ETV Bharat / state

UP Board High School Exam में जूनियर मुन्ना भाई पकड़ा गया, पुलिस ने बाल सुधार गृह भेजा - यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा

प्रतियोगी परीक्षाओं के बाद अब यूपी बोर्ड (UP Board High School Exam) की हाईस्कूल की परीक्षा में भी मुन्ना भाई भी पकड़े जाने लगे हैं. गुरुवार को हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में दोस्त के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचे नाबालिग को कक्ष निरीक्षक ने पकड़ लिया. केंद्र व्यवस्थापक की तहरीर के बाद पुलिस ने आरोपी छात्र को बाल सुधार गृह भेज दिया है.

म
author img

By

Published : Feb 16, 2023, 10:35 PM IST

Updated : Feb 16, 2023, 10:56 PM IST

लखनऊ : माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड की सुबह की पाली में हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में दोस्त के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचे नाबालिग को कक्ष निरीक्षक ने पकड़ लिया. सूचना मिलने के बाद केंद्र व्यवस्थापक ने इसकी सूचना जिला विद्यालय निरीक्षक को दी. इसके बाद आरोपी छात्र को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. मुन्ना भाई के पकड़े जाने की सूचना के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक ने केंद्र पर परीक्षा दे रहे सभी छात्रों के प्रवेश पत्र से चेहरों का मिलान करने का निर्देश दिया.

डीएम ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण.
डीएम ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण.

जानकारी के अनुसार वीरांगना ऊदा देवी राष्ट्रीय बालिका इंटर कॉलेज माल में पहले दिन हाई स्कूल की हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित हो रहा था. परीक्षा शुरू होने के बाद कक्ष निरीक्षक सभी छात्रों के प्रवेश पत्र से उनके चेहरों का मिलान कर रहे थे. इसी दौरान केंद्र में परीक्षा दे रहे एक छात्र संदेह होने पर कक्ष निरीक्षक ने उसके प्रवेश पत्र की गहनता से जांच की तो गया कि प्रवेश पत्र अंकित फोटो वह परीक्षा दे रहे छात्र का चेहरा नहीं मिल रहा था. जिसके बाद कक्ष निरीक्षक ने इसकी सूचना केंद्र व्यवस्थापक को दी. छात्र के पकड़े जाने के बाद जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि माल थाना क्षेत्र के बीरपुर गांव का रहने वाला है. वो वहां के शिवाजी शिक्षा निकेतन में कक्षा 9वीं का छात्र है. वह उसी स्कूल में हाईस्कूल में पढ़ने वाले अपने दोस्त के स्थान पर हिंदी की परीक्षा देने के लिए केंद्र पर पहुंचा था. केंद्र व्यवस्थापक की तहरीर पर माल थाने में मामला दर्ज कर पकड़े गए आरोपी छात्र को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है.

डीएम ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण.
डीएम ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण.
जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार पांडे ने बताया कि केंद्र व्यवस्थापक की ओर से पूरे मामले की सूचना मिलने के बाद सचल दल को मौके पर भेजा गया था. इसके बाद केंद्र व्यवस्थापक की ओर से इस पूरे मामले पर कार्रवाई की प्रक्रिया पूरी की गई. पकड़े गए छात्र से प्राप्त सूचना के आधार पर जिस छात्र के स्थान पर परीक्षा दे रहा था. उस छात्र की पूरी सूचना बनाकर बोर्ड को भेज दी गई है. साथ ही आरोपी छात्र को आगे की परीक्षा में शामिल होने से रोक दिया गया है.

एक-एक कक्ष निरीक्षक से करायी परीक्षा : यूपी बोर्ड की परीक्षा के पहले दिन विभाग की तैयारियों की पोल खोल दी. परीक्षा केंद्रों पर बड़ी संख्या में कक्ष निरीक्षक गायब रहे. इसकी शिकायत केंद्र व्यवस्थापकों ने डीआईओएस और कंट्रोल में दर्ज कराई है. यूपी बोर्ड की परीक्षा राजधानी के 127 केंद्रों में गुरुवार से शुरू हो गई. हाई स्कूल व इंटरमीडिएट दोनों के मिलाकर कुल एक लाख तीन हजार 725 परीक्षार्थी शामिल हुए. हाईस्कूल की हिन्दी विषय की परीक्षा में 54907 परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट की हिन्दी विषय की परीक्षा में 48818 कुल 103725 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे.

जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने राजधानी के विभिन्न परीक्षा केंद्रों एवं जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया. डीएम ने प्रथम पाली में कैसरबाग स्थित सेंटिनियल इंटर काॅलेज, क्वींस एंग्लो संस्कृत इंटर कॉलेज व लालबाग स्थित इस्लामिया इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पहुंचे और वहां पर परीक्षा कक्ष और पर्यवेक्षकों की व्यवस्था को देखा. द्वितीय पाली में डीएम ने शाहमीना रोड स्थित राजकीय बालिका इंटर काॅलेज, राजकीय हुसैनाबाद इंटर काॅलेज, ठाकुरगंज स्थित कालीचरण इंटर काॅलेज व राजकीय जुबली इंटर काॅलेज में परीक्षा की ऑनलाइन मॉनिटरिंग के लिए स्थापित कराए गए जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. जिलाधिकारी ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों को कड़े निर्देश दिए कि शांतिपूर्ण ढंग से व नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराया जाए. किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने निर्देश दिए कि सभी परीक्षा कक्षों में टाइम देखने के लिए घड़ी व पर्याप्त लाइट की व्यवस्था की जाए.


माध्यमिक शिक्षा के प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने रायबरेली और लखनऊ के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. प्रथम पाली में आयोजित हो रही हाईस्कूल की हिन्दी विषय की परीक्षा में रायबरेली स्थित एसएन शिक्षा निकेतन इंटर काॅलेज, बाबूगंज और डाॅ. भीमराव अम्बेडकर इंटर काॅलेज, सवैयाधनी और द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट की हिन्दी विषय की परीक्षा में लखनऊ स्थित नवजीवन इंटर काॅलेज, मोहनलालगंज का आकस्मिक निरीक्षण किया. परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के समय केन्द्र व्यवस्थापक के साथ ही वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट उपस्थित पाए गए. परीक्षा कक्षों में लगे वायस रिकार्ड युक्त सीसीटीवी कैमरे संचालित एवं क्रियाशील पाए गए तथा परीक्षा केन्द्र पर सम्पूर्ण परीक्षा शांतिपूर्ण संचालित की जा रही थी.

विद्यालय ने नहीं दिया प्रवेश पत्र : गोसाईंगंज इलाके में भट्ठी बरकतनगर गांव में बगैर इंटर की मान्यता के चल रहे आकाश पब्लिक स्कूल की लापरवाही के चलते एक इंटर के छात्र का प्रवेशपत्र नहीं दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. प्रवेश पत्र न मिलने के कारण छात्र की परीक्षा छूट गई. पीड़ित परीक्षार्थी अभय वर्मा निवासी कपेरा मदारपुर निवासी ने बताया कि उसने अपना एडमिशन भट्ठी बरकत नगर गांव स्थित आकाश पब्लिक स्कूल में करा रखा है. जिसकी फीस भी मैंने जमा की, लेकिन प्रवेश पत्र नहीं दिया गया. जिसके कारण गुरुवार को आयोजित इंटर की हिंदी की बोर्ड परीक्षा छूट गई. प्रवेश पत्र न देने का कारण पूछा गया तो वह भी नहीं बता रहे. कई दिन दौड़ाने के बाद भी जब प्रवेश पत्र विद्यालय द्वारा नहीं दिया गया तो इसकी शिकायत मुख्यमंत्री के पोर्टल पर (शिकायत संख्या 40015723010696) की गई. पीड़ित छात्र अभय वर्मा ने बताया कि उसे परीक्षा से कुछ दिन पहले पता चला कि जिस स्कूल में उसने पढ़ाई के लिए दाखिला कराया है. उसकी मान्यता ही नहीं है. पीड़ित छात्र के अनुसार विद्यालय के प्रबंधक आकाश वर्मा ने दूसरे विद्यालय से कराया था.

