लखनऊ: संविधान दिवस पर आयोजित विधानसभा का विशेष सत्र मंगलवार सुबह 11 बजे शुरू हुआ और शाम को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया. एक दिवसीय इस सत्र में विधानसभा के सदस्यों ने संविधान पर विस्तार से चर्चा की. इस दौरान सीएम योगी ने संविधान के बारे में अपना पक्ष रखा. साथ ही उन्होंने सदन का बहिष्कार करने के लिए कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और संविधान विरोधी बताया. वहीं, केंद्र और यूपी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.
सीएम ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया
सीएम योगी ने कहा कि महत्वपूर्ण यह है कि संविधान किन लोगों के माध्यम से लागू किया जा रहा है. हम गरीबी को पूरी तरह से समाप्त करने पर चर्चा कर रहे हैं. हम उसके लिए ठोस कार्य योजना को आगे बढ़ाना चाह रहे हैं. जब हम इन सब चीजों पर चर्चा कर रहे हैं उस समय सदन से कांग्रेस गायब है. कांग्रेस का यह व्यवहार दर्शाता है कि कांग्रेस के मन में संविधान के प्रति सम्मान और निष्ठा नहीं है. कांग्रेस केवल सत्त्ता में विश्वास रखती है.
सीएम ने बीजेपी की उपलब्धियां गिनाईं
सीएम योगी ने बीजेपी सरकार की योजनाओं के बारे में भी सदन को अवगत कराते हुए कहा कि 10 करोड़ परिवारों को शौचालय, चार करोड़ परिवारों को बिजली का निशुल्क कनेक्शन, आठ करोड़ रसोई गैस कनेक्शन, 50 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत के अंतर्गत पांच लाख तक इलाज कराने की सुविधा मुहैया कराई गई है. देश में जो योजनाएं चलाई गईं उसमें जाति और मजहब को नहीं देखा गया. हमने इन सब चीजों से ऊपर उठकर काम किया है.
यह भी पढ़ें: अयोध्या मामले में रिव्यू पिटीशन दाखिल नहीं करेगा सुन्नी वक्फ बोर्ड: अब्दुल रज्जाक
सीएम ने अनुच्छेद 370, 35A का किया जिक्र
सीएम योगी ने सदन में अनुच्छेद 370 और 35A के हटाए जाने का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि जब जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 लागू किया गया. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने इसका विरोध किया था. उन्होंने कहा था कि यह अलगाववाद का कारण बनेगा. वहीं, सरदार पटेल ने कहा था कि भारत की अखंडता के लिए कोई हिम्मतवाला ही इसे हटाएगा. पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने इसे हटाने का काम किया. अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से एक देश एक विधान व्यवस्था लागू हो गई है.
सीएम योगी ने सदन में बोलने वाले सतीश द्विवेदी, सिद्धार्थनाथ सिंह, सुखदेव राजभर, सुषमा पटेल, नीलरतन पटेल समेत अन्य सदस्यों को सुभकामनाएं दीं. सत्र आहूत करने के लिए सीएम योगी ने विधानसभा अध्यक्ष के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया. उन्होंने राज्यपाल समेत सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया.