ETV Bharat / state

10वीं और 12वीं के नतीजों को लेकर कई छात्र असंतुष्ट, यूपी बोर्ड ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर - यूपी बोर्ड ने जारी किया हेल्प लाइन नंबर

यूपी बोर्ड (UP board) के 10 वीं और 12 वीं कक्षा के नतीजे (result) जारी हो चुके हैं. लेकिन, कई छात्र परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट नजर आ रहे हैं. ऐसे में यूपी बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर (UP board helpline number) जारी किया है. जिसके माध्यम से छात्र अपनी शिकायत बोर्ड में दर्ज करा सकते हैं.

up-board
up-board
author img

By

Published : Aug 2, 2021, 10:53 AM IST

लखनऊ : यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे (UP board 10th and 12th results) जारी हो चुके हैं. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर इस बार बोर्ड परीक्षा नहीं कराई गई. बल्कि छात्रों को प्रमोट किया गया है. अब प्रोमोशन पर सवाल उठाए जा रहे हैं. छात्र एवरेज मार्किंग की शिकायत कर रहे हैं. छात्रों का कहना है कि हाईस्कूल में 95 प्रतिशत तक अंक पाने वाले बच्चे इंटर में 85 और 90 प्रतिशत पर ही रुक गए. ऐसे में प्रोमोशन फार्मूले पर ही सवाल खड़े किए जा रहे हैं.


छात्रों का कहना है कि रिजल्ट असंतोषजनक है, इसमें प्रतिभावान छात्रों का नुकसान हुआ है. दसवीं में हमने बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक अर्जित किए थे, लेकिन इंटरमीडिएट के रिजल्ट में हमें बेहद कम अंक प्रदान करके हमारे करियर से खिलवाड़ किया गया. जबकि, सरकार ने प्रमोशन का फार्मूला 10वीं के 50 प्रतिशत 11वीं के 40 प्रतिशत और 12वीं प्री-बोर्ड के 10 प्रतिशत अंक जोड़कर तय किया था. इसकी अवहेलना की गई.


बोर्ड ने निकाला यह रास्ता
छात्रों की शिकायतों से यूपी बोर्ड भी अनजान नहीं है. इसलिए विवाद को उठता देख बोर्ड ने भी अपने स्तर पर कार्यवाही शुरू कर दी है. परीक्षा फल से संबंधित समस्याओं का निवारण करने के लिए हेल्प डेस्क बनाई है. माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल-इंटरमीडिएट के छात्रों के लिए फोन नंबर और ईमेल आईडी जारी की है. क्षेत्रीय कार्यालयों पर मेल के जरिए लिखित प्रार्थना पत्र भेज सकते हैं. प्रार्थना पत्र में छात्र का नाम, कक्षा, अनुक्रमांक, जनपद का नाम विवरण अंकित करना अनिवार्य होगा.


क्षेत्रीय कार्यालय करेगा छात्रों की समस्या का निस्तारण


प्रयागराज क्षेत्र का हेल्पलाइन नंबर : 05322423265
वाराणसी क्षेत्र का हेल्पलाइन नंबर : 05422509990
मेरठ क्षेत्र का हेल्पलाइन नंबर : 01212660742
बरेली क्षेत्र का हेल्पलाइन नंबर : 05812576494
गोरखपुर क्षेत्र का हेल्पलाइन नंबर : 05512205271
बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज का हेल्पलाइन नंबर : 05322622767

लखनऊ : यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे (UP board 10th and 12th results) जारी हो चुके हैं. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर इस बार बोर्ड परीक्षा नहीं कराई गई. बल्कि छात्रों को प्रमोट किया गया है. अब प्रोमोशन पर सवाल उठाए जा रहे हैं. छात्र एवरेज मार्किंग की शिकायत कर रहे हैं. छात्रों का कहना है कि हाईस्कूल में 95 प्रतिशत तक अंक पाने वाले बच्चे इंटर में 85 और 90 प्रतिशत पर ही रुक गए. ऐसे में प्रोमोशन फार्मूले पर ही सवाल खड़े किए जा रहे हैं.


छात्रों का कहना है कि रिजल्ट असंतोषजनक है, इसमें प्रतिभावान छात्रों का नुकसान हुआ है. दसवीं में हमने बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक अर्जित किए थे, लेकिन इंटरमीडिएट के रिजल्ट में हमें बेहद कम अंक प्रदान करके हमारे करियर से खिलवाड़ किया गया. जबकि, सरकार ने प्रमोशन का फार्मूला 10वीं के 50 प्रतिशत 11वीं के 40 प्रतिशत और 12वीं प्री-बोर्ड के 10 प्रतिशत अंक जोड़कर तय किया था. इसकी अवहेलना की गई.


बोर्ड ने निकाला यह रास्ता
छात्रों की शिकायतों से यूपी बोर्ड भी अनजान नहीं है. इसलिए विवाद को उठता देख बोर्ड ने भी अपने स्तर पर कार्यवाही शुरू कर दी है. परीक्षा फल से संबंधित समस्याओं का निवारण करने के लिए हेल्प डेस्क बनाई है. माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल-इंटरमीडिएट के छात्रों के लिए फोन नंबर और ईमेल आईडी जारी की है. क्षेत्रीय कार्यालयों पर मेल के जरिए लिखित प्रार्थना पत्र भेज सकते हैं. प्रार्थना पत्र में छात्र का नाम, कक्षा, अनुक्रमांक, जनपद का नाम विवरण अंकित करना अनिवार्य होगा.


क्षेत्रीय कार्यालय करेगा छात्रों की समस्या का निस्तारण


प्रयागराज क्षेत्र का हेल्पलाइन नंबर : 05322423265
वाराणसी क्षेत्र का हेल्पलाइन नंबर : 05422509990
मेरठ क्षेत्र का हेल्पलाइन नंबर : 01212660742
बरेली क्षेत्र का हेल्पलाइन नंबर : 05812576494
गोरखपुर क्षेत्र का हेल्पलाइन नंबर : 05512205271
बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज का हेल्पलाइन नंबर : 05322622767

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.