ETV Bharat / state

लखनऊ उत्तर विधानसभा: पहले चली साइकिल, फिर खिला कमल - lucknow demographicreport

राजधानी लखनऊ की 9 में से 8 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) का कब्जा है. यहां कि उत्तरी विधानसभा सीट-172 ( East assembly constituency 172) से भाजपा के डॉ. नीरज बोरा विधायक हैं. यहां ब्राह्मण, वैश्य और ओबीसी वोटर का तादात अधिक है. लिहाज, वो निर्णायक साबित होते हैं.

etv bharat
लखनऊ उत्तर विधानसभा
author img

By

Published : Sep 12, 2021, 8:17 PM IST

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (Assembly election 2022) में सरकार किसकी होगी. इसका फैसला राज्य की जनता ही करेगी. अब जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है. सभा राजनीतिक दल वोटों के गठजोड़ पर जुटे हैं. खासकर, राजधानी लखनऊ की विधानसभा सीटों पर सभी पार्टियों की नजर है. राजधानी की 9 में से 8 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. समाजवादी पार्टी के खाते में सिर्फ मोहनलालगंज की सीट है. आज हम उत्तरी विधानसभा सीट-172 ( East assembly constituency) की बात करेंगे. यहां से मौजूदा समय में भाजपा के डॉ. नीरज बोरा विधायक (Niraj Bora) हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने समाजवादी (Samajwadi Parti) के सेटिंग MLA और सपा सरकार में मंत्री रहे अभिषेक मिश्रा (Abhishek Mishra) को हराकर सीट अपने नाम की थी. यहां ब्राह्मण, वैश्य और ओबीसी वोट निर्णायक साबित होते हैं. इसके अलावा यहां दलित वोट भी अच्छी खासी तादाता में हैं.

लखनऊ के ये हैं वर्तमान विधायक

क्र.स.विधान सभा क्षेत्रनामपार्टी का नाम
1168-मलिहाबादश्रीमती जय देवीभारतीय जनता पार्टी
2169-बख्शी का तालाबश्री अविनाश त्रिवेदीभारतीय जनता पार्टी
3170-सरोजनी नगरश्रीमती स्वाती सिंंहभारतीय जनता पार्टी
4171-लखनऊ पश्चिमश्री सुरेश कुमार श्रीवास्तवभारतीय जनता पार्टी
5172-लखनऊ उत्तरडॉ. नीरज बोराभारतीय जनता पार्टी
6173-लखनऊ पूर्वश्री आशुतोष टंडन गोपाल जीभारतीय जनता पार्टी
7174-लखनऊ मध्यश्री ब्रजेश पाठकभारतीय जनता पार्टी
8175-लखनऊ केंटश्री सुरेश चंद्र तिवारीभारतीय जनता पार्टी
9176-मोहनलाल गंजश्री अम्बरीश पुष्करसमाजवादी पार्टी
लखनऊ उत्तर विधानसभा

2017 के विधानसभा चुनाव में राजधानी में समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा. स्थिति यह रही कि वर्ष 2012 में जहां पार्टी 9 में से 7 सीटों पर कब्जा जमाने में सफल रही. वहीं गत चुनाव में उसे सिर्फ मोहनलालगंज की सीट से ही संतोष करना पड़ा. अन्य सभी 8 सीटों पर बीजेपी को जीत हासिल हुई है. इसमें लखनऊ की हाईप्रोफाइल उत्तर विधानसभा सीट पर भी भगवाधरियों का दबदबा रहा.

लखनऊ उत्तर विधानसभा का हाल
लखनऊ उत्तर विधानसभा का हाल
10 साल पहले अस्तित्व में आई उत्तर विधान सभावर्ष 2012 में महोना विधानसभा, लखनऊ पूर्व, लखनऊ पश्चिम विधानसभा का हिस्सा काटकर लखनऊ उत्तर विधान सभा का गठन किया गया. इस पर पहले चुनाव में सपा के उम्मीदवार प्रो. अभिषेक मिश्रा ने बाजी मारी. वह अखिलेश सरकार में मंत्री भी बने. उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. नीरज बोरा को हराकर क्षेत्र का पहला विधायक बनने का गौरव हासिल किया. हालांकि, आगामी चुनाव में कांग्रेस का साथ छोड़कर भाजपा में आए डॉ. नीरज बोरा ने मोदी लहर में साइकिल की हवा निकाल दी. उन्होंने क्षेत्र में भगवा फहराया और सीट अपने नाम कर ली.
लखनऊ उत्तर विधानसभा का हाल
लखनऊ उत्तर विधानसभा का हाल

इसे भी पढ़ें-फतेहपुर सदर सीट: 32 साल से वापसी को तरस रही कांग्रेस, जनता को BJP आ रही रास


मंत्री बनने के बाद हारे अभिषेक मिश्रा
वर्ष 2017 के चुनाव में उत्तर विधानसभा सीट पर कांग्रेस-सपा गठबंधन प्रत्याशी के तौर पर फिर प्रो. अभिषेक मिश्रा मैदान में उतरे. इस चुनाव में भाजपा के डॉ. नीरज बोरा को 1,09,315 वोट मिले. वहीं, सपा सरकार में मंत्री रहे प्रो. अभिषेक मिश्रा को सिर्फ 82,039 ही वोट मिल सके. ' काम बोलता है' नारे के साथ क्षेत्र में वोट मांगने की गणित मोदी लहर में काम नहीं आई और उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

