ETV Bharat / state

लखनऊ: विधानसभा सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित - cm yogi in vidhan sabha

लखनऊ में संविधान दिवस पर आयोजित विधानसभा का विशेष सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया है. इस सत्र में सीएम योगी ने जहां बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं, वहीं कांग्रेस को आड़े हाथों लिया.

etv bharat
विधानसभा सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
author img

By

Published : Nov 26, 2019, 10:22 PM IST

लखनऊ: संविधान दिवस पर आयोजित विधानसभा का विशेष सत्र मंगलवार सुबह 11 बजे शुरू हुआ और शाम को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया. एक दिवसीय इस सत्र में विधानसभा के सदस्यों ने संविधान पर विस्तार से चर्चा की. इस दौरान सीएम योगी ने संविधान के बारे में अपना पक्ष रखा. साथ ही उन्होंने सदन का बहिष्कार करने के लिए कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और संविधान विरोधी बताया. वहीं, केंद्र और यूपी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.

विधानसभा सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित.

सीएम ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया
सीएम योगी ने कहा कि महत्वपूर्ण यह है कि संविधान किन लोगों के माध्यम से लागू किया जा रहा है. हम गरीबी को पूरी तरह से समाप्त करने पर चर्चा कर रहे हैं. हम उसके लिए ठोस कार्य योजना को आगे बढ़ाना चाह रहे हैं. जब हम इन सब चीजों पर चर्चा कर रहे हैं उस समय सदन से कांग्रेस गायब है. कांग्रेस का यह व्यवहार दर्शाता है कि कांग्रेस के मन में संविधान के प्रति सम्मान और निष्ठा नहीं है. कांग्रेस केवल सत्त्ता में विश्वास रखती है.

सीएम ने बीजेपी की उपलब्धियां गिनाईं
सीएम योगी ने बीजेपी सरकार की योजनाओं के बारे में भी सदन को अवगत कराते हुए कहा कि 10 करोड़ परिवारों को शौचालय, चार करोड़ परिवारों को बिजली का निशुल्क कनेक्शन, आठ करोड़ रसोई गैस कनेक्शन, 50 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत के अंतर्गत पांच लाख तक इलाज कराने की सुविधा मुहैया कराई गई है. देश में जो योजनाएं चलाई गईं उसमें जाति और मजहब को नहीं देखा गया. हमने इन सब चीजों से ऊपर उठकर काम किया है.

यह भी पढ़ें: अयोध्या मामले में रिव्यू पिटीशन दाखिल नहीं करेगा सुन्नी वक्फ बोर्ड: अब्दुल रज्जाक

सीएम ने अनुच्छेद 370, 35A का किया जिक्र
सीएम योगी ने सदन में अनुच्छेद 370 और 35A के हटाए जाने का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि जब जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 लागू किया गया. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने इसका विरोध किया था. उन्होंने कहा था कि यह अलगाववाद का कारण बनेगा. वहीं, सरदार पटेल ने कहा था कि भारत की अखंडता के लिए कोई हिम्मतवाला ही इसे हटाएगा. पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने इसे हटाने का काम किया. अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से एक देश एक विधान व्यवस्था लागू हो गई है.

सीएम योगी ने सदन में बोलने वाले सतीश द्विवेदी, सिद्धार्थनाथ सिंह, सुखदेव राजभर, सुषमा पटेल, नीलरतन पटेल समेत अन्य सदस्यों को सुभकामनाएं दीं. सत्र आहूत करने के लिए सीएम योगी ने विधानसभा अध्यक्ष के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया. उन्होंने राज्यपाल समेत सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया.

लखनऊ: संविधान दिवस पर आयोजित विधानसभा का विशेष सत्र मंगलवार सुबह 11 बजे शुरू हुआ और शाम को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया. एक दिवसीय इस सत्र में विधानसभा के सदस्यों ने संविधान पर विस्तार से चर्चा की. इस दौरान सीएम योगी ने संविधान के बारे में अपना पक्ष रखा. साथ ही उन्होंने सदन का बहिष्कार करने के लिए कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और संविधान विरोधी बताया. वहीं, केंद्र और यूपी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.

विधानसभा सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित.

