उत्तर प्रदेश की 476 क्षेत्र पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए आज मतदान पूर्ण हो गया है. सुबह 11 बजे से शुरू हुआ मतदान दोपहर 3 बजे तक चला. जिसके बाद मतों की गणना जारी है. मतदान के दौरान कई जगहों से सपा और भाजपा समर्थकों के बीच मारपीट और हिंसा की खबरें आईं. इटावा में गोलीबारी भी हुई. कई जगहों पर पुलिस कर्मियों पर भी हमले हुए. विपक्ष ने इसे लेकर भाजपा पर निशाना साधा है.
मारपीट और हिंसा के बीच हुआ ब्लॉक प्रमुख पद के लिए मतदान - सपा-भाजपा में टकराव
19:43 July 10
पूर्ण हुआ मतदान
19:42 July 10
6 बीडीसी सदस्यों के अपहरण का विधायक पुत्र पर लगा आरोप
गाजीपुर: जनपद के मोहम्मदाबाद ब्लाक पर ब्लॉक प्रमुख पद के लिए भाजपा के प्रत्याशी अवधेश राय और निर्दल प्रत्याशी उत्सव राय में टक्कर है. उत्सव राय के समर्थकों ने बीती रात अवधेश राय और भाजपा विधायक अलका राय के पुत्र पीयूष राय पर 6 बीडीसी मेंबर का अपहरण करने का आरोप लगाया था. जिसके बाद से ही समर्थकों के द्वारा जमकर पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई. इसकी जानकारी होने पर खुद पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह मौके पर आए हैं. मतदान स्थल का निरीक्षण करने के पश्चात लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी. इस दौरान बीती रात लगभग 1:30 बजे मिर्जाबाद मनिया के पास हुए अपहरण की पूरी कहानी जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक को सुनाया. जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल पूर्व बीडीसी मेंबरों का ट्रेस करने की बात कही. यदि वह नहीं मिलते हैं तो इन लोगों के द्वारा दिए गए तहरीर पर कार्रवाई करने की बात कही है. जिसके बाद समर्थक बैरिकेडिंग से दूर होकर मतदान कराने में जुट गए.
19:41 July 10
वोट डालने के बाद बीडीसी सदस्य के अपहरण का प्रयास
प्रयागराज: जिले के चाका ब्लॉक परिसर के बाहर पोलिंग सेंटर से वोट डालकर बाहर निकल रहे बीडीसी सदस्य मुमताज का कुछ लोगों ने अपहरण करने का प्रयास किया. ये लोग बीडीसी मेम्बर को जबरन उठाकर गाड़ी में भरने लगे. इस दौरान वहां कुछ पुलिस वाले भी पहुंच गए. हल्ला होते देख पुलिस वालों ने आगे बढकर युवक को बचाया. हालांकि इस मामले में पुलिस से कोई शिकायत नहीं की गई है. ब्लॉक प्रमुख चुनाव में पोलिंग सेंटर के बाहर से बीडीसी सदस्य का अपहरण होता देख वहां अफरा तफरी मच गयी.
17:35 July 10
70 बीडीसी सदस्यों ने की बढ़-चढ़कर वोटिंग
प्रतापगढ़ जिले के 11 ब्लॉकों पर चुनाव हो रहे हैं. शिवगढ़ ब्लॉक में 11:00 बजे से 3:00 बजे तक हुई वोटिंग में 70 बीडीसी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर वोटिंग की. वोटिंग समाप्त होने के बाद अब सभी की निगाहें चुनाव के नतीजों पर टिकी है. जिनमें से 06 ब्लॉकों के निर्विरोध प्रत्याशी जीत चुके हैं. शिवगढ़ ब्लॉक में मुख्य रूप से निर्दलीय और भाजपा में टक्कर देखने को मिल रही है.भाजपा की सत्यम ओझा और सपा से समीम और निर्दलीय विनोद दुबे चुनावी मैदान में हैं.
17:24 July 10
फिरोजाबाद में सदर ब्लॉक के बाहर सपाईयों का हंगामा, पुलिस के साथ की धक्का-मुक्की
यूपी के फिरोजाबाद जिले में ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर सदर ब्लॉक के बाहर जमकर हंगामा हुआ.मतदान के दौरान सपा कार्यकर्ता पुलिस से भिड़ गए. सपा नेताओं का आरोप था कि बीजेपी प्रत्याशी के गुर्गे समाजवादी पार्टी के क्षेत्र पंचायत सदस्यों को वोट डालने से रोक रहे हैं और पुलिसकर्मी भी उनका साथ दे रही है. वहीं फिरोजाबाद जिले के जसराना इलाके में एक निर्दलीय प्रत्याशी की गाड़ी से हथियार बरामद हुए. शिकायत के आधार पर पुलिस ने जब संजीव यादव की गाड़ी को चेक किया तो उसमें एक राइफल और रिवाल्वर रखी थी.पुलिस ने दोनों हथियारों को कब्जे में ले लिया है.हालांकि यह हथियार लाइसेंसी हैं, लेकिन चुनाव के दौरान इन्हें किस मकसद से लाया गया है इसकी पुलिस जांच कर रही है.
17:23 July 10
बलिया में ब्लॉक प्रमुख पद के प्रत्याशी का अपहरण
बलिया जनपद के नगरा थाना क्षेत्र निवासी ब्लॉक प्रमुख पद के प्रत्याशी अनीता के पति शंभू राम ने तहरीर देकर आरोप लगाया गया था कि उनकी पत्नी अनीता नामांकन करके शुक्रवार को अपने घर को वापस आ रही थी. तभी राधेश्याम यादव पुत्र किशोर यादव और मनोज यादव पुत्र बंशीधर यादव निवासी ग्राम भंडारी ने बीडीसी सदस्य से मुलाकात कराने के बहाने पत्नी एवं पुत्र का अपहरण कर लिया. शंभू राम की तहरीर पुलिस द्वारा जांच की गई. पुलिस ने शनिवार सुबह अनीता को राधेश्याम यादव के घर के पास एक स्कॉर्पियो से बरामद कर लिया. पुलिस ने इस मामले में आरोपियों पर अभियोग पंजीकृत कर लिया है. प्रभारी निरीक्षक नगरा दिनेश पाठक के द्वारा बताया गया कि शंभू नाथ के तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर षड्यंत्र में उपयोग की गई स्कॉर्पियो और एक आरोपी को जेल भेज दिया है. बाकी विधिक कार्रवाई की जा रही है.
16:52 July 10
मेरठ में कड़ी सुरक्षा में ब्लॉक प्रमुख पद के लिए हुआ मतदान
मेरठ: जिले में नामांकन वापसी की प्रक्रिया के बाद जिले में ब्लॉक प्रमुख चुनाव की स्थिति साफ हो गई है. जिले में 12 ब्लाक में से छह में निर्विरोध प्रमुख निर्वाचित घोषित कर दिए गए हैं. वहीं, छह ब्लॉक में चुनाव की स्थिति है. आज मवाना, हस्तिनापुर, परीक्षितगढ़, जानीखुर्द, सरूरपुर और माछरा में ब्लॉक प्रमुख के लिए मतदान होगा. उधर, नामांकन वापसी के बाद संगीत सोम की पत्नी प्रीति सोम समेत छह प्रमुखों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर प्रमाण पत्र दे दिया गया है. मतदान वाले सभी ब्लॉकों पर पुलिस नजर बनाए हुए है. एसपी देहात का कहना है कि अगर कोई भी गड़बड़ी करता है तो उस से सख्ती से निपटा जाएगा.
16:51 July 10
बुढाना ब्लॉक पर मतदान के दौरान हंगामा
मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में हो रहे ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान बुढाना ब्लॉक पर बीजेपी और विपक्ष के कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई. इस दौरान दोनों तरफ से जमकर हंगामा ओर धक्कामुक्की हुई. घटना की सूचना पर जिला अधिकारी सेल्वा कुमारी जे और एसएसपी अभिषेक यादव भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पहुंचे. वहीं दूसरी ओर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत भी मौके पर पहुंचे और अधिकारियों से बातचीत कर मामले को शांत कराया.
15:16 July 10
लंभुआ ब्लॉक पर भाजपा और निर्दल प्रत्याशी के समर्थकों के बीच बवाल
सुलतानपुर जिले के लंभुआ ब्लॉक प्रमुख सीट पर सुबह से ही गहमागहमी का माहौल बना हुआ था. यहां भारतीय जनता पार्टी से जहां उर्मिला सिंह ब्लॉक प्रमुख पद की उम्मीदवार हैं. वहीं निर्दल प्रत्याशी के रूप में कुंवर बहादुर सिंह उर्फ पप्पू दावेदारी ठोंक रहे हैं. शनिवार को 11:00 बजे से मतदान शुरू हुआ. इस दौरान निर्दल और भाजपा समर्थक मुख्य मार्ग पर आमने-सामने आ गए. दोनों के समर्थकों के बीच जमकर हंगामा हुआ. बवाल की सूचना पर डीएम रवीश गुप्ता और पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन मिश्रा मौके पर पहुंचे. पुलिस बल के साथ प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा गया. लगभग 2 घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल मतदान केंद्र के बाहर रहा. उपजिलाधिकारी लंभुआ वंदना पांडे ने कहा चुनाव बिल्कुल निष्पक्ष कराया जाएगा. पक्षपात की कोई गुंजाइश नहीं रहेगी. उपद्रव करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आएगी.
14:42 July 10
इटावा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने की पुलिस पर पथराव और हवाई फायरिंग
इटावा: बढ़पुरा ब्लॉक पर मतदान के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर पथराव और हवाई फायरिंग की. भाजपा विधायक सरिता भदौरिया और जिलाध्यक्ष अजय धाकरे की मौजूदगी में पुलिस पर पथराव और फायरिंग की गई. स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस ने हवाई फायर और आंसू गैस के गोले छोड़े और भाजपा कार्यकर्ताओं को खदेड़ा. जिसके बाद भाजपा विधायक सरिता भदौरिया और डीएम एसएसपी के बीच हुई तीखी नोकझोंक हो गई.सपा समर्थकों पर भाजपा प्रत्याशी के साथ मारपीट कर मतदाताओं को भड़काने का आरोप लगा है. आरोप है कि मतदान स्थल के बाहर खड़े मतदाताओं को मतदान करने से रोका गया था.
