ETV Bharat / state

अखिलेश यादव पर भूपेंद्र सिंह का पहला हमला, पहले परिवार में सद्भाव बनाएं फिर करें प्रदेश की बात

उत्तर प्रदेश के नए बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह (Uttar Pradesh BJP President Bhupendra Singh) ने सपा मुखिया अखिलेश यादव (SP chief Akhilesh Yadav) को सलाह देते हुए कहा कि वे पहले परिवार में सद्भाव बनाएं, फिर प्रदेश की बात करें.

Etv Bharat
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह और अखिलेश यादव
author img

By

Published : Sep 1, 2022, 9:11 PM IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह (Uttar Pradesh BJP President Bhupendra Singh) ने गुरुवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव (SP chief Akhilesh Yadav) पर तंज कसते हुए कहा कि जो अपने परिवार में सामाजिक सद्भाव नहीं बना पाया, वह प्रदेश में सद्भाव की बात कर रहा है. अध्यक्ष बनने के बाद भूपेंद्र सिंह का यह सपा मुखिया पर पहला हमला है. उन्होंने सपा मुखिया को सलाह देते हुए कहा कि पहले वह परिवार में सद्भाव बनाएं, फिर प्रदेश की बात करें. उन्होंने कहा कि एनसीआरबी के डेटा इस बात के गवाह हैं कि प्रदेश ने कानून व्यवस्था के मामले में मिसाल कायम की है. यूपी मॉडल को दूसरे राज्य अपना रहे हैं.

भूपेंद्र चौधरी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि सपा मुखिया को रह-रहकर सपा सरकार का जंगलराज याद आता है इसीलिए वह बार-बार प्रदेश में कानून व्यवस्था की बात करते रहते हैं. जबकि सपा सरकार के दौरान आम आदमी थानों में, तो महिलाएं और बेटियां घर से बाहर निकलने में डरती थीं. हाल ही में आए एनसीआरबी के आंकड़ें प्रदेश में कानून व्यवस्था में व्यापक पैमाने पर आए सुधारों की गवाही दे रहे हैं.

उन्होंने कहा कि सपा सरकार में प्रदेश में रोजाना दंगे होते थे, जबकि अब प्रदेश दंगा मुक्त हो चुका है. महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों में भी कमी आई है. इतना ही नहीं, प्रदेश से संगठित अपराध समाप्त हो चुका है और माफियाओं पर सरकार पूरी सख्ती से कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़ें: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह आज गाजियाबाद में करेंगे संगठन की ओवरहालिंग

भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पहले दिन से प्रदेश में अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है और भविष्य में भी अपनाई जाएगी.अपराधी छोटा हो या बड़ा, कानून के हिसाब से बिना भेदभाव के कार्रवाई जारी रहेगी.

यह भी पढ़ें: पंचायती राज मंत्री पद से इस्तीफा देंगे नवनियुक्त भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह


लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह (Uttar Pradesh BJP President Bhupendra Singh) ने गुरुवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव (SP chief Akhilesh Yadav) पर तंज कसते हुए कहा कि जो अपने परिवार में सामाजिक सद्भाव नहीं बना पाया, वह प्रदेश में सद्भाव की बात कर रहा है. अध्यक्ष बनने के बाद भूपेंद्र सिंह का यह सपा मुखिया पर पहला हमला है. उन्होंने सपा मुखिया को सलाह देते हुए कहा कि पहले वह परिवार में सद्भाव बनाएं, फिर प्रदेश की बात करें. उन्होंने कहा कि एनसीआरबी के डेटा इस बात के गवाह हैं कि प्रदेश ने कानून व्यवस्था के मामले में मिसाल कायम की है. यूपी मॉडल को दूसरे राज्य अपना रहे हैं.

भूपेंद्र चौधरी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि सपा मुखिया को रह-रहकर सपा सरकार का जंगलराज याद आता है इसीलिए वह बार-बार प्रदेश में कानून व्यवस्था की बात करते रहते हैं. जबकि सपा सरकार के दौरान आम आदमी थानों में, तो महिलाएं और बेटियां घर से बाहर निकलने में डरती थीं. हाल ही में आए एनसीआरबी के आंकड़ें प्रदेश में कानून व्यवस्था में व्यापक पैमाने पर आए सुधारों की गवाही दे रहे हैं.

उन्होंने कहा कि सपा सरकार में प्रदेश में रोजाना दंगे होते थे, जबकि अब प्रदेश दंगा मुक्त हो चुका है. महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों में भी कमी आई है. इतना ही नहीं, प्रदेश से संगठित अपराध समाप्त हो चुका है और माफियाओं पर सरकार पूरी सख्ती से कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़ें: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह आज गाजियाबाद में करेंगे संगठन की ओवरहालिंग

भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पहले दिन से प्रदेश में अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है और भविष्य में भी अपनाई जाएगी.अपराधी छोटा हो या बड़ा, कानून के हिसाब से बिना भेदभाव के कार्रवाई जारी रहेगी.

यह भी पढ़ें: पंचायती राज मंत्री पद से इस्तीफा देंगे नवनियुक्त भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.