सीएम ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया
सीएम योगी ने कहा कि महत्वपूर्ण यह है कि संविधान किन लोगों के माध्यम से लागू किया जा रहा है. हम गरीबी को पूरी तरह से समाप्त करने पर चर्चा कर रहे हैं. हम उसके लिए ठोस कार्य योजना को आगे बढ़ाना चाह रहे हैं. जब हम इन सब चीजों पर चर्चा कर रहे हैं उस समय सदन से कांग्रेस गायब है. कांग्रेस का यह व्यवहार दर्शाता है कि कांग्रेस के मन में संविधान के प्रति सम्मान और निष्ठा नहीं है. कांग्रेस केवल सत्त्ता में विश्वास रखती है.

सीएम ने बीजेपी की उपलब्धियां गिनाईं
सीएम योगी ने बीजेपी सरकार की योजनाओं के बारे में भी सदन को अवगत कराते हुए कहा कि 10 करोड़ परिवारों को शौचालय, चार करोड़ परिवारों को बिजली का निशुल्क कनेक्शन, आठ करोड़ रसोई गैस कनेक्शन, 50 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत के अंतर्गत पांच लाख तक इलाज कराने की सुविधा मुहैया कराई गई है. देश में जो योजनाएं चलाई गईं उसमें जाति और मजहब को नहीं देखा गया. हमने इन सब चीजों से ऊपर उठकर काम किया है.

यह भी पढ़ें: अयोध्या मामले में रिव्यू पिटीशन दाखिल नहीं करेगा सुन्नी वक्फ बोर्ड: अब्दुल रज्जाक

सीएम ने अनुच्छेद 370, 35A का किया जिक्र
सीएम योगी ने सदन में अनुच्छेद 370 और 35A के हटाए जाने का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि जब जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 लागू किया गया. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने इसका विरोध किया था. उन्होंने कहा था कि यह अलगाववाद का कारण बनेगा. वहीं, सरदार पटेल ने कहा था कि भारत की अखंडता के लिए कोई हिम्मतवाला ही इसे हटाएगा. पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने इसे हटाने का काम किया. अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से एक देश एक विधान व्यवस्था लागू हो गई है.

सीएम योगी ने सदन में बोलने वाले सतीश द्विवेदी, सिद्धार्थनाथ सिंह, सुखदेव राजभर, सुषमा पटेल, नीलरतन पटेल समेत अन्य सदस्यों को सुभकामनाएं दीं. सत्र आहूत करने के लिए सीएम योगी ने विधानसभा अध्यक्ष के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया. उन्होंने राज्यपाल समेत सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया.

Intro:लखनऊ: संविधान दिवस पर विधानसभा का सत्र अनिश्चित काल के लिए स्थगित, योगी ने कांग्रेस को लिया आड़े हाथ

लखनऊ। संविधान दिवस पर आयोजित विधानसभा का विशेष सत्र आज सुबह 11:00 बजे शुरू हुआ और शाम को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया। एक दिवसीय इस सत्र में विधानसभा के सदस्यों ने संविधान पर विस्तार से चर्चा की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संविधान के बारे में अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि किस प्रकार से सरकारें संवैधानिक रूप से जनता की सेवा करती हैं। उनकी सरकार किस प्रकार से जनता की सेवा कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने सदन का बहिष्कार करने के लिए कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और संविधान विरोधी बताया। योगी ने केंद्र की मोदी और उत्तर प्रदेश की अपनी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं।Body:सीएम योगी ने कहा कि महत्वपूर्ण यह है कि संविधान किन लोगों द्वारा लागू किया जा रहा हैं। हम केवल गरीबी को पूरी तरह से समाप्त करने पर चर्चा कर रहे हैं। हम उसके लिए ठोस कार्य योजना को आगे बढ़ाना चाह रहे हैं। जब हम इन सब चीजों पर चर्चा कर रहे हैं, तब सबसे बड़ी मजेदार बात यह है कि इस सदन में जिन महापुरुषों ने इस संविधान की रचना में अपना पूरा योगदान दिया। जिनके प्रति संपूर्ण राष्ट्र श्रद्धा का भाव कृतज्ञता पूर्वक व्यक्त करता है। उस समय सदन से कांग्रेस गायब है। कांग्रेस द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित विशेष सत्र का बहिष्कार प्रमाणित करता है कि उनके मन मे संविधान के प्रति सम्मान नहीं है। संविधान में उनकी निष्ठा नहीं है। वे केवल सत्त्ता में विश्वास रखते हैं।