14:21 July 10
फर्रुखाबाद के मोहम्दाबाद ब्लॉक में शुरू हुआ मतदान
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के मोहम्दाबाद ब्लॉक में मतदान शुरू हुआ. जिले के 7 ब्लॉक में 6 पर प्रत्याशी निर्विरोध विजयी हुए हैं. मोहम्दाबाद ब्लॉक में सपा और निर्दलीय प्रत्याशी आमने सामने हैं. मोहम्मदाबाद में निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख और निर्दलीय प्रत्याशी अमित दुबे उर्फ बब्बन और सपा के पंकज कुमार के बीच सीधा मुकाबला है. मतदान शांतिपूर्ण कराने के लिए पुलिस का भारी फोर्स मतदान केंद्र पर तैनात है. चुनाव प्रेक्षक राजाराम अपर आयुक्त कानपुर मंडल समेत जिला अधिकारी मानवेंद्र सिंह हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं.
14:12 July 10
कानपुर में ब्लॉक प्रमुख के चुनाव के लिए मतदान जारी ,सपा-भाजपा में कांटे की टक्कर
कानपुर: उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख के लिए मतदान जारी है. कानपुर महानगर में भी 10 ब्लॉकों पर चुनाव हो रहे हैं. जिनमें से 4 ब्लॉकों के निर्विरोध प्रत्याशी जीत चुके हैं , बचे हुए 6 ब्लॉकों पर मतदान चल रहा है. कानपुर में मुख्य रूप से सपा और भाजपा में टक्कर देखने को मिल रही है. इन 6 ब्लॉकों में भी भाजपा और सपा के प्रत्याशी मैदान में हैं .दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. कानपुर के सरसौल ब्लॉक में मात्र दो प्रत्याशी ही चुनाव लड़ रहे है. जिसमें भाजपा की गीता अवस्थी और सपा से विजय रत्ना तोमर चुनावी मैदान में हैं. इनके भाग्य का फैसला 94 बीडीसी सदस्य करेंगे. भीषण गर्मी की वजह से वोटिंग में कुछ कमी देखने को मिली, लेकिन वोटरों में उत्साह बिल्कुल कम नहीं है. 11 बजे से शुरू हुई वोटिंग में एक बजे तक 47 बीडीसी सदस्यों ने अपने प्रत्याशियों के पक्ष में वोट कर चुके है. कानपुर में ब्लॉक प्रमुख चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से हो रहा है, लेकिन जिस तरह कई जिलों में बवाल हुआ उसको देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है.
13:47 July 10
सरोजनी नगर ब्लॉक पर सपाइयों ने किया हंगामा
राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर ब्लॉक के बाहर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया. सपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि वोटिंग में धांधली की जा रही है. यहां सैकड़ों की तादाद में पहुंचे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया. जिसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा.
13:46 July 10
बस्ती में हो रही वोटिंग
बस्ती: जिले के रुधौली ब्लॉक पर ब्सॉक प्रमुख चुनाव में अब तक 18 वोट पड़े हैं. यहां शांति पूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है. जिले के दुबौलिया ब्लॉक में 9 बीडीसी सदस्यों ने वोट डाला है. इस दौरान डीएम और एसपी ने दुबौलिया ब्लॉक पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
13:46 July 10
चन्दौली में नियामताबाद ब्लॉक पर भाजपा विधायक और पुलिस के बीच नोक-झोंक
चन्दौली में नियामताबाद ब्लॉक पर भाजपा विधायक और पुलिस के बीच नोक-झोंक हो गई जिसके बाद भाजपा समर्थकों को पुलिस ने खदेड़ा. वहीं दूसरी तरफ भाजपा विधायक साधना सिंह ने आरोप लगाया है कि सपा के लोग वोटिंग को प्रभावित कर रहे हैं. पुलिस ने भाजपा विधायक समेत समर्थकों बैरीकेटिंग के बाहर निकाला.
12:47 July 10
संत कबीर नगर: ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए 8 ब्लॉकों पर मतदान जारी
संत कबीर नगर: जिले में होने वाले ब्लॉक प्रमुख पद के चुनाव के लिए जिले के कुल आठ ब्लॉकों पर वोटिंग जारी है. शांति के साथ बीडीसी सदस्य अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. संत कबीर नगर जिले में कुल 9 ब्लॉक है, जिसमें मेहदावल से भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुआ है. बाकी 8 ब्लॉकों पर वोटिंग जारी है. जिले के खलीलाबाद, नाथनगर, पोली, हैसर, सेमरियावां, बघौली, बेलहर और साथा ब्लॉक में वोटिंग का कार्य जारी है. भारतीय जनता पार्टी जहां अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए जी जान से लगी हुई है वहीं समाजवादी पार्टी के भी कार्यकर्ता अपने उम्मीदवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े नजर आ रहे हैं.
12:42 July 10
सीसीटीवी और ड्रोन से मतदान केंद्र पर रखी जा रही निगरानी
आगरा: जिले में शनिवार को ब्लॉक प्रमुख पद पर मतदान केवल बरौली अहीर ब्लॉक में हो रहा है. जिले के 15 में से 14 ब्लॉक में भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध जीते हैं. जिन्हें निर्वाचन अधिकारी ने प्रमाणपत्र भी प्रदान कर दिया है. ब्लॉक बरौली अहीर में भाजपा के उत्तम सिंह और सपा की उम्मीदवार सरिता यादव से सीधा मुकाबला है. ब्लॉक बरौली अहीर में मतदान शुरू हो गया है. मतदान केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने डीएम प्रभु नारायण सिंह और एसएसपी मुनिराज जी पहुंचे. सीसीटीवी और ड्रोन से मतदान केंद्र की निगरानी की जा रही है. एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि शांतिपूर्वक मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. अराजक तत्वों पर सीसीटीवी और ड्रोन से रखी जा रही है. अराजक तत्वों को बक्शा नहीं जाएगा.
