ETV Bharat / state

UP Assembly Elections 2022: हाथी की चिंघाड़ से कई सीटों पर सहमे प्रतिद्वंदी - औरैया में त्रिकोणीय मुकाबला

तीसरे चरण के लिए मतदान जारी है. 16 जिलों की 59 सीटों पर उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे. वैसे तो अधिकतर सीटों पर भाजपा-सपा के बीच टक्कर मानी जा रही है. वहीं, कई सीटों पर हाथी की चिंघाड़ से प्रतिद्वंदी सहमे हैं. कारण, बसपा ने कई सीटों पर मजबूत प्रत्याशी उतारकर मुकाबले को रोमांचक बना दिया है.

lucknow latest news  etv bharat up news  UP Assembly Election 2022  Uttar Pradesh Assembly Election 2022  UP Election 2022 Prediction  UP Election Results 2022  UP Election 2022 Opinion Poll  UP 2022 Election Campaign highlights  UP Election 2022 live  UP Election 2022 Prediction  UP Election Results 2022  UP Assembly Elections 2022  UP Election 2022  सीटों पर सहमे प्रतिद्वंदी  हाथी की चिंघाड़ से कई सीटों पर सहमे प्रतिद्वंदी  BSP increased the difficulties  difficulties of rivals in many seats  तीसरे चरण के लिए मतदान जारी  भाजपा-सपा के बीच टक्कर  हाथी की चिंघाड़ से प्रतिद्वंदी सहमे  बूथों पर मतदाताओं की भीड़  मैनपुरी सीट पर सपा  सपा विधायक राजकुमार यादव  बसपा के प्रभुदयाल जाटव  फर्रुखाबाद की सदर सीट  औरैया में त्रिकोणीय मुकाबला  कांग्रेस विधायक सुहेल अख्तर अंसारी
lucknow latest news etv bharat up news UP Assembly Election 2022 Uttar Pradesh Assembly Election 2022 UP Election 2022 Prediction UP Election Results 2022 UP Election 2022 Opinion Poll UP 2022 Election Campaign highlights UP Election 2022 live UP Election 2022 Prediction UP Election Results 2022 UP Assembly Elections 2022 UP Election 2022 सीटों पर सहमे प्रतिद्वंदी हाथी की चिंघाड़ से कई सीटों पर सहमे प्रतिद्वंदी BSP increased the difficulties difficulties of rivals in many seats तीसरे चरण के लिए मतदान जारी भाजपा-सपा के बीच टक्कर हाथी की चिंघाड़ से प्रतिद्वंदी सहमे बूथों पर मतदाताओं की भीड़ मैनपुरी सीट पर सपा सपा विधायक राजकुमार यादव बसपा के प्रभुदयाल जाटव फर्रुखाबाद की सदर सीट औरैया में त्रिकोणीय मुकाबला कांग्रेस विधायक सुहेल अख्तर अंसारी
author img

By

Published : Feb 20, 2022, 8:22 AM IST

लखनऊ: तीसरे चरण के लिए मतदान जारी है. 16 जिलों की 59 सीटों पर उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे. वैसे तो अधिकतर सीटों पर भाजपा-सपा के बीच टक्कर मानी जा रही है. वहीं, कई सीटों पर हाथी की चिंघाड़ से प्रतिद्वंदी सहमे हैं. कारण, बसपा ने कई सीटों पर मजबूत प्रत्याशी उतारकर मुकाबले को रोमांचक बना दिया है. बता दें कि पिछले दो चरणों के बाद अब इस चरण में भी कई सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबले दिख रहे हैं. वहीं, आज सुबह से ही पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की भीड़ देखते बन रही है और लोगों में मतदान के प्रति खासा उत्साह का माहौल है. इस चरण में मध्य यूपी की 46 और बुंदेलखंड की 13 सीटें हैं. पिछले चुनाव में यहां से भाजपा को 49, सपा को 8 और कांग्रेस व बसपा को एक-एक सीटें मिली थीं. खैर, यहां 35 सीटें ऐसी थीं, जहां सपा दूसरे स्थान पर रही थी.

इन सीटों पर है त्रिकोणीय मुकाबला

मैनपुरी सीट पर सपा विधायक राजकुमार यादव और भाजपा के जयवीर सिंह के बीच कांटे की लड़ाई है. वहीं बसपा के गौरवनंद सविता ने लड़ाई को त्रिकोणीय बना दिया है. वहीं, किशनी (सुरक्षित) विधानसभा सीट पर सपा विधायक व प्रत्याशी ब्रजेश कठेरिया का भाजपा के प्रियरंजन आशु दिवाकर और बसपा के प्रभुदयाल जाटव के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. इधर, इटावा सदर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक सरिता भदौरिया और सपा के सर्वेश शाक्य के बीच मुकाबले की बात कही जा रही थी, लेकिन बसपा के कुलदीप गुप्ता संटू के मैदान में आने से यहां भी मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. भरथना विधानसभा सीट से भाजपा ने विधायक सावित्री कठेरिया का टिकट काट कर डॉ. सिद्धार्थ शंकर को उतारा है. सपा ने कभी बसपा के कद्दावर नेता माने जाने वाले राघवेंद्र गौतम पर यहां दांव लगाया है. राघवेंद्र बसपा के वोट बैंक में सेंध लगाने की कोशिश में हैं.

