ETV Bharat / state

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट के छूटे हुए परीक्षार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षाएं आज से - UP Board Intermediate Exam

जिन छात्रों की माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की इंटरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षा-2023 (UP Board Intermediate Practical Exam) किसी वजह से छूट गयी थी, वो 5 और 6 अप्रैल को अपनी प्रयोगात्मक परीक्षा दे सकते हैं. इसके लिए शेड्यूल परिषद ने जारी किया है.

Etv Bharat
Up board exam इंटरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षा 2023 माध्यमिक शिक्षा परिषद UP Board Intermediate Exam UP Board Intermediate Practical Exam
author img

By

Published : Apr 5, 2023, 6:25 AM IST

लखनऊः माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की इंटरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षा-2023 (UP Board Intermediate Practical Exam) जिन विद्यार्थियों की परीक्षा इसी कारण छूट गई थी. उनकी प्रयोगात्मक परीक्षा बुधवार से शुरू हो रही है. छूट हुए परीक्षार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षा 5 और 6 अप्रैल को आयोजित की जाएगी. इसके लिए यूपी बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों का निर्धारण कर दिया है.

जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार पांडे ने बताया कि जिन छूटे हुए परीक्षार्थियों को प्रयोगात्मक परीक्षा का अंतिम अवसर दिया गया है. इसके लिए प्रधानाचार्यों को दिशा निर्देश भेज दिए गये हैं. सभी प्रधानाचार्य को निर्देशित किया जाता है कि अगर उनके विद्यालय के किसी छात्र-छात्रा का इंटरमीडिएट प्रयोगात्मक (मुख्य) परीक्षा 2023 छूट गयी है अथवा वंचित रह गये है, तो उन्हें निम्नानुसार निर्धारित तिथियों में संबंधित केन्द्र पर प्रयोगात्मक परीक्षा में शामिल होने के लिए सूचित और निर्देशित करें.

प्रयोगात्मक परीक्षा के केन्द्रों की नाम: गृह विज्ञान 135 की राजकीय बालिका इण्टर कालेज छोटी जुबिली लखनऊ होगी. वहीं भूगोल- 129, भौतिक विज्ञान- 151, रसायन विज्ञान- 152, कम्प्यूटर एवं ट्रेड 144 से 238 तक , 163 कृषि शस्य विज्ञान भाग-1, कृषि वनस्पति विज्ञान भाग-1, 165 कृषि भौतिक कृषि भाग-1, कृषि अभियंत्रण विज्ञान भाग-1, 168-कृषि शस्य विज्ञान भाग-2, 170-कृषि जन्तु विज्ञान भाग-2, 171-कृषि पुश पालन भाग-2, 172-कृषि रसायन कृषि भाग-2 और जीव विज्ञान की परीक्षा लखनऊ के राजकीय जुबिली इण्टर कालेज, सिटी स्टेशन के सामने होगी.

सीसीटीवी की निगरानी में होगी प्रयोगात्मक परीक्षाएं: जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार पांडे ने बताया कि लिखित परीक्षा की तरह प्रयोगात्मक परीक्षाएं भी सीसीटीवी की निगरानी में आयोजित की जाएंगी. बोर्ड के सचिव परिषद दिब्यकांत शुक्ला की ओर से जारी निर्देश के अनुसार जिन केंद्रों पर भी परीक्षा होगी, वहां सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जायेगी. साथ ही इसके बाद भी कोई परीक्षार्थी प्रयोगात्मक परीक्षा से वंचित होता है, तो उसे आगे मौका नहीं दिया जायेगा और इसके लिए विद्यार्थी खुद ही जिम्मेदार होगा.


राजधानी में परीक्षा कराने के लिए 14 परीक्षक नियुक्त किये गए: जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि बचे हुए विश्व के प्रयोगात्मक परीक्षा कराने के लिए राजधानी में 14 परीक्षकों की नियुक्ति की गई है. विज्ञान विषय का परीक्षक मीरा सिंह को, भूगोल विषय का परीक्षक अंजू रानी वर्मा को, भौतिक विज्ञान विषय का अरविंद कुमार वर्मा, कम्प्यूटर एवं ट्रेड विषयों के लिए अखिलेश पाण्डेय, रसायन विज्ञान के लिए कीर्ति चौरसिया को और कृषि शस्य विज्ञान भाग एक के लिए डॉ महेन्द्र कुमार, कृषि अभियंत्रण के लिए अजय कुमार को, कृषि शास्य विज्ञान भाग दो के लिए विनोद कुमार, कृषि रसायन विज्ञान के लिए कीर्ति चौरसिया और जीव विज्ञान के लिए सुनील कुमार और शिरीष तिवारी को परीक्षक नियुक्त किया गया है.

