ETV Bharat / state

Global Investors Summit 2023 : यूपी ATS व STF ड्रोन से करेगी निगरानी, हाईअलर्ट पर रहेगी पुलिस

यूपी पुलिस ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit 2023) और जी-20 की बैठकों के मद्देनजर कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए हैं. ADG लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने हाई अलर्ट पर रखते हुए दुर्दांत अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 9, 2023, 7:04 AM IST

Updated : Feb 9, 2023, 1:31 PM IST

ADG लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार

लखनऊ : यूपी में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. 10 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ वृंदावन कॉलोनी स्थित डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करेंगे. यूपी पुलिस ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और जी-20 की बैठकों के मद्देनजर कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए हैं. ADG लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने STF और ATS को हाई अलर्ट पर रखते हुए दुर्दांत अपराधियों, स्लीपिंग माड्यूल्स व माफिया तत्वों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं. वहीं ड्रोन से निगरानी भी की जाएगी.


उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 व जी-20 के अवसर पर किये गये सुरक्षा प्रबन्धन के सम्बन्ध में ADG लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने कमिश्नरेट लखनऊ में 10 से 12 फरवरी तक आयोजित उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 तथा प्रदेश में जी20 सम्मेलन से सम्बन्धित 11 चरणों में बैठकें विभिन्न कमिश्नरेट लखनऊ, आगरा, वाराणसी व गौतमबुद्धनगर में प्रस्तावित हैं. 13 से 15 फरवरी तक लखनऊ में आयोजित बैठक से सम्बन्धित एयरपोर्ट, आयोजन स्थल, अतिथियों के प्रवास स्थल, भ्रमण स्थल तथा आवागमन के मार्गों पर उच्चतम स्तर से स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं. आयोजन स्थल, एयरपोर्ट, प्रवास स्थल, भ्रमण स्थल व आवागमन के मार्गों को जोन एवं सेक्टर में विभाजित कर वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में स्ट्रेटजिक योजनाबद्ध पुलिस व्यवस्थापन किया गया है. कुछ चिन्हित महत्वपूर्ण स्थलों पर भी टीम को लगाया गया है.


समस्त सम्बन्धित विभागों के साथ उच्चकोटि का समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम की माइक्रो प्लानिंग करते हुए समन्वित कार्ययोजना के अनुसार यातायात, सुरक्षा प्रबन्ध किया गया है. व्यवस्था को संचालित करने के लिए ऑपरेशनल कमांड कंट्रोल सेंटर, आकस्मिक व्यवस्थाओं के लिए स्थापित किया गया है. कार्यक्रम से सम्बन्धित हॉट-स्पॉट चिन्हितकर, ड्यूटी के दौरान समुचित प्रशिक्षण प्राप्त व्यवसायिक दक्ष, उत्कृष्ट व सॉफ्ट-स्किल वाले महिला व पुरूष पुलिस कर्मियों को लगाया गया है. मुख्यालय स्तर से आयोजन के लिए 24 आईपीएस अधिकारी, 68 पीपीएस अधिकारियों के साथ-साथ 5415 अराजपत्रित अधिकारी, कर्मचारी के साथ 13 कंपनी पीएसी, तीन कम्पनी सीएपीएफ के अतिरिक्त एंटीड्रोन सिस्टम, एटीएस व एसटीएफ कमांडो की तैनाती की गई है.

यह भी पढ़ें : Social Media Policy : पुलिस वाले अब नहीं बना सकेंगे फेसबुक-इंस्टाग्राम पर रील, डीजीपी ने जारी की सोशल मीडिया पॉलिसी

ADG लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार

लखनऊ : यूपी में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. 10 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ वृंदावन कॉलोनी स्थित डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करेंगे. यूपी पुलिस ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और जी-20 की बैठकों के मद्देनजर कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए हैं. ADG लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने STF और ATS को हाई अलर्ट पर रखते हुए दुर्दांत अपराधियों, स्लीपिंग माड्यूल्स व माफिया तत्वों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं. वहीं ड्रोन से निगरानी भी की जाएगी.


उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 व जी-20 के अवसर पर किये गये सुरक्षा प्रबन्धन के सम्बन्ध में ADG लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने कमिश्नरेट लखनऊ में 10 से 12 फरवरी तक आयोजित उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 तथा प्रदेश में जी20 सम्मेलन से सम्बन्धित 11 चरणों में बैठकें विभिन्न कमिश्नरेट लखनऊ, आगरा, वाराणसी व गौतमबुद्धनगर में प्रस्तावित हैं. 13 से 15 फरवरी तक लखनऊ में आयोजित बैठक से सम्बन्धित एयरपोर्ट, आयोजन स्थल, अतिथियों के प्रवास स्थल, भ्रमण स्थल तथा आवागमन के मार्गों पर उच्चतम स्तर से स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं. आयोजन स्थल, एयरपोर्ट, प्रवास स्थल, भ्रमण स्थल व आवागमन के मार्गों को जोन एवं सेक्टर में विभाजित कर वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में स्ट्रेटजिक योजनाबद्ध पुलिस व्यवस्थापन किया गया है. कुछ चिन्हित महत्वपूर्ण स्थलों पर भी टीम को लगाया गया है.


समस्त सम्बन्धित विभागों के साथ उच्चकोटि का समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम की माइक्रो प्लानिंग करते हुए समन्वित कार्ययोजना के अनुसार यातायात, सुरक्षा प्रबन्ध किया गया है. व्यवस्था को संचालित करने के लिए ऑपरेशनल कमांड कंट्रोल सेंटर, आकस्मिक व्यवस्थाओं के लिए स्थापित किया गया है. कार्यक्रम से सम्बन्धित हॉट-स्पॉट चिन्हितकर, ड्यूटी के दौरान समुचित प्रशिक्षण प्राप्त व्यवसायिक दक्ष, उत्कृष्ट व सॉफ्ट-स्किल वाले महिला व पुरूष पुलिस कर्मियों को लगाया गया है. मुख्यालय स्तर से आयोजन के लिए 24 आईपीएस अधिकारी, 68 पीपीएस अधिकारियों के साथ-साथ 5415 अराजपत्रित अधिकारी, कर्मचारी के साथ 13 कंपनी पीएसी, तीन कम्पनी सीएपीएफ के अतिरिक्त एंटीड्रोन सिस्टम, एटीएस व एसटीएफ कमांडो की तैनाती की गई है.

यह भी पढ़ें : Social Media Policy : पुलिस वाले अब नहीं बना सकेंगे फेसबुक-इंस्टाग्राम पर रील, डीजीपी ने जारी की सोशल मीडिया पॉलिसी

Last Updated : Feb 9, 2023, 1:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.