लखनऊ: यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट-2021 के नतीजे इस बार बेहद खास हैं. कोरोना संक्रमण के कारण छात्र-छात्राओं की परीक्षा नहीं हो पाई. छात्रों को उनके पिछले प्रदर्शन के आधार पर प्रमोट किया गया है. खास बात यह है कि इस बार छात्रों को खूब अंक मिले हैं. पास होने वाले छात्रों की संख्या में भी काफी उछाल आया है. पिछले वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा में 83.81 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने सफलता पाई थी, जो इस साल बढ़कर 99.53 प्रतिशत हो गई है. इंटरमीडिएट में यह पिछले वर्ष के 74.63% से बढ़कर 97.88 प्रतिशत तक पहुंच गई.
राजधानी में जश्न का माहौल
नतीजे आने के बाद राजधानी के स्कूलों में जश्न का माहौल देखने को मिला. अवध कॉलिजिएट के प्रबंधक सर्वजीत सिंह ने बताया कि पहले नतीजों को लेकर काफी संशय की स्थिति देखने को मिल रही थी, लेकिन नतीजों ने काफी राहत दी है. बोर्ड ने अंक देने में कंजूसी नहीं की है. जिन बच्चों की मेरिट में आने की उम्मीद थी, उन्हें अच्छे अंक मिले हैं.
अंक सुधारने का मिलेगा मौका
माध्यमिक शिक्षा परिषद ने छात्र-छात्राओं को अपने अंक सुधारने का भी मौका देने का फैसला लिया है. निदेशक माध्यमिक शिक्षा विनय कुमार पांडे ने बताया कि वर्ष 2021 के पंजीकृत परीक्षार्थी जो अपना अंक सुधारना चाहते हैं, उन्हें आगामी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा. अच्छी बात यह है कि उनका अंकपत्र वर्ष 2021 का ही होगा. यूपी बोर्ड परीक्षा के नतीजों में हर साल बेटियां बेटों से आगे नजर आती थीं, लेकिन इस बार के नतीजों में तस्वीर थोड़ी अलग है. बेटे और बेटियों का मुकाबला काफी नजदीकी रहा है.
इसे भी पढ़ें:- UP Board Result 2021: 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां देख सकते हैं नतीजे
हाईस्कूल परीक्षा वर्ष-2021
हाईस्कूल परीक्षा में कुल 29,96,031 परीक्षार्थियों में 29,32,055 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए. इन परीक्षार्थियों में 16,76,916 बालक और 13,19,115 बालिकाएं हैं, जिनमें से 16,68,868 बालक और 13,13,187 बालिकाएं उत्तीर्ण हुई हैं. बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.52 और बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.55 है. संपूर्ण परीक्षार्थियों में बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत बालकों के उत्तीर्ण प्रतिशत से 0.03 अधिक है. 82,238 परीक्षार्थियों को सामान्य प्रोन्नति दी गई है.
यह है इंटरमीडिएट की तस्वीर
इण्टरमीडिएट परीक्षा में कुल 26,10,247 परीक्षार्थियों में 25,54,813 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए. उत्तीर्ण प्रतिशत 97.88 है. इन परीक्षार्थियों में 14,74,317 बालक और 11,35,930 बालिकाएं हैं, जिनमें से 14,37,033 बालक और 11,17,780 बालिकाएं उत्तीर्ण हुई हैं. बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 97.47 और बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 98.40 है. संपूर्ण परीक्षार्थियों में बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत बालकों के उत्तीर्ण प्रतिशत से 0.93 अधिक है. 62,506 परीक्षार्थियों को सामान्य प्रोन्नति दी गई है.
कृषि और व्यवसायिक शिक्षा वाले निकले आगे
वैसे तो पिछले वर्षों के मुकाबले इंटरमीडिएट में सभी वर्गों के छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है, लेकिन कृषि भाग 2 और व्यवसायिक शिक्षा के छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी है. कृषि भाग 2 के 98.11 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने सफलता पाई है. व्यवसायिक में 98.47% छात्र-छात्राएं परीक्षा में सफल हुए हैं. मानविकी के 97.92 प्रतिशत, वाणिज्य के 97.22 प्रतिशत, विज्ञान वर्ग के 97.88% और कृषि भाग-1 95.89% छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में सफल हुए हैं.