ETV Bharat / state

यूपी बोर्ड की अंक संशोधन परीक्षा शुरू, इन हेल्पलाइन नंबर की लें मदद - up board inter

यूपी बोर्ड की शनिवार को दसवीं और इंटर की अंक संशोधन परीक्षा शुरू हो गई. छात्र-छात्राओं की मदद के लिए यूपी बोर्ड की ओर से हेल्पलाइन जारी की गई है. आगे पढ़ें विस्तृत खबर...

यूपी बोर्ड की अंक संशोधन परीक्षा शुरू
यूपी बोर्ड की अंक संशोधन परीक्षा शुरू
author img

By

Published : Sep 18, 2021, 2:05 PM IST

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में शनिवार को यूपी बोर्ड (up board) हाईस्कूल (high school) और इंटरमीडिएट (intermediate) की अंक सुधार परीक्षा की शुरुआत हो गई. पहली पाली में सुबह हाईस्कूल हिंदी का पेपर हुआ है. परीक्षार्थियों की माने तो पेपर काफी आसान था. दूसरी पाली में 12वीं हिंदी का पेपर प्रस्तावित है.

कोरोना संक्रमण के बीच हो रही इन परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए केंद्रों पर काफी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में यह परीक्षा शुरू हो गई. सभी 590 परीक्षा केन्द्रों को परीक्षा के दौरान कोविड प्रोटोकाल का सख्ती से पालन कराने के निर्देश जारी किए गए हैं. अंक सुधार परीक्षा में हाईस्कूल तथा इंटर के 79,286 परीक्षार्थी इसमें सम्मिलित हुए हैं. हाईस्कूल की यह परीक्षा चार अक्तूबर व इंटर की परीक्षा अक्तूबर तक चलेगी.

राजधानी लखनऊ में इस परीक्षा के लिए करीब 9 केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें, राजकीय जुबली इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सिंगार नगर, बीकेटी इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोमती नगर, लाला रामस्वरूप इंटर कॉलेज बंथरा, वीरांगना ऊदा देवी गवर्नमेंट इंटर कॉलेज समेत अन्य शामिल है. परीक्षा के लिए तीन सचल दलों का गठन भी किया गया है.

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय (शिविर कायार्लय) लखनऊ में केन्द्रीयकृत अॉनलाइन मॉनीटरिंग के लिए राज्यस्तरीय कंट्रोलरूम की स्थापना की गई है, यहां से हर परीक्षा केन्द्र की निगरानी हो रही है. परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लागू रहेगी. परीक्षा केंद्र परिसर में मोबाइल फोन पर पूर्णता प्रतिबंधित रहेगा.

इन हेल्पलाइन नंबर की ले सकते मदद
छात्र–छात्राओं, अभिभावकों की शंकाओं के समाधान व जानकारी के लिए इन हेल्पलाइन पर कर सकते हैं संपर्क।

ई-मेल- anksudharup@gmail.com, फेसबुक - anksudharupboard, ट्विटर- @AnksudharB, व्हाट्सएप- 9454457561 तथा हेल्पलाइन नंबर- 18001805310, 18001805312 (प्रयागराज) पर संपर्क कर सकते हैं.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में शनिवार को यूपी बोर्ड (up board) हाईस्कूल (high school) और इंटरमीडिएट (intermediate) की अंक सुधार परीक्षा की शुरुआत हो गई. पहली पाली में सुबह हाईस्कूल हिंदी का पेपर हुआ है. परीक्षार्थियों की माने तो पेपर काफी आसान था. दूसरी पाली में 12वीं हिंदी का पेपर प्रस्तावित है.

कोरोना संक्रमण के बीच हो रही इन परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए केंद्रों पर काफी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में यह परीक्षा शुरू हो गई. सभी 590 परीक्षा केन्द्रों को परीक्षा के दौरान कोविड प्रोटोकाल का सख्ती से पालन कराने के निर्देश जारी किए गए हैं. अंक सुधार परीक्षा में हाईस्कूल तथा इंटर के 79,286 परीक्षार्थी इसमें सम्मिलित हुए हैं. हाईस्कूल की यह परीक्षा चार अक्तूबर व इंटर की परीक्षा अक्तूबर तक चलेगी.

राजधानी लखनऊ में इस परीक्षा के लिए करीब 9 केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें, राजकीय जुबली इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सिंगार नगर, बीकेटी इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोमती नगर, लाला रामस्वरूप इंटर कॉलेज बंथरा, वीरांगना ऊदा देवी गवर्नमेंट इंटर कॉलेज समेत अन्य शामिल है. परीक्षा के लिए तीन सचल दलों का गठन भी किया गया है.

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय (शिविर कायार्लय) लखनऊ में केन्द्रीयकृत अॉनलाइन मॉनीटरिंग के लिए राज्यस्तरीय कंट्रोलरूम की स्थापना की गई है, यहां से हर परीक्षा केन्द्र की निगरानी हो रही है. परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लागू रहेगी. परीक्षा केंद्र परिसर में मोबाइल फोन पर पूर्णता प्रतिबंधित रहेगा.

इन हेल्पलाइन नंबर की ले सकते मदद
छात्र–छात्राओं, अभिभावकों की शंकाओं के समाधान व जानकारी के लिए इन हेल्पलाइन पर कर सकते हैं संपर्क।

ई-मेल- anksudharup@gmail.com, फेसबुक - anksudharupboard, ट्विटर- @AnksudharB, व्हाट्सएप- 9454457561 तथा हेल्पलाइन नंबर- 18001805310, 18001805312 (प्रयागराज) पर संपर्क कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.