यह भी पढ़ें : राजू दास ने पुलिस कमिश्नर से की शिकायत, स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा भगवा आतंकी, गला भी दबाया

लखनऊ : माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड की सुबह की पाली में हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में दोस्त के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचे नाबालिग को कक्ष निरीक्षक ने पकड़ लिया. सूचना मिलने के बाद केंद्र व्यवस्थापक ने इसकी सूचना जिला विद्यालय निरीक्षक को दी. इसके बाद आरोपी छात्र को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. मुन्ना भाई के पकड़े जाने की सूचना के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक ने केंद्र पर परीक्षा दे रहे सभी छात्रों के प्रवेश पत्र से चेहरों का मिलान करने का निर्देश दिया.

डीएम ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण.
डीएम ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण.

जानकारी के अनुसार वीरांगना ऊदा देवी राष्ट्रीय बालिका इंटर कॉलेज माल में पहले दिन हाई स्कूल की हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित हो रहा था. परीक्षा शुरू होने के बाद कक्ष निरीक्षक सभी छात्रों के प्रवेश पत्र से उनके चेहरों का मिलान कर रहे थे. इसी दौरान केंद्र में परीक्षा दे रहे एक छात्र संदेह होने पर कक्ष निरीक्षक ने उसके प्रवेश पत्र की गहनता से जांच की तो गया कि प्रवेश पत्र अंकित फोटो वह परीक्षा दे रहे छात्र का चेहरा नहीं मिल रहा था. जिसके बाद कक्ष निरीक्षक ने इसकी सूचना केंद्र व्यवस्थापक को दी. छात्र के पकड़े जाने के बाद जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि माल थाना क्षेत्र के बीरपुर गांव का रहने वाला है. वो वहां के शिवाजी शिक्षा निकेतन में कक्षा 9वीं का छात्र है. वह उसी स्कूल में हाईस्कूल में पढ़ने वाले अपने दोस्त के स्थान पर हिंदी की परीक्षा देने के लिए केंद्र पर पहुंचा था. केंद्र व्यवस्थापक की तहरीर पर माल थाने में मामला दर्ज कर पकड़े गए आरोपी छात्र को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है.

डीएम ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण.
डीएम ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण.
जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार पांडे ने बताया कि केंद्र व्यवस्थापक की ओर से पूरे मामले की सूचना मिलने के बाद सचल दल को मौके पर भेजा गया था. इसके बाद केंद्र व्यवस्थापक की ओर से इस पूरे मामले पर कार्रवाई की प्रक्रिया पूरी की गई. पकड़े गए छात्र से प्राप्त सूचना के आधार पर जिस छात्र के स्थान पर परीक्षा दे रहा था. उस छात्र की पूरी सूचना बनाकर बोर्ड को भेज दी गई है. साथ ही आरोपी छात्र को आगे की परीक्षा में शामिल होने से रोक दिया गया है.

एक-एक कक्ष निरीक्षक से करायी परीक्षा : यूपी बोर्ड की परीक्षा के पहले दिन विभाग की तैयारियों की पोल खोल दी. परीक्षा केंद्रों पर बड़ी संख्या में कक्ष निरीक्षक गायब रहे. इसकी शिकायत केंद्र व्यवस्थापकों ने डीआईओएस और कंट्रोल में दर्ज कराई है. यूपी बोर्ड की परीक्षा राजधानी के 127 केंद्रों में गुरुवार से शुरू हो गई. हाई स्कूल व इंटरमीडिएट दोनों के मिलाकर कुल एक लाख तीन हजार 725 परीक्षार्थी शामिल हुए. हाईस्कूल की हिन्दी विषय की परीक्षा में 54907 परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट की हिन्दी विषय की परीक्षा में 48818 कुल 103725 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे.

जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने राजधानी के विभिन्न परीक्षा केंद्रों एवं जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया. डीएम ने प्रथम पाली में कैसरबाग स्थित सेंटिनियल इंटर काॅलेज, क्वींस एंग्लो संस्कृत इंटर कॉलेज व लालबाग स्थित इस्लामिया इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पहुंचे और वहां पर परीक्षा कक्ष और पर्यवेक्षकों की व्यवस्था को देखा. द्वितीय पाली में डीएम ने शाहमीना रोड स्थित राजकीय बालिका इंटर काॅलेज, राजकीय हुसैनाबाद इंटर काॅलेज, ठाकुरगंज स्थित कालीचरण इंटर काॅलेज व राजकीय जुबली इंटर काॅलेज में परीक्षा की ऑनलाइन मॉनिटरिंग के लिए स्थापित कराए गए जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. जिलाधिकारी ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों को कड़े निर्देश दिए कि शांतिपूर्ण ढंग से व नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराया जाए. किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने निर्देश दिए कि सभी परीक्षा कक्षों में टाइम देखने के लिए घड़ी व पर्याप्त लाइट की व्यवस्था की जाए.


माध्यमिक शिक्षा के प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने रायबरेली और लखनऊ के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. प्रथम पाली में आयोजित हो रही हाईस्कूल की हिन्दी विषय की परीक्षा में रायबरेली स्थित एसएन शिक्षा निकेतन इंटर काॅलेज, बाबूगंज और डाॅ. भीमराव अम्बेडकर इंटर काॅलेज, सवैयाधनी और द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट की हिन्दी विषय की परीक्षा में लखनऊ स्थित नवजीवन इंटर काॅलेज, मोहनलालगंज का आकस्मिक निरीक्षण किया. परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के समय केन्द्र व्यवस्थापक के साथ ही वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट उपस्थित पाए गए. परीक्षा कक्षों में लगे वायस रिकार्ड युक्त सीसीटीवी कैमरे संचालित एवं क्रियाशील पाए गए तथा परीक्षा केन्द्र पर सम्पूर्ण परीक्षा शांतिपूर्ण संचालित की जा रही थी.

विद्यालय ने नहीं दिया प्रवेश पत्र : गोसाईंगंज इलाके में भट्ठी बरकतनगर गांव में बगैर इंटर की मान्यता के चल रहे आकाश पब्लिक स्कूल की लापरवाही के चलते एक इंटर के छात्र का प्रवेशपत्र नहीं दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. प्रवेश पत्र न मिलने के कारण छात्र की परीक्षा छूट गई. पीड़ित परीक्षार्थी अभय वर्मा निवासी कपेरा मदारपुर निवासी ने बताया कि उसने अपना एडमिशन भट्ठी बरकत नगर गांव स्थित आकाश पब्लिक स्कूल में करा रखा है. जिसकी फीस भी मैंने जमा की, लेकिन प्रवेश पत्र नहीं दिया गया. जिसके कारण गुरुवार को आयोजित इंटर की हिंदी की बोर्ड परीक्षा छूट गई. प्रवेश पत्र न देने का कारण पूछा गया तो वह भी नहीं बता रहे. कई दिन दौड़ाने के बाद भी जब प्रवेश पत्र विद्यालय द्वारा नहीं दिया गया तो इसकी शिकायत मुख्यमंत्री के पोर्टल पर (शिकायत संख्या 40015723010696) की गई. पीड़ित छात्र अभय वर्मा ने बताया कि उसे परीक्षा से कुछ दिन पहले पता चला कि जिस स्कूल में उसने पढ़ाई के लिए दाखिला कराया है. उसकी मान्यता ही नहीं है. पीड़ित छात्र के अनुसार विद्यालय के प्रबंधक आकाश वर्मा ने दूसरे विद्यालय से कराया था.

यह भी पढ़ें : राजू दास ने पुलिस कमिश्नर से की शिकायत, स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा भगवा आतंकी, गला भी दबाया

Last Updated : Feb 16, 2023, 10:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.