लखनऊ उत्तर विधानसभा का हाल
लखनऊ उत्तर विधानसभा का हाल

यह भी पढ़ें-कानपुर-बुंदेलखंड में कायम है BJP का वर्चस्व, नेतृत्व तय करेगा कौन है टिकट का हकदार: मानवेंद्र

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (Assembly election 2022) में सरकार किसकी होगी. इसका फैसला राज्य की जनता ही करेगी. अब जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है. सभा राजनीतिक दल वोटों के गठजोड़ पर जुटे हैं. खासकर, राजधानी लखनऊ की विधानसभा सीटों पर सभी पार्टियों की नजर है. राजधानी की 9 में से 8 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. समाजवादी पार्टी के खाते में सिर्फ मोहनलालगंज की सीट है. आज हम उत्तरी विधानसभा सीट-172 ( East assembly constituency) की बात करेंगे. यहां से मौजूदा समय में भाजपा के डॉ. नीरज बोरा विधायक (Niraj Bora) हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने समाजवादी (Samajwadi Parti) के सेटिंग MLA और सपा सरकार में मंत्री रहे अभिषेक मिश्रा (Abhishek Mishra) को हराकर सीट अपने नाम की थी. यहां ब्राह्मण, वैश्य और ओबीसी वोट निर्णायक साबित होते हैं. इसके अलावा यहां दलित वोट भी अच्छी खासी तादाता में हैं.

लखनऊ के ये हैं वर्तमान विधायक

क्र.स.विधान सभा क्षेत्रनामपार्टी का नाम
1168-मलिहाबादश्रीमती जय देवीभारतीय जनता पार्टी
2169-बख्शी का तालाबश्री अविनाश त्रिवेदीभारतीय जनता पार्टी
3170-सरोजनी नगरश्रीमती स्वाती सिंंहभारतीय जनता पार्टी
4171-लखनऊ पश्चिमश्री सुरेश कुमार श्रीवास्तवभारतीय जनता पार्टी
5172-लखनऊ उत्तरडॉ. नीरज बोराभारतीय जनता पार्टी
6173-लखनऊ पूर्वश्री आशुतोष टंडन गोपाल जीभारतीय जनता पार्टी
7174-लखनऊ मध्यश्री ब्रजेश पाठकभारतीय जनता पार्टी
8175-लखनऊ केंटश्री सुरेश चंद्र तिवारीभारतीय जनता पार्टी
9176-मोहनलाल गंजश्री अम्बरीश पुष्करसमाजवादी पार्टी
लखनऊ उत्तर विधानसभा

2017 के विधानसभा चुनाव में राजधानी में समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा. स्थिति यह रही कि वर्ष 2012 में जहां पार्टी 9 में से 7 सीटों पर कब्जा जमाने में सफल रही. वहीं गत चुनाव में उसे सिर्फ मोहनलालगंज की सीट से ही संतोष करना पड़ा. अन्य सभी 8 सीटों पर बीजेपी को जीत हासिल हुई है. इसमें लखनऊ की हाईप्रोफाइल उत्तर विधानसभा सीट पर भी भगवाधरियों का दबदबा रहा.

लखनऊ उत्तर विधानसभा का हाल
लखनऊ उत्तर विधानसभा का हाल
10 साल पहले अस्तित्व में आई उत्तर विधान सभावर्ष 2012 में महोना विधानसभा, लखनऊ पूर्व, लखनऊ पश्चिम विधानसभा का हिस्सा काटकर लखनऊ उत्तर विधान सभा का गठन किया गया. इस पर पहले चुनाव में सपा के उम्मीदवार प्रो. अभिषेक मिश्रा ने बाजी मारी. वह अखिलेश सरकार में मंत्री भी बने. उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. नीरज बोरा को हराकर क्षेत्र का पहला विधायक बनने का गौरव हासिल किया. हालांकि, आगामी चुनाव में कांग्रेस का साथ छोड़कर भाजपा में आए डॉ. नीरज बोरा ने मोदी लहर में साइकिल की हवा निकाल दी. उन्होंने क्षेत्र में भगवा फहराया और सीट अपने नाम कर ली.
लखनऊ उत्तर विधानसभा का हाल
लखनऊ उत्तर विधानसभा का हाल

इसे भी पढ़ें-फतेहपुर सदर सीट: 32 साल से वापसी को तरस रही कांग्रेस, जनता को BJP आ रही रास


मंत्री बनने के बाद हारे अभिषेक मिश्रा
वर्ष 2017 के चुनाव में उत्तर विधानसभा सीट पर कांग्रेस-सपा गठबंधन प्रत्याशी के तौर पर फिर प्रो. अभिषेक मिश्रा मैदान में उतरे. इस चुनाव में भाजपा के डॉ. नीरज बोरा को 1,09,315 वोट मिले. वहीं, सपा सरकार में मंत्री रहे प्रो. अभिषेक मिश्रा को सिर्फ 82,039 ही वोट मिल सके. ' काम बोलता है' नारे के साथ क्षेत्र में वोट मांगने की गणित मोदी लहर में काम नहीं आई और उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

लखनऊ उत्तर विधानसभा का हाल
लखनऊ उत्तर विधानसभा का हाल

यह भी पढ़ें-कानपुर-बुंदेलखंड में कायम है BJP का वर्चस्व, नेतृत्व तय करेगा कौन है टिकट का हकदार: मानवेंद्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.