ETV Bharat / state

UP Board Exam Result : जून के दूसरे हफ्ते में आ सकते हैं हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के नतीजे

यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 ( UP Board Exam ) के नतीजे जून के दूसरे सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं. माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से इस को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.

etv bharat
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के नतीजे
author img

By

Published : May 6, 2022, 10:31 AM IST

Updated : May 6, 2022, 10:45 AM IST

लखनऊ: यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 (UP Board Exam) के नतीजे जून के दूसरे सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं. माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से इस को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. सूत्रों की मानें तो शासन को बोर्ड की तरफ से भेजे गए प्रस्ताव में नतीजे जून के दूसरे सप्ताह में जारी करने की बात कही गई है.

बता दें कि मार्च-अप्रैल माह में यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं हुई थीं. इन परीक्षाओं में करीब 52 लाख परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें 47 लाख 75749 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं. वर्तमान में प्रदेश के कई जिलों में इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं चल रही हैं. इसके साथ ही उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का भी काम चल रहा है. प्रदेश भर में 271 केंद्रों पर सवा दो करोड़ से अधिक उत्तर पुस्तिकाएं जांची जा रही हैं. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार तक मूल्यांकन का कार्य पूरा होना है.


इसके अतिरिक्त हाई स्कूल के आंतरिक मूल्यांकन और इंटरमीडिएट की खेल और शारीरिक शिक्षा विषय के अंक पहले ही स्कूलों से लिए जा चुके हैं. वर्तमान में सिर्फ प्रयोगात्मक परीक्षाओं के अंक फंसे हुए हैं. सूत्रों की मानें तो जैसे-जैसे बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो रहा है, वैसे ही छात्रों के अंक अपलोड कर दिए जा रहे हैं. ऐसे में नतीजे तैयार करने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा. सब कुछ ठीक रहा तो जून के दूसरे सप्ताह तक नतीजे जारी कर दिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें- Upsssc : राजस्व लेखपाल भर्ती की मुख्य परीक्षा का कट ऑफ जारी, जानिए कैसे मिलेगा शामिल होने का मौका

माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षा से छूटे छात्र-छात्राओं की सूची मांगी गई है. माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्य कांत शुक्ला ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र भेजकर यह सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. सभी जिला विद्यालय निरीक्षक को शुक्रवार की मध्य रात्रि तक छूटे हुए परीक्षार्थियों की जानकारी उनके स्कूल के नाम और विषयवार उपलब्ध कराने को कहा गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 (UP Board Exam) के नतीजे जून के दूसरे सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं. माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से इस को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. सूत्रों की मानें तो शासन को बोर्ड की तरफ से भेजे गए प्रस्ताव में नतीजे जून के दूसरे सप्ताह में जारी करने की बात कही गई है.

बता दें कि मार्च-अप्रैल माह में यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं हुई थीं. इन परीक्षाओं में करीब 52 लाख परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें 47 लाख 75749 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं. वर्तमान में प्रदेश के कई जिलों में इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं चल रही हैं. इसके साथ ही उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का भी काम चल रहा है. प्रदेश भर में 271 केंद्रों पर सवा दो करोड़ से अधिक उत्तर पुस्तिकाएं जांची जा रही हैं. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार तक मूल्यांकन का कार्य पूरा होना है.


इसके अतिरिक्त हाई स्कूल के आंतरिक मूल्यांकन और इंटरमीडिएट की खेल और शारीरिक शिक्षा विषय के अंक पहले ही स्कूलों से लिए जा चुके हैं. वर्तमान में सिर्फ प्रयोगात्मक परीक्षाओं के अंक फंसे हुए हैं. सूत्रों की मानें तो जैसे-जैसे बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो रहा है, वैसे ही छात्रों के अंक अपलोड कर दिए जा रहे हैं. ऐसे में नतीजे तैयार करने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा. सब कुछ ठीक रहा तो जून के दूसरे सप्ताह तक नतीजे जारी कर दिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें- Upsssc : राजस्व लेखपाल भर्ती की मुख्य परीक्षा का कट ऑफ जारी, जानिए कैसे मिलेगा शामिल होने का मौका

माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षा से छूटे छात्र-छात्राओं की सूची मांगी गई है. माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्य कांत शुक्ला ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र भेजकर यह सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. सभी जिला विद्यालय निरीक्षक को शुक्रवार की मध्य रात्रि तक छूटे हुए परीक्षार्थियों की जानकारी उनके स्कूल के नाम और विषयवार उपलब्ध कराने को कहा गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : May 6, 2022, 10:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.