लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर जुबानी हमला किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा झूठी पार्टी है और इसके वादे भी झूठे हैं. बीजेपी के पिछले संकल्प पत्र के साथ ही नया संकल्प पत्र 2022 भी झूठ का पुलिंदा है. भाजपा के वादे सिर्फ विज्ञापनों तक सीमित हैं. जमीन पर उसका कोई काम न तब नजर आया न अब नजर आने वाला है. पूरे 5 साल भाजपा सरकार ने सिर्फ समाज को बांटने में अपनी ताकत लगाई है और संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर किया है.
सपाध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) ने जारी बयान में कहा कि भाजपा के कोरे वादों से जनता ऊब गई है. वह अब भाजपा से निजात पाने के लिए मतदान का इंतजार कर रही है. जनता वोट की चोट से बीजेपी को सत्ता से बेदखल करेगी. जनता का भरोसा सिर्फ सपा पर है, जिसकी कथनी-करनी एक समान है. सपा सरकार की कामों को भाजपा ने अपना नाम दिया है.
उन्होंने कहा कि सच तो यह है कि बीजेपी के वादे जुमले हैं, बातें झूठी हैं और जो हर बार जनता को झांसा देते हैं. वे घोषणा पत्र, संकल्प पत्र या शपथ पत्र निकालें मगर उत्तर प्रदेश की जनता अब विश्वास नहीं करेगी. किसान लखीमपुर, महिलाएं हाथरस, युवा प्रयागराज, व्यापारी गोरखपुर और आम जनता कोरोना काल की मुसीबतों को कभी नहीं भूलेगी.
उन्होंने कहा कि सपा ने जनकल्याण की दृष्टि से अपना समाजवादी वचन पत्र जारी करते हुए सत्य वचन और अटूट वादों के साथ फिर जता दिया है कि वह जनता की कसौटी पर खरा उतरने के लिए प्रतिबद्ध है. सपा वचन पत्र में जनता को भरोसा दिया गया है कि सपा सरकार बनने पर बेसिक शिक्षा के अध्यापकों को घर से अधिकतम 100 किमी की दूरी पर तैनात किया जाएगा. महिला अध्यापकों को उनके गृह जनपद में ही तैनाती मिलेगी. 1090 वूमेन पावर लाइन (1090 Women Power Line) को सशक्त किया जाएगा. इसके अंतर्गत ईमेल और व्हाट्सएप के जरिए एफआईआर की व्यवस्था होगी.
सपाध्यक्ष ने कहा कि समाजवादियों का लक्ष्य बेहतर कानून व्यवस्था देना है. समाजवादी सरकार में पुलिस को जो प्रभावी रिस्पांस सिस्टम मिला था उसे भाजपा ने नाम बदल कर निष्क्रिय बना दिया. अगर गाड़ियां बढ़ गई होती तो कानून व्यवस्था ठीक हो जाती. सभी गांवों एवं कस्बों में ड्रोन सर्विलांस तथा सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था होगी. कहा कि समाजवादी सरकार बनने पर सभी महापुरूषों का सम्मान होगा. गोमती रिवर फ्रंट के किनारे सभी महापुरुषों को 5-5 सौ मीटर की जगह में प्रतिमाएं लगवाई जाएंगी.
उन्होंने कहा कि डायल 1890 मजदूर पावर लाइन (Dial 1890 Mazdoor Power Line) की स्थापना की जाएगी. यह राज्य के भीतर और बाहर कार्यरत प्रवासी श्रमिकों, मजदूरों की समस्याओं का निदान करेगी. बुनकरों, जरदोजी कारीगर, बढ़ई, कुम्हार, नाविक, मोची, दर्जी, एवं अन्य असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की मदद की जाएगी.
हेल्थ सेक्टर के मौजूदा बजट की समीक्षा कर इसे वर्तमान से तीन गुना ज्यादा किया जाएगा. यह राज्य के बजट का लगभग 10 फीसदी होगा. सभी गरीबों को उच्च कोटि की स्वास्थ्य सेवा देने के लिए कैशलेस स्वास्थ्य सर्विस (Cashless Health Service) की व्यवस्था होगी. मीडिया कर्मियों एवं जमीनी स्तर के पत्रकारों के कल्याण के लिए राज्य आधारित मीडिया पॉलिसी लाई जाएगी. स्थानीय मीडिया कर्मियों को डिजिटल एवं फिजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया कराने के लिए सभी तहसील कस्बों में मीडिया सुविधा केन्द्र बनाए जाएंगे. क्षेत्रीय मीडिया हब मीडिया सेक्टर में संगठित रोजगार सृजन के लिए विकसित किए जाएंगे.
उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार बनने पर युवा अधिवक्ताओं को आर्थिक सहायता, बड़े शहरों में उनके लिए ग्रुप हाउसिंग, न्यायालय परिसरों में अधिवक्ता चैम्बर एवं दुर्घटना एवं आकस्मिक मृत्यु की स्थिति में अधिवक्ता परिवारों को आर्थिक सहायता दी जाएगी.
उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त आर्मी जवानों एवं अधिकारियों को लेकर टाइगर, वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन फोर्स (Wild Life Protection Force) गठित की जाएगी. समाजवादी सरकार शहीद पेंशन लागू करेगी. पूर्व सैनिकों को प्रापर्टी खरीदने पर स्टाम्प ड्यूटी शुल्क से मुक्त रखा जाएगा. शहीदों के बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी. सपाध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी सरकार में सभी वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त बस यात्रा, सभी प्रमुख शहरों में छात्राओं के लिए राज्य बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा होगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप