उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने जारी कर दिया है. लखनऊ स्थित लोक भवन से परिणाम जारी किया गया. अब परीक्षार्थी अपना रिजल्ट ऑनलाइन देख सकते हैं. इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 18 फरवरी 2020 से शुरू हुई थी, जिसमें हाईस्कूल की परीक्षाएं कुल 12 दिनों में पूरी होकर 3 मार्च को समाप्त हुई थीं और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 15 दिनों में पूर्ण होकर 6 मार्च को समाप्त हुई थी. इस बार हाईस्कूल की परीक्षा में 30 लाख 24 हजार 480 परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट में 27 लाख 72 हजार 656 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है. सभी छात्र upresults.nic.in और upmsc.edu.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
हाईस्कूल के टॉप-3
नाम | प्रतिशत | शहर |
रिया जैन | 96.67% | बागपत |
अभिमन्यु वर्मा | 95.83% | बाराबंकी |
योगेश प्रताप सिंह | 95.33% | बाराबंकी |
इंटरमीडिएट के टॉप-3
नाम | प्रतिशत | शहर |
अनुराग मलिक | 97% | बागपत |
प्रांजल सिंह | 96% | प्रयागराज |
उत्कर्ष शुक्ल | 94.80% | औरैया |
लखनऊ: यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित किए जा चुके हैं. डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने प्रेसवार्ता कर बताया कि हाईस्कूल में रिया जैन ने टॉप किया. रिया श्रीराम एसएम इंटर कॉलेज बड़ौत बागपत की छात्रा हैं. इन्होंने 96.67 अंक प्राप्त किया है. दूसरे स्थान पर अभिमन्यु वर्मा हैं, इन्होंने 95.83 अंक हासिल किया है. अभिमन्यु श्री साईं इंटर कॉलेज, लखेड़ा बाराबंकी के छात्र हैं. वहीं तीसरे स्थान पर सद्भावना इंटर कॉलेज, जीवल बाराबंकी के योगेश प्रताप सिंह हैं. इन्होंने 95.33 प्रतिशत अंक हासिल किया है.
इंटरमीडिएट की परीक्षा में अनुराग मालिक 97 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप किया है. यह श्रीराम इंटर कॉलेज बड़ौत बागपत के छात्र हैं. एसपी इंटर कॉलेज, कोरांव प्रयागराज के छात्र प्रांजल सिंह ने 96 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे हैं. उत्कर्ष शुक्ला 95 प्रतिशत अंक पाकर तीसरे स्थान पर हैं. उत्कर्ष श्रीगोपाल इंटर कॉलेज औरैया के छात्र हैं.
हाईस्कूल की परीक्षा में 30 लाख 24 हजार 480 और 12वीं की परीक्षा में 25 लाख 86 हजार 339 परीक्षार्थी, कुल मिलाकर 56 लाख 10 हजार 819 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था. इनमें से 52 लाख 57 हजार 135 परीक्षार्थी शामिल हुए. डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने बताया कि दो करोड़ 82 लाख 93 हजार 304 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया.