लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी का बहुप्रतीक्षित घोषणापत्र स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन की वजह से जारी नहीं किया जा सका. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व अन्य बड़े नेताओं की मौजूदगी के बावजूद 2 मिनट का मौन रखने के बाद शोक संवेदना व्यक्त कर मेनिफेस्टो के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है. माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में तारीख तय करके घोषणापत्र को जारी किया जाएगा.
बता दें कि लोक कल्याण संकल्प पत्र के लिए 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से आकांक्षा पेटी लॉन्च कर प्रदेश भर से सुझाव मांगे गए थे. यूपी नम्बर 1 'सुझाव आपका, संकल्प हमारा' थीम पर हुए कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश के 30 हजार ग्राम पंचायत, सभी विधानसभा क्षेत्रों और महानगरों में विभिन्न सामाजिक और आर्थिक वर्ग के लोगों से संवाद कर सुझाव मांगे गए थे.
इसे भी पढ़ें - UP Assembly polls: प्रियंका ने बीजेपी कार्यकर्ता को थमाया कांग्रेस का घोषणापत्र
इसके साथ ही मिस्डकाल और ई-मेल के माध्यम से भी सुझाव लिए गए थे. वहीं, उन्हीं सुझावों को केंद्र में रख यूपी में पार्टी ने अपना लोक कल्याण संकल्प पत्र तैयार किया है. जिसे आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जारी करने वाले थे. लेकिन स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन की वजह इसे स्थगित कर दिया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप