ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव को लेकर यूपी बीजेपी का आज से महाअभियान - उत्तर प्रदेश न्यूज

उत्तर प्रदेश में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी अपनी तैयारियों में जुट गई है. पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर बीजेपी आज से तीन फरवरी तक प्रदेश के सभी 1600 ग्रामीण संगठनात्मक मण्डलों में बैठकें करेगी.

पंचायत चुनाव
पंचायत चुनाव
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 9:01 AM IST

लखनऊ : प्रदेश में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी तैयारियों में जुट गई है. पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर बीजेपी आज से तीन फरवरी तक प्रदेश के सभी 1600 ग्रामीण संगठनात्मक मण्डलों में बैठकें करेगी. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने बैठकें शुरू कर दी हैं. प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल खुद चुनावी तैयारियों की कमान संभाले हुए हैं.

कार्यकर्ताओं के बल पर चुनावी मैदान में उतरेगी भाजपा

पंचायत चुनाव को लेकर बीजेपी किसी तरह की ढिलाई के मूड में नहीं है. बीजेपी जोर-शोर से चुनाव लड़कर इसे जीतना चाह रही है. पार्टी बैठकों पर जोर दे रही है. पार्टी का मानना है कि पंचायत चुनाव में जिसे भी प्रत्याशी घोषित किया जाय उसे पार्टी कार्यकर्ता पूरे मनोयोग के साथ जिताएं. कहीं ऐसा न हो कि पार्टी के लोग ही अपने उम्मीदवार का विरोध करें, इसलिए पार्टी के पदाधिकारियों, विधायकों और सांसदों को इसकी हिदायत राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी दी है.

पार्टी नेतृत्व ने पदाधिकारियों को जुटाया

केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के कार्यों और पार्टी कार्यकर्ताओं के दम पर भाजपा ने पंचायत चुनाव में कूदने की रणनीति बनाई है. पार्टी के प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने पिछले दिनों बैठक करके सभी पंचायत चुनाव में जुटने को कहा है. पार्टी नेतृत्व ने प्रदेश सह महामंत्री संगठन भवानी सिंह, कर्मवीर, प्रदेश महामंत्री, क्षेत्रीय अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, जिला संयोजक पंचायत चुनाव व पंचायत चुनाव से जुड़े पदाधिकारियों को चुनाव जीतने की जिम्मेदारी सौंपी है.

पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व पंचायत चुनाव प्रभारी विजय बहादुर पाठक कहते हैं कि पंचायतों में भी अच्छे लोग चुनकर आएं, इसलिए पार्टी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उतरने का निर्णय लिया है. पार्टी हर स्तर पर चुनाव की तैयारी कर रही है.

लखनऊ : प्रदेश में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी तैयारियों में जुट गई है. पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर बीजेपी आज से तीन फरवरी तक प्रदेश के सभी 1600 ग्रामीण संगठनात्मक मण्डलों में बैठकें करेगी. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने बैठकें शुरू कर दी हैं. प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल खुद चुनावी तैयारियों की कमान संभाले हुए हैं.

कार्यकर्ताओं के बल पर चुनावी मैदान में उतरेगी भाजपा

पंचायत चुनाव को लेकर बीजेपी किसी तरह की ढिलाई के मूड में नहीं है. बीजेपी जोर-शोर से चुनाव लड़कर इसे जीतना चाह रही है. पार्टी बैठकों पर जोर दे रही है. पार्टी का मानना है कि पंचायत चुनाव में जिसे भी प्रत्याशी घोषित किया जाय उसे पार्टी कार्यकर्ता पूरे मनोयोग के साथ जिताएं. कहीं ऐसा न हो कि पार्टी के लोग ही अपने उम्मीदवार का विरोध करें, इसलिए पार्टी के पदाधिकारियों, विधायकों और सांसदों को इसकी हिदायत राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी दी है.

पार्टी नेतृत्व ने पदाधिकारियों को जुटाया

केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के कार्यों और पार्टी कार्यकर्ताओं के दम पर भाजपा ने पंचायत चुनाव में कूदने की रणनीति बनाई है. पार्टी के प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने पिछले दिनों बैठक करके सभी पंचायत चुनाव में जुटने को कहा है. पार्टी नेतृत्व ने प्रदेश सह महामंत्री संगठन भवानी सिंह, कर्मवीर, प्रदेश महामंत्री, क्षेत्रीय अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, जिला संयोजक पंचायत चुनाव व पंचायत चुनाव से जुड़े पदाधिकारियों को चुनाव जीतने की जिम्मेदारी सौंपी है.

पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व पंचायत चुनाव प्रभारी विजय बहादुर पाठक कहते हैं कि पंचायतों में भी अच्छे लोग चुनकर आएं, इसलिए पार्टी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उतरने का निर्णय लिया है. पार्टी हर स्तर पर चुनाव की तैयारी कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.