करने के संबंध में आदेश जारी किया गया था. 24 घंटे यानी मंगलवार देर शाम तक अंक अपलोड करने थे. लेकिन वेबसाइट फ्रेश होने की वजह से आई दिक्कतों को देखते हुए अब 20 मई तक का समय दिया गया है. इस दौरान स्कूलों को सारे अंक बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपलोड करने होंगे.

यह भी पढ़ें-लखनऊ विश्वविद्यालय में जुलाई के बाद होगी बीएड प्रवेश परीक्षा

12% फीसद बच्चों ने नहीं दी प्री बोर्ड परीक्षा
यूपी बोर्ड में अभी तक प्री बोर्ड जैसी परीक्षा की कोई व्यवस्था नहीं थी. भाजपा सरकार ने बीते कुछ वर्षों से इसे लागू किया है. ऐसे में कई स्कूलों में तो अभी भी इनका आयोजन नहीं किया जा रहा है. जानकारों की मानें तो राजधानी में करीब 54354 छात्र-छात्राएं यूपी बोर्ड हाई स्कूल के लिए पंजीकृत हैं. इनमें से करीब 10 से 12% यानी करीब 6 से 7000 छात्र-छात्राओं ने यह परीक्षा नहीं दी है. फिलहाल कई स्कूलों के स्तर पर ऐसे छात्र छात्राओं के अंक बोर्ड को नहीं भेजे जा रहे हैं. लेकिन अगर किसी भी सूरत में परीक्षाएं निरस्त हुई तो इनके लिए मुश्किलें खड़ी हो जाएंगी. जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि राजधानी में यह प्रक्रिया तेजी से चल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.