ये भी पढ़ें- सीतापुर में भाजपा नेता के एंबुलेंस का रास्ता रोकने से अधिवक्ता की मौत मामले में नाराज वकीलों ने किया प्रदर्शन

लखनऊः माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की इंटरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षा-2023 (UP Board Intermediate Practical Exam) जिन विद्यार्थियों की परीक्षा इसी कारण छूट गई थी. उनकी प्रयोगात्मक परीक्षा बुधवार से शुरू हो रही है. छूट हुए परीक्षार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षा 5 और 6 अप्रैल को आयोजित की जाएगी. इसके लिए यूपी बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों का निर्धारण कर दिया है.

जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार पांडे ने बताया कि जिन छूटे हुए परीक्षार्थियों को प्रयोगात्मक परीक्षा का अंतिम अवसर दिया गया है. इसके लिए प्रधानाचार्यों को दिशा निर्देश भेज दिए गये हैं. सभी प्रधानाचार्य को निर्देशित किया जाता है कि अगर उनके विद्यालय के किसी छात्र-छात्रा का इंटरमीडिएट प्रयोगात्मक (मुख्य) परीक्षा 2023 छूट गयी है अथवा वंचित रह गये है, तो उन्हें निम्नानुसार निर्धारित तिथियों में संबंधित केन्द्र पर प्रयोगात्मक परीक्षा में शामिल होने के लिए सूचित और निर्देशित करें.

प्रयोगात्मक परीक्षा के केन्द्रों की नाम: गृह विज्ञान 135 की राजकीय बालिका इण्टर कालेज छोटी जुबिली लखनऊ होगी. वहीं भूगोल- 129, भौतिक विज्ञान- 151, रसायन विज्ञान- 152, कम्प्यूटर एवं ट्रेड 144 से 238 तक , 163 कृषि शस्य विज्ञान भाग-1, कृषि वनस्पति विज्ञान भाग-1, 165 कृषि भौतिक कृषि भाग-1, कृषि अभियंत्रण विज्ञान भाग-1, 168-कृषि शस्य विज्ञान भाग-2, 170-कृषि जन्तु विज्ञान भाग-2, 171-कृषि पुश पालन भाग-2, 172-कृषि रसायन कृषि भाग-2 और जीव विज्ञान की परीक्षा लखनऊ के राजकीय जुबिली इण्टर कालेज, सिटी स्टेशन के सामने होगी.

सीसीटीवी की निगरानी में होगी प्रयोगात्मक परीक्षाएं: जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार पांडे ने बताया कि लिखित परीक्षा की तरह प्रयोगात्मक परीक्षाएं भी सीसीटीवी की निगरानी में आयोजित की जाएंगी. बोर्ड के सचिव परिषद दिब्यकांत शुक्ला की ओर से जारी निर्देश के अनुसार जिन केंद्रों पर भी परीक्षा होगी, वहां सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जायेगी. साथ ही इसके बाद भी कोई परीक्षार्थी प्रयोगात्मक परीक्षा से वंचित होता है, तो उसे आगे मौका नहीं दिया जायेगा और इसके लिए विद्यार्थी खुद ही जिम्मेदार होगा.


राजधानी में परीक्षा कराने के लिए 14 परीक्षक नियुक्त किये गए: जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि बचे हुए विश्व के प्रयोगात्मक परीक्षा कराने के लिए राजधानी में 14 परीक्षकों की नियुक्ति की गई है. विज्ञान विषय का परीक्षक मीरा सिंह को, भूगोल विषय का परीक्षक अंजू रानी वर्मा को, भौतिक विज्ञान विषय का अरविंद कुमार वर्मा, कम्प्यूटर एवं ट्रेड विषयों के लिए अखिलेश पाण्डेय, रसायन विज्ञान के लिए कीर्ति चौरसिया को और कृषि शस्य विज्ञान भाग एक के लिए डॉ महेन्द्र कुमार, कृषि अभियंत्रण के लिए अजय कुमार को, कृषि शास्य विज्ञान भाग दो के लिए विनोद कुमार, कृषि रसायन विज्ञान के लिए कीर्ति चौरसिया और जीव विज्ञान के लिए सुनील कुमार और शिरीष तिवारी को परीक्षक नियुक्त किया गया है.

ये भी पढ़ें- सीतापुर में भाजपा नेता के एंबुलेंस का रास्ता रोकने से अधिवक्ता की मौत मामले में नाराज वकीलों ने किया प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.