इसे भी पढ़ें - UP Elections 2022 3rd Phase: दांव पर इन नेताओं की प्रतिष्ठा, मैदान में 627 उम्मीदवार, जानें यहां क्या हुआ था पहले...

फर्रुखाबाद की सदर सीट पर मुकाबला रोमांचक है. यहां भाजपा विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी से सपा गठबंधन महान दल की प्रत्याशी सुमन शाक्य के बीच मुकाबले की बात कही जा रही है, लेकिन बसपा ने विजय कुमार कटियार पर दांव लगाकर कुर्मी वोट बैंक को बांटने की रणनीति अपनाई है. वहीं, अमृतपुर विधानसभा सीट से सापा ने डॉ. जितेंद्र यादव तो भाजपा ने विधायक सुशील शाक्य और बसपा ने अमित सिंह पर दांव लगाया है. इसके अलावा कन्नौज की छिबरामऊ में अर्चना पांडेय और अरविंद यादव में सीधी टक्कर है. हालांकि, बसपा ने वहीदा बानो को मैदान में उतार कर मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है.

वहीं, औरैया में त्रिकोणीय मुकाबला है तो कासगंज के अमांपुर, पटियाली, एटा, मरहरा, जलेसर और अलीगंज में भाजपा-सपा के बीच मुकाबला है. लेकिन इन सीटों पर भी बसपा प्रत्याशियों का प्रभाव देखने को मिल सकता है. बात अगर हाथरस की दलित बहुल सदर सीट की करें तो यहां भी कांटे की टक्कर है. सादाबाद में भाजपा के रामवीर उपाध्याय को सपा-रालोद गठबंधन के प्रदीप चौधरी और बसपा के अविन शर्मा से टक्कर मिल रही है. वहीं, सिकंदराराऊ में त्रिकोणीय मुकाबला है.

कानपुर कैंट में भाजपा के रघुनंदन भदौरिया, कांग्रेस विधायक सुहेल अख्तर अंसारी, सपा के मोहम्मद हसन रूमी और बसपा के मोहम्मद शफी खान में टक्कर है. घाटमपुर में भी मुकाबला दिलचस्प और रोमांचक है. भोगनीपुर में पूर्व सांसद राकेश सचान भाजपा के टिकट पर मैदान में हैं तो यहां सपा ने नरेंद्र पाल को उतारा है. ऐसे में बसपा ने जुनैद खान को उतार कर यहां भी लड़ाई को दिलचस्प बना दिया है तो वहीं, बिल्हौर विधानसभा सीट पर भी कमोवेश एक सी ही स्थिति है.

इन सीटों पर मतदान

हाथरस सु., सादाबाद, सिकन्दराराऊ, टूंडला सु., जसराना, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, सिरसागंज, कासगंज, अमापुर, पटियाल, अलीगंज, एटा, मारहरा, जलेसर सु., मैनपुरी, भोगांव, किशनी सु., करहल, कायमगंज सु., अमृतपुर, फरूखाबाद, भोजपुर, छिबरामऊ, तिर्वा, कन्नौज सु., जसवंतनगर, इटावा, भरथना सु., बिधुना, दिबियापुर, औरय्या सु., रसूलाबाद अकबरपुर रनिया, सिकन्दरा, भोगनीपुर, बिल्हौर सु., बिठूर, कल्याणपुर, गोविन्दनगर, सीसामऊ, आर्यनगर, किदवईनगर, कानपुर कैण्ट, महराजपुर, घाटमपुर सु., माधौगढ़, कालपी, उरई सु., बबीना, झांसी नगर, मऊरानीपुर सु., गरौठा, ललितपुर, महरौनी सु., हमीरपुर, राठ सु., महोबा और चरखारी।

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: तीसरे चरण के लिए मतदान जारी है. 16 जिलों की 59 सीटों पर उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे. वैसे तो अधिकतर सीटों पर भाजपा-सपा के बीच टक्कर मानी जा रही है. वहीं, कई सीटों पर हाथी की चिंघाड़ से प्रतिद्वंदी सहमे हैं. कारण, बसपा ने कई सीटों पर मजबूत प्रत्याशी उतारकर मुकाबले को रोमांचक बना दिया है. बता दें कि पिछले दो चरणों के बाद अब इस चरण में भी कई सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबले दिख रहे हैं. वहीं, आज सुबह से ही पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की भीड़ देखते बन रही है और लोगों में मतदान के प्रति खासा उत्साह का माहौल है. इस चरण में मध्य यूपी की 46 और बुंदेलखंड की 13 सीटें हैं. पिछले चुनाव में यहां से भाजपा को 49, सपा को 8 और कांग्रेस व बसपा को एक-एक सीटें मिली थीं. खैर, यहां 35 सीटें ऐसी थीं, जहां सपा दूसरे स्थान पर रही थी.

