ETV Bharat / state

यूपी विधानसभा अध्यक्ष ने विधायकों को लिखा पत्र, कोरोना संक्रमण से लड़ने के दिए 9 मंत्र - विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित

उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने प्रदेश के सभी विधायकों को एक पत्र लिखा है. उन्होंने विधायकोंं को कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए नौ मंत्र दिए हैं. साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने पीएम मोदी के लॉकडाउन के बढ़ाने वाले फैसले की तारीफ की है.

लखनऊ ताजा समाचार
यूपी विधानसभा अध्यक्ष ने विधायकों को लिखा पत्र, कोरोना से लड़ने के दिए 9 मंत्र
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 8:19 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने प्रदेश के सभी विधायकों को पत्र लिखकर कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए नौ मंत्र दिए हैं. साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लॉकडाउन के ठीक समय पर निर्णय लेने की सराहना की. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार कोरोना संक्रमण के खिलाफ मजबूती से लड़ रही है. साथ ही ऐसे में एक जनप्रतिनिधि के नाते सभी विधायकों को अपने अपने क्षेत्रों में आवश्यक कदम उठाने चाहिए.

विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने विधायकों को लिखे पत्र में कहा है कि यूपी की योगी सरकार के तमाम निर्णयों का अनुसरण अन्य राज्यों द्वारा भी किया जा रहा है. साथ ही कहा कि विश्वास है कि इस महामारी के समय आप अपने क्षेत्र की जनता के सामने उपस्थित तमाम चुनौतियों के समाधान में सक्रिय होंगे. वहीं कई सदस्यों ने लोक व्यथा के निवारण के लिए अच्छे कदम उठाए हैं. साथ ही सदस्यों के ऐसे अनुभवों व संवाद के आधार पर मेरे कुछ सुझाव हैं.

कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए नौ मंत्र

  1. अपने सोशल मीडिया संपर्कों के द्वारा सबको लॉकडाउन अनुशासन के लिए सतत प्रेरित करना.
  2. संदिग्ध मरीजों को जांच के लिए प्रेरित करना और जिला प्रशासन को सूचित करना.
  3. राशन वितरण, भोजन वितरण सहित सभी आवश्यक वस्तुओं, सेवाओं पर ध्यान रखना. साथ ही गड़बड़ी की जानकारी प्रशासन को देना.
  4. जनता में चिकित्सकों, फार्मेसिस्टों व अन्य अधिकारी, कर्मचारी वर्ग के प्रति आत्मीय भाव की वृद्धि करना.
  5. मुख्यमंत्री द्वारा घोषित तद्विषयक सेवाओं के लिए प्रशासन का ध्यान आकर्षण करना और त्रुटि की शिकायत भी करना.
  6. परस्पर दूरी बनाने के फिजिकल डिस्टेंसिंग के अनुपालन के लिए प्रेरित करना.
  7. अफवाहों का सोशल मीडिया से तत्काल खंडन करना. क्योंकि आप के वक्तव्य पर लोग ज्यादा विश्वास करेंगे.
  8. व्यक्तिगत उपस्थिति के समय परस्पर दूरी बनाकर रखना.
  9. प्रशासन और आमजनों से निरंतर संवाद हेतु सेतु की भूमिका अदा करना.

इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इन बिंदुओं के अलावा भी विधायक कई अन्य चीजों को भी जोड़ सकते हैं. साथ ही कहा कि आशा है सभी विधायक अपने परिवार व क्षेत्रीय जन गण मन सहित स्वस्थ व प्रसन्न होंगे.

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में 12 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए, आंकड़ा 1112 पहुंचा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने प्रदेश के सभी विधायकों को पत्र लिखकर कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए नौ मंत्र दिए हैं. साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लॉकडाउन के ठीक समय पर निर्णय लेने की सराहना की. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार कोरोना संक्रमण के खिलाफ मजबूती से लड़ रही है. साथ ही ऐसे में एक जनप्रतिनिधि के नाते सभी विधायकों को अपने अपने क्षेत्रों में आवश्यक कदम उठाने चाहिए.

विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने विधायकों को लिखे पत्र में कहा है कि यूपी की योगी सरकार के तमाम निर्णयों का अनुसरण अन्य राज्यों द्वारा भी किया जा रहा है. साथ ही कहा कि विश्वास है कि इस महामारी के समय आप अपने क्षेत्र की जनता के सामने उपस्थित तमाम चुनौतियों के समाधान में सक्रिय होंगे. वहीं कई सदस्यों ने लोक व्यथा के निवारण के लिए अच्छे कदम उठाए हैं. साथ ही सदस्यों के ऐसे अनुभवों व संवाद के आधार पर मेरे कुछ सुझाव हैं.

कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए नौ मंत्र

  1. अपने सोशल मीडिया संपर्कों के द्वारा सबको लॉकडाउन अनुशासन के लिए सतत प्रेरित करना.
  2. संदिग्ध मरीजों को जांच के लिए प्रेरित करना और जिला प्रशासन को सूचित करना.
  3. राशन वितरण, भोजन वितरण सहित सभी आवश्यक वस्तुओं, सेवाओं पर ध्यान रखना. साथ ही गड़बड़ी की जानकारी प्रशासन को देना.
  4. जनता में चिकित्सकों, फार्मेसिस्टों व अन्य अधिकारी, कर्मचारी वर्ग के प्रति आत्मीय भाव की वृद्धि करना.
  5. मुख्यमंत्री द्वारा घोषित तद्विषयक सेवाओं के लिए प्रशासन का ध्यान आकर्षण करना और त्रुटि की शिकायत भी करना.
  6. परस्पर दूरी बनाने के फिजिकल डिस्टेंसिंग के अनुपालन के लिए प्रेरित करना.
  7. अफवाहों का सोशल मीडिया से तत्काल खंडन करना. क्योंकि आप के वक्तव्य पर लोग ज्यादा विश्वास करेंगे.
  8. व्यक्तिगत उपस्थिति के समय परस्पर दूरी बनाकर रखना.
  9. प्रशासन और आमजनों से निरंतर संवाद हेतु सेतु की भूमिका अदा करना.

इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इन बिंदुओं के अलावा भी विधायक कई अन्य चीजों को भी जोड़ सकते हैं. साथ ही कहा कि आशा है सभी विधायक अपने परिवार व क्षेत्रीय जन गण मन सहित स्वस्थ व प्रसन्न होंगे.

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में 12 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए, आंकड़ा 1112 पहुंचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.