ETV Bharat / state

UP Assembly Election 2022: लखनऊ की 9 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन आज से

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के चौथे चरण के मतदान के लिए आज से शुरू नामांकन प्रक्रिया. लखनऊ जिला कलेक्ट्रेट में की गई विशेष व्यवस्था. सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक हो सकेगा नामांकन.

यूपी विधानसभा चुनाव 2022
यूपी विधानसभा चुनाव 2022
author img

By

Published : Jan 27, 2022, 11:10 AM IST

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 ( UP Assembly Election 2022) के चौथे चरण के मतदान के लिए नामांकन की प्रक्रिया गुरुवार आज से शुरू है. लखनऊ की 9 विधानसभा सीटों पर भी चौथे चरण में मतदान होना है. इसके चलते नामांकन के लिए लखनऊ जिला कलेक्ट्रेट में विशेष व्यवस्था की गई है. जिला अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि नामांकन सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक हो सकेगा. ऐसे में सुझाव दिया जाता है कि अगर अति आवश्यक कार्य ना हो तो कलेक्ट्रेट जाने से बचें.

राजस्व परिषद, स्वास्थ्य भवन चौराहा और ट्रेजरी गेट सहित कुल 6 जगहों पर बैरिकेडिंग की गई है. सभी गेटों पर और कलेक्ट्रेट परिसर के अंदर डीएफएमडी की व्यवस्था को भी सुनिश्चित किया गया है. इसके साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की गई है. नामांकित से संबंधित दिशा-निर्देशों से अभ्यर्थियों को अवगत कराने के लिए पीएस सिस्टम के द्वारा अनाउंसमेंट की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी.

यह भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनाव 2022 : AIMIM ने जारी की प्रत्याशियों की छठवीं सूची, यहां देखें लिस्ट


नामांकन कराने के लिए अधिकतम 3 व्यक्तियों के जाने की अनुमति होगी. निर्वाचन के लिए मीटिंग, प्रचार प्रसार के लिए अनुमति पहले आवक पहले पावक आधार पर दी जाएगी. मीटिंग, वाहन, चुनाव कार्यालय, प्राइवेट संपत्ति पर प्रचार प्रसार झंडा लगाने एवं प्रचार-प्रसार से संबंधित सभी कार्य के लिए आरओ से अनुमति लेनी होगी.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि डोर टू डोर कैंपेन सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक किया जा सकता है. अधिकतम 10 लोग इसमें शामिल हो सकते हैं. इसमें सुरक्षाकर्मी सम्मिलित नहीं होंगे.

मलिहाबाद विधानसभा सीट के उम्मीदवार जिला कलेक्ट्रेट के कक्ष नंबर 19 में नामांकन करा सकेंगे. यह न्यायालय जिला अधिकारी का कार्यालय है. इसी प्रकार बख्शी तालाब विधानसभा के लिए कक्ष नंबर 20, सरोजनी नगर विधानसभा के लिए कक्ष नंबर 21, लखनऊ पश्चिम विधानसभा के लिए कक्ष नंबर 22 लखनऊ उत्तर विधानसभा के लिए कक्ष नंबर दो, लखनऊ पूर्व के लिए कक्ष नंबर 3, लखनऊ मध्य के लेखक नंबर 6, लखनऊ कैंट के लिए कक्ष नंबर 4 और मोहनलालगंज आरक्षित सीट के लिए नंबर 5 निर्धारित किया गया है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 ( UP Assembly Election 2022) के चौथे चरण के मतदान के लिए नामांकन की प्रक्रिया गुरुवार आज से शुरू है. लखनऊ की 9 विधानसभा सीटों पर भी चौथे चरण में मतदान होना है. इसके चलते नामांकन के लिए लखनऊ जिला कलेक्ट्रेट में विशेष व्यवस्था की गई है. जिला अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि नामांकन सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक हो सकेगा. ऐसे में सुझाव दिया जाता है कि अगर अति आवश्यक कार्य ना हो तो कलेक्ट्रेट जाने से बचें.

राजस्व परिषद, स्वास्थ्य भवन चौराहा और ट्रेजरी गेट सहित कुल 6 जगहों पर बैरिकेडिंग की गई है. सभी गेटों पर और कलेक्ट्रेट परिसर के अंदर डीएफएमडी की व्यवस्था को भी सुनिश्चित किया गया है. इसके साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की गई है. नामांकित से संबंधित दिशा-निर्देशों से अभ्यर्थियों को अवगत कराने के लिए पीएस सिस्टम के द्वारा अनाउंसमेंट की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी.

यह भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनाव 2022 : AIMIM ने जारी की प्रत्याशियों की छठवीं सूची, यहां देखें लिस्ट


नामांकन कराने के लिए अधिकतम 3 व्यक्तियों के जाने की अनुमति होगी. निर्वाचन के लिए मीटिंग, प्रचार प्रसार के लिए अनुमति पहले आवक पहले पावक आधार पर दी जाएगी. मीटिंग, वाहन, चुनाव कार्यालय, प्राइवेट संपत्ति पर प्रचार प्रसार झंडा लगाने एवं प्रचार-प्रसार से संबंधित सभी कार्य के लिए आरओ से अनुमति लेनी होगी.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि डोर टू डोर कैंपेन सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक किया जा सकता है. अधिकतम 10 लोग इसमें शामिल हो सकते हैं. इसमें सुरक्षाकर्मी सम्मिलित नहीं होंगे.

मलिहाबाद विधानसभा सीट के उम्मीदवार जिला कलेक्ट्रेट के कक्ष नंबर 19 में नामांकन करा सकेंगे. यह न्यायालय जिला अधिकारी का कार्यालय है. इसी प्रकार बख्शी तालाब विधानसभा के लिए कक्ष नंबर 20, सरोजनी नगर विधानसभा के लिए कक्ष नंबर 21, लखनऊ पश्चिम विधानसभा के लिए कक्ष नंबर 22 लखनऊ उत्तर विधानसभा के लिए कक्ष नंबर दो, लखनऊ पूर्व के लिए कक्ष नंबर 3, लखनऊ मध्य के लेखक नंबर 6, लखनऊ कैंट के लिए कक्ष नंबर 4 और मोहनलालगंज आरक्षित सीट के लिए नंबर 5 निर्धारित किया गया है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.