न्याय, स्वतंत्रता, समता एवं स्वतंत्रता। इन चार शब्दों पर पूरा संविधान टिका है। यह चार शब्द भारत के संविधान की आत्मा के रूप में हैं। ये शब्द चार दिशाओं के रूप में हैं। हम सब पूरी दृढ़ प्रतिज्ञ के साथ उसके प्रति काम कर रहे हैं। एक नई कार्य संस्कृति देश मे शुरुआत की है। जिनके लिए देश सर्वोपरि है। जिनके लिए सत्ता नहीं सेवा सर्वोपरि है। तब कोई इस तरफ काम करता है। केंद्र की मोदी सरकार को पांच वर्ष पूरे हुए। प्रदेश की सरकार को तीन वर्ष की सरकार हुई। जातिवाद जिनकी रग रग में है। वह हम पर जातिवाद का आरोप लगा रहे हैं। जो समाजवाद की बात करते हैं उनका दल केवल परिवारवाद पर टिका हुआ है। सीएम योगी ने सरकार की योजनाओं के बारे में भी सदन को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि 10 करोड़ परिवारों को शौचालय, चार करोड़ परिवारों को बिजली का निशुल्क कनेक्शन। आठ करोड़ का रसोई गैस कनेक्शन पूरे देश में देश में, 50 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत के अंतर्गत पांच लाख तक इलाज कराने की सुविधा मुहैया कराई है।

देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योजनाओं के तहत देश की लिए योजनाएं चलाई। उसमें जाति और मजहब को नहीं देखा गया। हमने इन सब चीजों से ऊपर उठकर काम किया है। विपक्ष को घेरते हुए सीएम योगी ने कहा कि हर कार्य को नकारात्मकता के साथ देखना उनके ऊपर भी सवाल खड़ा करता है। पीठ की मुखातिब योगी ने कहा कि अध्यक्ष जी उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर भी कुछ लोगों ने सवाल खड़ा करने की कोशिश की। आज 26 नवंबर है। जब अयोध्या पर नौ नवंबर को फैसला आने वाला था। तब पूरा देश सशंकित था। मुझसे पूछा जा रहा था कि क्या होगा। तो मै कहता था कि कुछ नहीं होगा। सब शांत रहेगा। आज कानून का राज है। नौ और 10 नवंबर को एक भी घटना प्रदेश में नहीं हुई।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में अनुच्छेद 370 और 35A के हटाए जाने का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जब जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 लागू किया गया। तब बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने इसका विरोध किया था। उन्होंने कहा था कि यह अलगाववाद का कारण बनेगा। अलगाववाद का कारण बनेगा। लेकिन लोगों ने उस वक्त उनके इस विरोध को नहीं समझा। सरदार पटेल ने कहा था कि जब भारत की अखंडता के लिए यह चुनौती बनेगा तब कोई हिम्मतवाला ही इसे हटाएगा। पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने इसे हटाने का काम किया।

जम्मू कश्मीर के नागरिक उत्तर प्रदेश में कहीं भी जमीन खरीद सकता है। तो उत्तर प्रदेश के लोगों को भी जम्मू-कश्मीर में जमीन खरीदने का अधिकार मिलना चाहिए। देश में समानता का अधिकार सबको मिलना चाहिए। अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से एक देश एक विधान व्यवस्था लागू हो गई है।

सीएम योगी ने सदन में बोलने वाले सतीश द्विवेदी, सिद्धार्थनाथ सिंह, सुखदेव राजभर, सुषमा पटेल, नीलरतन पटेल समेत अन्य सदस्यों को सुभकामनाएं दी। सत्र आहूत करने के लिए सीएम योगी विधानसभा अध्यक्ष प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने राज्यपाल समेत सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया।

दिलीप शुक्ला, 9450663213

Note- पीटूसी मोजो से भेज रहे हैं।
up_luc_05_cm yogi in vidhansabha_7203790
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.