12:28 July 10
चन्दौली में सपाइयों ने पुलिस पर पक्षपात का लगाया आरोप
चन्दौली: जिले के सदर ब्लॉक पर चल रहे ब्लॉक प्रमुख चुनाव में अब तक 40 वोट पड़ चुके हैं. यहां मतगणना एजेंट बनाने और भाजपा विधायक शारदा प्रसाद के मतगणना स्थल पर प्रवेश को लेकर बात बढ़ गई और सपा और भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. भाजपा कार्यकर्ताओं ने और सपाइयों ने एक दूसरे पर जमकर लात-घूसे चलाए और दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. कई मोटरसाइकिल तोड़ दी गईं. मारपीट में दोनों पक्षों से तकरीबन एक दर्जन लोग घायल हुए हैं. सपाइयों का आरोप है कि अंदर वोटिंग कर शुरू कर दी गई थी और सपा के ब्लॉक प्रमुख पद प्रत्याशी को आधे घण्टे बाद एंट्री मिली. सपाइयों ने पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाया है.
12:16 July 10
बीडीसी सदस्यों ने बीजेपी और जिला प्रशासन पर चुनाव में दबाव बनाने का लगाया आरोप
महोबा: ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में बीडीसी सदस्यों पर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जबरदस्ती वोट डालने का दबाव बनाने का मामला सामने आया है. यहां के चरखारी ब्लॉक में वार्ड 106, वार्ड 712, वार्ड नम्बर 15 के बीडीसी सदस्यों के पर्चे पर भाजपा प्रत्याशी ने गुंडई के बल पर हस्ताक्षर करवाये. जिसके बाद बीडीसी सदस्यों ने बीजेपी और जिला प्रशासन पर चुनाव में दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए शोसल मीडिया पर वीडियो वायरल किया है. यहां डीएम ने चरखारी ब्लॉक के मेन गेट पर ताला डलवाया. मीडियाकर्मियों को भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है.
11:58 July 10
हमीरपुर में ब्लॉक प्रमुख मतदान के दौरान बवाल
हमीरपुर: जिले के ब्लॉक प्रमुख पद के लिए मतदान के दौरान बवाल हो गया. यहां के सुमेरपुर विकास खण्ड में मतदान के लिए बीडीसी सदस्य जा रहे थे. तभी सपा और भाजपा समर्थकों में लाठियां चल गईं. इस दौरान गाडियां भी तोड़ी गईं. जिसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज किया. जिसके बाद मौके पर भगदड़ मच गई.
11:45 July 10
अमरोहा में ब्लॉक प्रमुख के लिए मतदान शुरू
अमरोहा में ब्लॉक प्रमुख के लिए मतदान शुरू हो गया है. यहां के गजरौला, गंगेश्वरी, हसनपुर, धनोरा, जोया ब्लॉक पर वोटिंग होगी. प्रत्याशी अपने-अपने सदस्यों के साथ वोटिंग स्थल पहुंच गए हैं. 11 बजे से 3 बजे तक मतदान होगा.
11:45 July 10
हरदोई के 9 ब्लॉकों पर ब्लॉक प्रमुख पद के लिए हो रहा मतदान
हरदोई जिले के 19 ब्लॉकों पर ब्लॉक प्रमुख पद के लिए चुनावी घमासान जारी है, जिसमें भाजपा के दस प्रत्याशियों ने निर्विरोध जीत हासिल की है. नौ ब्लॉकों पर आज कड़ी सुरक्षा में शनिवार यानी आज मतदान हो रहा है. इस चुनाव में बीडीसी सदस्य ब्लॉक प्रमुख पद के लिए मतदान कर रहे हैं. 11 बजे से 3 बजे तक होंगी वोटिंग उसके बाद प्रत्याशियों की जीत का फैसला होगा.
पुलिस प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही मतदान स्थल के आस पास की दुकानें बंद करा दी हैं, ताकि मतदान प्रभावित न हो. प्रभावित इलाकों में बैरिकेडिंग कर रास्ते बंद किये गए हैं.
11:42 July 10
476 क्षेत्र पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए हो रहा है मतदान
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की 476 क्षेत्र पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए आज मतदान पूर्ण हो गया है. सुबह 11 बजे से शुरू हुआ मतदान दोपहर 3 बजे तक चला. जिसके बाद मतों की गणना जारी है. मतदान के दौरान कई जगहों से सपा और भाजपा समर्थकों के बीच मारपीट और हिंसा की खबरें आईं. इटावा में गोलीबारी भी हुई. कई जगहों पर पुलिस कर्मियों पर भी हमले हुए. विपक्ष ने इसे लेकर भाजपा पर निशाना साधा है.
शुक्रवार को नामांकन वापसी के अंतिम दिन 349 क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. ब्लाॅक प्रमुख पद पर चल रही चुनाव प्रक्रिया के दौरान 349 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. राज्य निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को बताया कि 825 ब्लॉक प्रमुख पद के लिए हो रहे चुनावों के लिए 1,778 नामांकन पत्र दाखिल किए गए. इनमें 68 नामांकन रद्द हो गए. 187 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए. चुनाव मैदान में 1710 उम्मीदवार बचे हुए हैं.
