ETV Bharat / state

UP ASSEMBLY ELECTION 2022: सपा-बसपा से नहीं होगा कांग्रेस का गठबंधन, छोटे दलों से इंकार नहीं: अजय कुमार लल्लू - यूपी विधानसभा चुनाव 2022

यूपी कांग्रेस चीफ अजय कुमार लल्लू ने साफ कर दिया है कि आगामी यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी. पार्टी का जनता से गठबंधन हो गया है और जनता ही कांग्रेस पार्टी को चुनाव में जीत दिलाएगी.

अजय कुमार लल्लू.
अजय कुमार लल्लू.
author img

By

Published : Sep 8, 2021, 2:22 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने साफ कर दिया है कि यूपी में किसी भी पार्टी से कांग्रेस गठबंधन नहीं करेगी. पार्टी का जनता से गठबंधन हो गया है और जनता ही कांग्रेस पार्टी को चुनाव में जीत दिलाएगी. उन्होंने कहा कि कोई भी इस भ्रम में न रहे कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी से कांग्रेस का गठबंधन होने जा रहा है. जहां तक बात छोटे दलों की है तो इस पर पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी निर्णय लेंगी. 10 और 11 सितंबर को प्रियंका गांधी लखनऊ आ रही हैं और इस दौरान वे पदाधिकारियों के साथ बैठक कर भविष्य की रणनीति पर चर्चा करेंगी. कांग्रेस पार्टी मुख्यालय पर मंगलवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सह प्रभारी राजेश तिवारी ने हाल ही में संपन्न हुए प्रशिक्षण से पराक्रम कार्यक्रम की जानकारी साझा की.



'कांग्रेस को बिल्कुल कमजोर न आंकें'

प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि उत्तर प्रदेश के आगामी चुनाव को देखते हुए तमाम लोग कांग्रेस को कमजोर आंक रहे हैं. यह बिल्कुल भी सच नहीं है. भीषण महंगाई, बेरोजगारी से लेकर बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था और चिकित्सा व्यवस्था से जनता परेशान है. इन्हीं मुद्दों को लेकर जनता के बीच कांग्रेस पार्टी जाएगी और पूर्ण विश्वास है कि जनता का पूरा सहयोग मिलेगा. उन्होंने बताया कि 24 अगस्त से 7 सितंबर तक आयोजित प्रशिक्षण से पराक्रम कार्यक्रम पूरी तरह सफल रहा है. पहले चरण में 7 जोन में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें 24,000 से ज्यादा कैडर को प्रशिक्षित किया गया. पार्टी का लक्ष्य 2 लाख कैडर को प्रशिक्षण से पराक्रम कार्यक्रम में प्रशिक्षित करना है. इस दौरान कुल 700 प्रशिक्षण कैंप आयोजित किए जाएंगे.अगले चरण में विधानसभावार प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित होंगे. प्रशिक्षण के लिए पार्टी के प्रशिक्षकों की 7 टीमें लगातार सक्रिय रहीं. उन्होंने कांग्रेस के इतिहास, संघ और बीजेपी के राष्ट्र विरोधी अतीत, बूथ मैनेजमेंट से लेकर सोशल मीडिया के बेहतर इस्तेमाल तक के बारे में कैडर्स को प्रशिक्षण दिया है.

जानकारी देते अजय कुमार लल्लू.

उत्तर प्रदेश में वर्तमान में 824 ब्लॉक हैं, लेकिन कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ब्लॉकों की संख्या से शायद अवगत नहीं हैं. इसी वजह से प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने 824 की जगह 840 ब्लॉक बना डाले. जब उन्होंने 840 ब्लॉक बोले तो यहां पर मौजूद कांग्रेस के पदाधिकारी भी आश्चर्यचकित रह गए.

2 लाख लोगों को देना है प्रशिक्षण

पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और सह प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि 403 विधानसभाओं में पहले दौर का प्रशिक्षण से कार्यक्रम अभियान चलाया गया. इस अभियान के जरिए अब तक 24,000 कार्यकर्ता प्रशिक्षित किए गए हैं. कुल 2 लाख कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- डेंगू से हो रही बच्चों की मौत पर सियासत शुरू, अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार पर साधा निशाना

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने साफ कर दिया है कि यूपी में किसी भी पार्टी से कांग्रेस गठबंधन नहीं करेगी. पार्टी का जनता से गठबंधन हो गया है और जनता ही कांग्रेस पार्टी को चुनाव में जीत दिलाएगी. उन्होंने कहा कि कोई भी इस भ्रम में न रहे कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी से कांग्रेस का गठबंधन होने जा रहा है. जहां तक बात छोटे दलों की है तो इस पर पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी निर्णय लेंगी. 10 और 11 सितंबर को प्रियंका गांधी लखनऊ आ रही हैं और इस दौरान वे पदाधिकारियों के साथ बैठक कर भविष्य की रणनीति पर चर्चा करेंगी. कांग्रेस पार्टी मुख्यालय पर मंगलवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सह प्रभारी राजेश तिवारी ने हाल ही में संपन्न हुए प्रशिक्षण से पराक्रम कार्यक्रम की जानकारी साझा की.



'कांग्रेस को बिल्कुल कमजोर न आंकें'

प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि उत्तर प्रदेश के आगामी चुनाव को देखते हुए तमाम लोग कांग्रेस को कमजोर आंक रहे हैं. यह बिल्कुल भी सच नहीं है. भीषण महंगाई, बेरोजगारी से लेकर बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था और चिकित्सा व्यवस्था से जनता परेशान है. इन्हीं मुद्दों को लेकर जनता के बीच कांग्रेस पार्टी जाएगी और पूर्ण विश्वास है कि जनता का पूरा सहयोग मिलेगा. उन्होंने बताया कि 24 अगस्त से 7 सितंबर तक आयोजित प्रशिक्षण से पराक्रम कार्यक्रम पूरी तरह सफल रहा है. पहले चरण में 7 जोन में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें 24,000 से ज्यादा कैडर को प्रशिक्षित किया गया. पार्टी का लक्ष्य 2 लाख कैडर को प्रशिक्षण से पराक्रम कार्यक्रम में प्रशिक्षित करना है. इस दौरान कुल 700 प्रशिक्षण कैंप आयोजित किए जाएंगे.अगले चरण में विधानसभावार प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित होंगे. प्रशिक्षण के लिए पार्टी के प्रशिक्षकों की 7 टीमें लगातार सक्रिय रहीं. उन्होंने कांग्रेस के इतिहास, संघ और बीजेपी के राष्ट्र विरोधी अतीत, बूथ मैनेजमेंट से लेकर सोशल मीडिया के बेहतर इस्तेमाल तक के बारे में कैडर्स को प्रशिक्षण दिया है.

जानकारी देते अजय कुमार लल्लू.

उत्तर प्रदेश में वर्तमान में 824 ब्लॉक हैं, लेकिन कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ब्लॉकों की संख्या से शायद अवगत नहीं हैं. इसी वजह से प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने 824 की जगह 840 ब्लॉक बना डाले. जब उन्होंने 840 ब्लॉक बोले तो यहां पर मौजूद कांग्रेस के पदाधिकारी भी आश्चर्यचकित रह गए.

2 लाख लोगों को देना है प्रशिक्षण

पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और सह प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि 403 विधानसभाओं में पहले दौर का प्रशिक्षण से कार्यक्रम अभियान चलाया गया. इस अभियान के जरिए अब तक 24,000 कार्यकर्ता प्रशिक्षित किए गए हैं. कुल 2 लाख कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- डेंगू से हो रही बच्चों की मौत पर सियासत शुरू, अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार पर साधा निशाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.