इन सीटों पर है त्रिकोणीय मुकाबला

मैनपुरी सीट पर सपा विधायक राजकुमार यादव और भाजपा के जयवीर सिंह के बीच कांटे की लड़ाई है. वहीं बसपा के गौरवनंद सविता ने लड़ाई को त्रिकोणीय बना दिया है. वहीं, किशनी (सुरक्षित) विधानसभा सीट पर सपा विधायक व प्रत्याशी ब्रजेश कठेरिया का भाजपा के प्रियरंजन आशु दिवाकर और बसपा के प्रभुदयाल जाटव के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. इधर, इटावा सदर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक सरिता भदौरिया और सपा के सर्वेश शाक्य के बीच मुकाबले की बात कही जा रही थी, लेकिन बसपा के कुलदीप गुप्ता संटू के मैदान में आने से यहां भी मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. भरथना विधानसभा सीट से भाजपा ने विधायक सावित्री कठेरिया का टिकट काट कर डॉ. सिद्धार्थ शंकर को उतारा है. सपा ने कभी बसपा के कद्दावर नेता माने जाने वाले राघवेंद्र गौतम पर यहां दांव लगाया है. राघवेंद्र बसपा के वोट बैंक में सेंध लगाने की कोशिश में हैं.

इसे भी पढ़ें - UP Elections 2022 3rd Phase: दांव पर इन नेताओं की प्रतिष्ठा, मैदान में 627 उम्मीदवार, जानें यहां क्या हुआ था पहले...

फर्रुखाबाद की सदर सीट पर मुकाबला रोमांचक है. यहां भाजपा विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी से सपा गठबंधन महान दल की प्रत्याशी सुमन शाक्य के बीच मुकाबले की बात कही जा रही है, लेकिन बसपा ने विजय कुमार कटियार पर दांव लगाकर कुर्मी वोट बैंक को बांटने की रणनीति अपनाई है. वहीं, अमृतपुर विधानसभा सीट से सापा ने डॉ. जितेंद्र यादव तो भाजपा ने विधायक सुशील शाक्य और बसपा ने अमित सिंह पर दांव लगाया है. इसके अलावा कन्नौज की छिबरामऊ में अर्चना पांडेय और अरविंद यादव में सीधी टक्कर है. हालांकि, बसपा ने वहीदा बानो को मैदान में उतार कर मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है.

वहीं, औरैया में त्रिकोणीय मुकाबला है तो कासगंज के अमांपुर, पटियाली, एटा, मरहरा, जलेसर और अलीगंज में भाजपा-सपा के बीच मुकाबला है. लेकिन इन सीटों पर भी बसपा प्रत्याशियों का प्रभाव देखने को मिल सकता है. बात अगर हाथरस की दलित बहुल सदर सीट की करें तो यहां भी कांटे की टक्कर है. सादाबाद में भाजपा के रामवीर उपाध्याय को सपा-रालोद गठबंधन के प्रदीप चौधरी और बसपा के अविन शर्मा से टक्कर मिल रही है. वहीं, सिकंदराराऊ में त्रिकोणीय मुकाबला है.

कानपुर कैंट में भाजपा के रघुनंदन भदौरिया, कांग्रेस विधायक सुहेल अख्तर अंसारी, सपा के मोहम्मद हसन रूमी और बसपा के मोहम्मद शफी खान में टक्कर है. घाटमपुर में भी मुकाबला दिलचस्प और रोमांचक है. भोगनीपुर में पूर्व सांसद राकेश सचान भाजपा के टिकट पर मैदान में हैं तो यहां सपा ने नरेंद्र पाल को उतारा है. ऐसे में बसपा ने जुनैद खान को उतार कर यहां भी लड़ाई को दिलचस्प बना दिया है तो वहीं, बिल्हौर विधानसभा सीट पर भी कमोवेश एक सी ही स्थिति है.

इन सीटों पर मतदान

हाथरस सु., सादाबाद, सिकन्दराराऊ, टूंडला सु., जसराना, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, सिरसागंज, कासगंज, अमापुर, पटियाल, अलीगंज, एटा, मारहरा, जलेसर सु., मैनपुरी, भोगांव, किशनी सु., करहल, कायमगंज सु., अमृतपुर, फरूखाबाद, भोजपुर, छिबरामऊ, तिर्वा, कन्नौज सु., जसवंतनगर, इटावा, भरथना सु., बिधुना, दिबियापुर, औरय्या सु., रसूलाबाद अकबरपुर रनिया, सिकन्दरा, भोगनीपुर, बिल्हौर सु., बिठूर, कल्याणपुर, गोविन्दनगर, सीसामऊ, आर्यनगर, किदवईनगर, कानपुर कैण्ट, महराजपुर, घाटमपुर सु., माधौगढ़, कालपी, उरई सु., बबीना, झांसी नगर, मऊरानीपुर सु., गरौठा, ललितपुर, महरौनी सु., हमीरपुर, राठ सु., महोबा और चरखारी।

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.