19:43 July 10
पूर्ण हुआ मतदान
उत्तर प्रदेश की 476 क्षेत्र पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए आज मतदान पूर्ण हो गया है. सुबह 11 बजे से शुरू हुआ मतदान दोपहर 3 बजे तक चला. जिसके बाद मतों की गणना जारी है. मतदान के दौरान कई जगहों से सपा और भाजपा समर्थकों के बीच मारपीट और हिंसा की खबरें आईं. इटावा में गोलीबारी भी हुई. कई जगहों पर पुलिस कर्मियों पर भी हमले हुए. विपक्ष ने इसे लेकर भाजपा पर निशाना साधा है.
19:42 July 10
6 बीडीसी सदस्यों के अपहरण का विधायक पुत्र पर लगा आरोप
गाजीपुर: जनपद के मोहम्मदाबाद ब्लाक पर ब्लॉक प्रमुख पद के लिए भाजपा के प्रत्याशी अवधेश राय और निर्दल प्रत्याशी उत्सव राय में टक्कर है. उत्सव राय के समर्थकों ने बीती रात अवधेश राय और भाजपा विधायक अलका राय के पुत्र पीयूष राय पर 6 बीडीसी मेंबर का अपहरण करने का आरोप लगाया था. जिसके बाद से ही समर्थकों के द्वारा जमकर पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई. इसकी जानकारी होने पर खुद पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह मौके पर आए हैं. मतदान स्थल का निरीक्षण करने के पश्चात लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी. इस दौरान बीती रात लगभग 1:30 बजे मिर्जाबाद मनिया के पास हुए अपहरण की पूरी कहानी जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक को सुनाया. जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल पूर्व बीडीसी मेंबरों का ट्रेस करने की बात कही. यदि वह नहीं मिलते हैं तो इन लोगों के द्वारा दिए गए तहरीर पर कार्रवाई करने की बात कही है. जिसके बाद समर्थक बैरिकेडिंग से दूर होकर मतदान कराने में जुट गए.
19:41 July 10
वोट डालने के बाद बीडीसी सदस्य के अपहरण का प्रयास
प्रयागराज: जिले के चाका ब्लॉक परिसर के बाहर पोलिंग सेंटर से वोट डालकर बाहर निकल रहे बीडीसी सदस्य मुमताज का कुछ लोगों ने अपहरण करने का प्रयास किया. ये लोग बीडीसी मेम्बर को जबरन उठाकर गाड़ी में भरने लगे. इस दौरान वहां कुछ पुलिस वाले भी पहुंच गए. हल्ला होते देख पुलिस वालों ने आगे बढकर युवक को बचाया. हालांकि इस मामले में पुलिस से कोई शिकायत नहीं की गई है. ब्लॉक प्रमुख चुनाव में पोलिंग सेंटर के बाहर से बीडीसी सदस्य का अपहरण होता देख वहां अफरा तफरी मच गयी.
17:35 July 10
70 बीडीसी सदस्यों ने की बढ़-चढ़कर वोटिंग
प्रतापगढ़ जिले के 11 ब्लॉकों पर चुनाव हो रहे हैं. शिवगढ़ ब्लॉक में 11:00 बजे से 3:00 बजे तक हुई वोटिंग में 70 बीडीसी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर वोटिंग की. वोटिंग समाप्त होने के बाद अब सभी की निगाहें चुनाव के नतीजों पर टिकी है. जिनमें से 06 ब्लॉकों के निर्विरोध प्रत्याशी जीत चुके हैं. शिवगढ़ ब्लॉक में मुख्य रूप से निर्दलीय और भाजपा में टक्कर देखने को मिल रही है.भाजपा की सत्यम ओझा और सपा से समीम और निर्दलीय विनोद दुबे चुनावी मैदान में हैं.
17:24 July 10
फिरोजाबाद में सदर ब्लॉक के बाहर सपाईयों का हंगामा, पुलिस के साथ की धक्का-मुक्की
यूपी के फिरोजाबाद जिले में ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर सदर ब्लॉक के बाहर जमकर हंगामा हुआ.मतदान के दौरान सपा कार्यकर्ता पुलिस से भिड़ गए. सपा नेताओं का आरोप था कि बीजेपी प्रत्याशी के गुर्गे समाजवादी पार्टी के क्षेत्र पंचायत सदस्यों को वोट डालने से रोक रहे हैं और पुलिसकर्मी भी उनका साथ दे रही है. वहीं फिरोजाबाद जिले के जसराना इलाके में एक निर्दलीय प्रत्याशी की गाड़ी से हथियार बरामद हुए. शिकायत के आधार पर पुलिस ने जब संजीव यादव की गाड़ी को चेक किया तो उसमें एक राइफल और रिवाल्वर रखी थी.पुलिस ने दोनों हथियारों को कब्जे में ले लिया है.हालांकि यह हथियार लाइसेंसी हैं, लेकिन चुनाव के दौरान इन्हें किस मकसद से लाया गया है इसकी पुलिस जांच कर रही है.
