ETV Bharat / state

यूपी ATS ने सहारनपुर से संदिग्ध आतंकी को किया गिरफ्तार - एडीजी यूपी एटीएस नवीन अरोड़ा

ो
author img

By

Published : Dec 31, 2022, 7:51 PM IST

Updated : Dec 31, 2022, 9:34 PM IST

19:46 December 31

लखनऊ : यूपी एटीएस ने संदिग्ध आतंकी अजहरुद्दीन को सहारनपुर से गिरफ्तार किया है. अजहरुद्दीन पर नौजवानों को जेहाद फैलाने के नाम पर आतंकी बनाने का आरोप है. मिली जानकारी के अनुसार बीते 26 सितंबर को यूपी एटीएस ने बांग्लादेशी आतंकी संगठन AQIS व JMB मॉड्यूल के लुकमान को गिरफ्तार कर नेटवर्क का खुलासा किया था, जिसके बाद इन सभी आतंकियों से पूछताछ के दौरान अजहरुद्दीन का नाम सामने आया था.

एडीजी यूपी एटीएस नवीन अरोड़ा (ADG UP ATS Naveen Arora) के मुताबिक, सहारनपुर के रहने वाला अजहरुद्दीन उर्फ चिरागुद्दीन नौजवानों को जेहाद चलाने फैलाने के नाम पर वीडियो और साहित्य मुहैया कराता था और उन्हें आतंकी संगठन AQIS व JMB KI विचारधारा से लोगों को जोड़ता था. एडीजी ने बताया कि अजहरुद्दीन भारत में शरिया कानून लागू करने और इस्लामिक राष्ट्र बनाने के मिशन के लिए भी काम कर रहा था. इसमें उसका साथ लुकमान, अबू तलहा, मुदस्सिर, एहशान व मुफक्किर दे साथ दे रहे थे.


बता दें, यूपी एटीएस ने बीते 26 सितंबर को अलकायदा इन इंडियन सब-कॉन्टिनेंट (AQIS) और न्यू-जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (JMB) के स्लीपर मॉड्यूल लुकमान समेत 8 संदिग्धों को गिरफ्तार किया था. इसके साथ ही आतंकी नेटवर्क का खुलासा हुआ था. पूछताछ के दौरान एटीएस के सामने अजहरुद्दीन का नाम भी सामने आया. एटीएस की टीम लगातार उसकी तलाश कर रही थी, तभी उसके सहारनपुर में छिपे होने की सूचना मिली. इस पर कार्रवाई करते हुए एजेंसी 30 दिसंबर को उसे हिरासत में लेकर लखनऊ स्थित मुख्यालय ले आई, जहां पूछताछ के बाद शनिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

यह भी पढ़ें : आयोगों में संवैधानिक पदों की नियुक्ति के लिए भाजपा ने भेजे नाम, जल्द होंगे घोषित!

19:46 December 31

लखनऊ : यूपी एटीएस ने संदिग्ध आतंकी अजहरुद्दीन को सहारनपुर से गिरफ्तार किया है. अजहरुद्दीन पर नौजवानों को जेहाद फैलाने के नाम पर आतंकी बनाने का आरोप है. मिली जानकारी के अनुसार बीते 26 सितंबर को यूपी एटीएस ने बांग्लादेशी आतंकी संगठन AQIS व JMB मॉड्यूल के लुकमान को गिरफ्तार कर नेटवर्क का खुलासा किया था, जिसके बाद इन सभी आतंकियों से पूछताछ के दौरान अजहरुद्दीन का नाम सामने आया था.

एडीजी यूपी एटीएस नवीन अरोड़ा (ADG UP ATS Naveen Arora) के मुताबिक, सहारनपुर के रहने वाला अजहरुद्दीन उर्फ चिरागुद्दीन नौजवानों को जेहाद चलाने फैलाने के नाम पर वीडियो और साहित्य मुहैया कराता था और उन्हें आतंकी संगठन AQIS व JMB KI विचारधारा से लोगों को जोड़ता था. एडीजी ने बताया कि अजहरुद्दीन भारत में शरिया कानून लागू करने और इस्लामिक राष्ट्र बनाने के मिशन के लिए भी काम कर रहा था. इसमें उसका साथ लुकमान, अबू तलहा, मुदस्सिर, एहशान व मुफक्किर दे साथ दे रहे थे.


बता दें, यूपी एटीएस ने बीते 26 सितंबर को अलकायदा इन इंडियन सब-कॉन्टिनेंट (AQIS) और न्यू-जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (JMB) के स्लीपर मॉड्यूल लुकमान समेत 8 संदिग्धों को गिरफ्तार किया था. इसके साथ ही आतंकी नेटवर्क का खुलासा हुआ था. पूछताछ के दौरान एटीएस के सामने अजहरुद्दीन का नाम भी सामने आया. एटीएस की टीम लगातार उसकी तलाश कर रही थी, तभी उसके सहारनपुर में छिपे होने की सूचना मिली. इस पर कार्रवाई करते हुए एजेंसी 30 दिसंबर को उसे हिरासत में लेकर लखनऊ स्थित मुख्यालय ले आई, जहां पूछताछ के बाद शनिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

यह भी पढ़ें : आयोगों में संवैधानिक पदों की नियुक्ति के लिए भाजपा ने भेजे नाम, जल्द होंगे घोषित!

Last Updated : Dec 31, 2022, 9:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.