17:23 July 10
बलिया में ब्लॉक प्रमुख पद के प्रत्याशी का अपहरण
बलिया जनपद के नगरा थाना क्षेत्र निवासी ब्लॉक प्रमुख पद के प्रत्याशी अनीता के पति शंभू राम ने तहरीर देकर आरोप लगाया गया था कि उनकी पत्नी अनीता नामांकन करके शुक्रवार को अपने घर को वापस आ रही थी. तभी राधेश्याम यादव पुत्र किशोर यादव और मनोज यादव पुत्र बंशीधर यादव निवासी ग्राम भंडारी ने बीडीसी सदस्य से मुलाकात कराने के बहाने पत्नी एवं पुत्र का अपहरण कर लिया. शंभू राम की तहरीर पुलिस द्वारा जांच की गई. पुलिस ने शनिवार सुबह अनीता को राधेश्याम यादव के घर के पास एक स्कॉर्पियो से बरामद कर लिया. पुलिस ने इस मामले में आरोपियों पर अभियोग पंजीकृत कर लिया है. प्रभारी निरीक्षक नगरा दिनेश पाठक के द्वारा बताया गया कि शंभू नाथ के तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर षड्यंत्र में उपयोग की गई स्कॉर्पियो और एक आरोपी को जेल भेज दिया है. बाकी विधिक कार्रवाई की जा रही है.
16:52 July 10
मेरठ में कड़ी सुरक्षा में ब्लॉक प्रमुख पद के लिए हुआ मतदान
मेरठ: जिले में नामांकन वापसी की प्रक्रिया के बाद जिले में ब्लॉक प्रमुख चुनाव की स्थिति साफ हो गई है. जिले में 12 ब्लाक में से छह में निर्विरोध प्रमुख निर्वाचित घोषित कर दिए गए हैं. वहीं, छह ब्लॉक में चुनाव की स्थिति है. आज मवाना, हस्तिनापुर, परीक्षितगढ़, जानीखुर्द, सरूरपुर और माछरा में ब्लॉक प्रमुख के लिए मतदान होगा. उधर, नामांकन वापसी के बाद संगीत सोम की पत्नी प्रीति सोम समेत छह प्रमुखों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर प्रमाण पत्र दे दिया गया है. मतदान वाले सभी ब्लॉकों पर पुलिस नजर बनाए हुए है. एसपी देहात का कहना है कि अगर कोई भी गड़बड़ी करता है तो उस से सख्ती से निपटा जाएगा.
16:51 July 10
बुढाना ब्लॉक पर मतदान के दौरान हंगामा
मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में हो रहे ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान बुढाना ब्लॉक पर बीजेपी और विपक्ष के कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई. इस दौरान दोनों तरफ से जमकर हंगामा ओर धक्कामुक्की हुई. घटना की सूचना पर जिला अधिकारी सेल्वा कुमारी जे और एसएसपी अभिषेक यादव भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पहुंचे. वहीं दूसरी ओर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत भी मौके पर पहुंचे और अधिकारियों से बातचीत कर मामले को शांत कराया.
15:16 July 10
लंभुआ ब्लॉक पर भाजपा और निर्दल प्रत्याशी के समर्थकों के बीच बवाल
सुलतानपुर जिले के लंभुआ ब्लॉक प्रमुख सीट पर सुबह से ही गहमागहमी का माहौल बना हुआ था. यहां भारतीय जनता पार्टी से जहां उर्मिला सिंह ब्लॉक प्रमुख पद की उम्मीदवार हैं. वहीं निर्दल प्रत्याशी के रूप में कुंवर बहादुर सिंह उर्फ पप्पू दावेदारी ठोंक रहे हैं. शनिवार को 11:00 बजे से मतदान शुरू हुआ. इस दौरान निर्दल और भाजपा समर्थक मुख्य मार्ग पर आमने-सामने आ गए. दोनों के समर्थकों के बीच जमकर हंगामा हुआ. बवाल की सूचना पर डीएम रवीश गुप्ता और पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन मिश्रा मौके पर पहुंचे. पुलिस बल के साथ प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा गया. लगभग 2 घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल मतदान केंद्र के बाहर रहा. उपजिलाधिकारी लंभुआ वंदना पांडे ने कहा चुनाव बिल्कुल निष्पक्ष कराया जाएगा. पक्षपात की कोई गुंजाइश नहीं रहेगी. उपद्रव करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आएगी.
14:42 July 10
इटावा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने की पुलिस पर पथराव और हवाई फायरिंग
इटावा: बढ़पुरा ब्लॉक पर मतदान के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर पथराव और हवाई फायरिंग की. भाजपा विधायक सरिता भदौरिया और जिलाध्यक्ष अजय धाकरे की मौजूदगी में पुलिस पर पथराव और फायरिंग की गई. स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस ने हवाई फायर और आंसू गैस के गोले छोड़े और भाजपा कार्यकर्ताओं को खदेड़ा. जिसके बाद भाजपा विधायक सरिता भदौरिया और डीएम एसएसपी के बीच हुई तीखी नोकझोंक हो गई.सपा समर्थकों पर भाजपा प्रत्याशी के साथ मारपीट कर मतदाताओं को भड़काने का आरोप लगा है. आरोप है कि मतदान स्थल के बाहर खड़े मतदाताओं को मतदान करने से रोका गया था.
14:21 July 10
फर्रुखाबाद के मोहम्दाबाद ब्लॉक में शुरू हुआ मतदान
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के मोहम्दाबाद ब्लॉक में मतदान शुरू हुआ. जिले के 7 ब्लॉक में 6 पर प्रत्याशी निर्विरोध विजयी हुए हैं. मोहम्दाबाद ब्लॉक में सपा और निर्दलीय प्रत्याशी आमने सामने हैं. मोहम्मदाबाद में निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख और निर्दलीय प्रत्याशी अमित दुबे उर्फ बब्बन और सपा के पंकज कुमार के बीच सीधा मुकाबला है. मतदान शांतिपूर्ण कराने के लिए पुलिस का भारी फोर्स मतदान केंद्र पर तैनात है. चुनाव प्रेक्षक राजाराम अपर आयुक्त कानपुर मंडल समेत जिला अधिकारी मानवेंद्र सिंह हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं.
14:12 July 10
कानपुर में ब्लॉक प्रमुख के चुनाव के लिए मतदान जारी ,सपा-भाजपा में कांटे की टक्कर
कानपुर: उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख के लिए मतदान जारी है. कानपुर महानगर में भी 10 ब्लॉकों पर चुनाव हो रहे हैं. जिनमें से 4 ब्लॉकों के निर्विरोध प्रत्याशी जीत चुके हैं , बचे हुए 6 ब्लॉकों पर मतदान चल रहा है. कानपुर में मुख्य रूप से सपा और भाजपा में टक्कर देखने को मिल रही है. इन 6 ब्लॉकों में भी भाजपा और सपा के प्रत्याशी मैदान में हैं .दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. कानपुर के सरसौल ब्लॉक में मात्र दो प्रत्याशी ही चुनाव लड़ रहे है. जिसमें भाजपा की गीता अवस्थी और सपा से विजय रत्ना तोमर चुनावी मैदान में हैं. इनके भाग्य का फैसला 94 बीडीसी सदस्य करेंगे. भीषण गर्मी की वजह से वोटिंग में कुछ कमी देखने को मिली, लेकिन वोटरों में उत्साह बिल्कुल कम नहीं है. 11 बजे से शुरू हुई वोटिंग में एक बजे तक 47 बीडीसी सदस्यों ने अपने प्रत्याशियों के पक्ष में वोट कर चुके है. कानपुर में ब्लॉक प्रमुख चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से हो रहा है, लेकिन जिस तरह कई जिलों में बवाल हुआ उसको देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है.
13:47 July 10
सरोजनी नगर ब्लॉक पर सपाइयों ने किया हंगामा
राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर ब्लॉक के बाहर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया. सपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि वोटिंग में धांधली की जा रही है. यहां सैकड़ों की तादाद में पहुंचे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया. जिसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा.
13:46 July 10
बस्ती में हो रही वोटिंग
बस्ती: जिले के रुधौली ब्लॉक पर ब्सॉक प्रमुख चुनाव में अब तक 18 वोट पड़े हैं. यहां शांति पूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है. जिले के दुबौलिया ब्लॉक में 9 बीडीसी सदस्यों ने वोट डाला है. इस दौरान डीएम और एसपी ने दुबौलिया ब्लॉक पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
13:46 July 10
चन्दौली में नियामताबाद ब्लॉक पर भाजपा विधायक और पुलिस के बीच नोक-झोंक
चन्दौली में नियामताबाद ब्लॉक पर भाजपा विधायक और पुलिस के बीच नोक-झोंक हो गई जिसके बाद भाजपा समर्थकों को पुलिस ने खदेड़ा. वहीं दूसरी तरफ भाजपा विधायक साधना सिंह ने आरोप लगाया है कि सपा के लोग वोटिंग को प्रभावित कर रहे हैं. पुलिस ने भाजपा विधायक समेत समर्थकों बैरीकेटिंग के बाहर निकाला.
12:47 July 10
संत कबीर नगर: ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए 8 ब्लॉकों पर मतदान जारी
संत कबीर नगर: जिले में होने वाले ब्लॉक प्रमुख पद के चुनाव के लिए जिले के कुल आठ ब्लॉकों पर वोटिंग जारी है. शांति के साथ बीडीसी सदस्य अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. संत कबीर नगर जिले में कुल 9 ब्लॉक है, जिसमें मेहदावल से भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुआ है. बाकी 8 ब्लॉकों पर वोटिंग जारी है. जिले के खलीलाबाद, नाथनगर, पोली, हैसर, सेमरियावां, बघौली, बेलहर और साथा ब्लॉक में वोटिंग का कार्य जारी है. भारतीय जनता पार्टी जहां अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए जी जान से लगी हुई है वहीं समाजवादी पार्टी के भी कार्यकर्ता अपने उम्मीदवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े नजर आ रहे हैं.
12:42 July 10
सीसीटीवी और ड्रोन से मतदान केंद्र पर रखी जा रही निगरानी
आगरा: जिले में शनिवार को ब्लॉक प्रमुख पद पर मतदान केवल बरौली अहीर ब्लॉक में हो रहा है. जिले के 15 में से 14 ब्लॉक में भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध जीते हैं. जिन्हें निर्वाचन अधिकारी ने प्रमाणपत्र भी प्रदान कर दिया है. ब्लॉक बरौली अहीर में भाजपा के उत्तम सिंह और सपा की उम्मीदवार सरिता यादव से सीधा मुकाबला है. ब्लॉक बरौली अहीर में मतदान शुरू हो गया है. मतदान केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने डीएम प्रभु नारायण सिंह और एसएसपी मुनिराज जी पहुंचे. सीसीटीवी और ड्रोन से मतदान केंद्र की निगरानी की जा रही है. एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि शांतिपूर्वक मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. अराजक तत्वों पर सीसीटीवी और ड्रोन से रखी जा रही है. अराजक तत्वों को बक्शा नहीं जाएगा.
12:28 July 10
चन्दौली में सपाइयों ने पुलिस पर पक्षपात का लगाया आरोप
चन्दौली: जिले के सदर ब्लॉक पर चल रहे ब्लॉक प्रमुख चुनाव में अब तक 40 वोट पड़ चुके हैं. यहां मतगणना एजेंट बनाने और भाजपा विधायक शारदा प्रसाद के मतगणना स्थल पर प्रवेश को लेकर बात बढ़ गई और सपा और भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. भाजपा कार्यकर्ताओं ने और सपाइयों ने एक दूसरे पर जमकर लात-घूसे चलाए और दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. कई मोटरसाइकिल तोड़ दी गईं. मारपीट में दोनों पक्षों से तकरीबन एक दर्जन लोग घायल हुए हैं. सपाइयों का आरोप है कि अंदर वोटिंग कर शुरू कर दी गई थी और सपा के ब्लॉक प्रमुख पद प्रत्याशी को आधे घण्टे बाद एंट्री मिली. सपाइयों ने पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाया है.
12:16 July 10
बीडीसी सदस्यों ने बीजेपी और जिला प्रशासन पर चुनाव में दबाव बनाने का लगाया आरोप
महोबा: ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में बीडीसी सदस्यों पर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जबरदस्ती वोट डालने का दबाव बनाने का मामला सामने आया है. यहां के चरखारी ब्लॉक में वार्ड 106, वार्ड 712, वार्ड नम्बर 15 के बीडीसी सदस्यों के पर्चे पर भाजपा प्रत्याशी ने गुंडई के बल पर हस्ताक्षर करवाये. जिसके बाद बीडीसी सदस्यों ने बीजेपी और जिला प्रशासन पर चुनाव में दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए शोसल मीडिया पर वीडियो वायरल किया है. यहां डीएम ने चरखारी ब्लॉक के मेन गेट पर ताला डलवाया. मीडियाकर्मियों को भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है.
11:58 July 10
हमीरपुर में ब्लॉक प्रमुख मतदान के दौरान बवाल
हमीरपुर: जिले के ब्लॉक प्रमुख पद के लिए मतदान के दौरान बवाल हो गया. यहां के सुमेरपुर विकास खण्ड में मतदान के लिए बीडीसी सदस्य जा रहे थे. तभी सपा और भाजपा समर्थकों में लाठियां चल गईं. इस दौरान गाडियां भी तोड़ी गईं. जिसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज किया. जिसके बाद मौके पर भगदड़ मच गई.
11:45 July 10
अमरोहा में ब्लॉक प्रमुख के लिए मतदान शुरू
अमरोहा में ब्लॉक प्रमुख के लिए मतदान शुरू हो गया है. यहां के गजरौला, गंगेश्वरी, हसनपुर, धनोरा, जोया ब्लॉक पर वोटिंग होगी. प्रत्याशी अपने-अपने सदस्यों के साथ वोटिंग स्थल पहुंच गए हैं. 11 बजे से 3 बजे तक मतदान होगा.
11:45 July 10
हरदोई के 9 ब्लॉकों पर ब्लॉक प्रमुख पद के लिए हो रहा मतदान
हरदोई जिले के 19 ब्लॉकों पर ब्लॉक प्रमुख पद के लिए चुनावी घमासान जारी है, जिसमें भाजपा के दस प्रत्याशियों ने निर्विरोध जीत हासिल की है. नौ ब्लॉकों पर आज कड़ी सुरक्षा में शनिवार यानी आज मतदान हो रहा है. इस चुनाव में बीडीसी सदस्य ब्लॉक प्रमुख पद के लिए मतदान कर रहे हैं. 11 बजे से 3 बजे तक होंगी वोटिंग उसके बाद प्रत्याशियों की जीत का फैसला होगा.
पुलिस प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही मतदान स्थल के आस पास की दुकानें बंद करा दी हैं, ताकि मतदान प्रभावित न हो. प्रभावित इलाकों में बैरिकेडिंग कर रास्ते बंद किये गए हैं.
11:42 July 10
476 क्षेत्र पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए हो रहा है मतदान
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की 476 क्षेत्र पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए आज मतदान पूर्ण हो गया है. सुबह 11 बजे से शुरू हुआ मतदान दोपहर 3 बजे तक चला. जिसके बाद मतों की गणना जारी है. मतदान के दौरान कई जगहों से सपा और भाजपा समर्थकों के बीच मारपीट और हिंसा की खबरें आईं. इटावा में गोलीबारी भी हुई. कई जगहों पर पुलिस कर्मियों पर भी हमले हुए. विपक्ष ने इसे लेकर भाजपा पर निशाना साधा है.
शुक्रवार को नामांकन वापसी के अंतिम दिन 349 क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. ब्लाॅक प्रमुख पद पर चल रही चुनाव प्रक्रिया के दौरान 349 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. राज्य निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को बताया कि 825 ब्लॉक प्रमुख पद के लिए हो रहे चुनावों के लिए 1,778 नामांकन पत्र दाखिल किए गए. इनमें 68 नामांकन रद्द हो गए. 187 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए. चुनाव मैदान में 1710 उम्मीदवार बचे हुए हैं.