लखनऊः उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 की सुगबुगाहट होते ही सियासी बयानबाजी ने जोर पकड़ लिया है. आईएमआईएम (AIMIM) ने प्रदेश में 100 सीटों पर प्रत्याशी उतारने का ऐलान किया है. एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने 2022 के चुनाव में बीजेपी और योगी आदित्यनाथ को सत्ता के बेदखल करने की बात कही है. ओवैसी के बयान पर सीएम योगी की प्रतिक्रिया सामने आई है. सीएम ने कहा कि ओवैसी की चुनौती को भाजपा ने स्वीकार कर लिया है.
ओवैसी के बयान पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सधी प्रतिक्रिया दी है. सीएम योगी ने कहा 'ओवैसी देश के बड़े नेता है, उन्होंने 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने की बात कहकर बीजेपी कार्यकर्ताओं को चुनौती दी है. बीजेपी ने उनकी इस चुनौती को स्वीकर कर लिया है. सीएम योगी ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी जीत हासिल कर प्रदेश में फिर से सरकार बनाएगी.
इसे भी पढ़ें- अखिलेश यादव के बयान पर सीएम योगी का पलटवार, सपा जीते तो उनकी मेहनत, हम जीतें तो...
AIMIM के साथ भागीदारी संकल्प मोर्चा
बता दें कि एआईएमआईएम ने सोहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर के साथ गठबंधन का ऐलान किया है. 'भागीदारी संकल्प मोर्चा' के तहत ओम प्रकाश राजभर ने प्रदेश में छोटी पार्टियों को एक मंच पर ले आकर 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. ओम प्रकाश राजभर ओवैसी की सहायता से उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने का सपना देख रहे हैं. पिछले दिनों उन्होंने सरकार का ढांचा भी मीडिया के सामने शेयर किया, जिसमें उन्होंने पांच साल में पांच मुख्यमंत्री और 20 उपमुख्यमंत्री बनाने की बात कही थी.
AIMIM का 100 सीटों पर चुनाव का ऐलान
हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने ट्वीट कर घोषणा की कि, उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ेगी. ओवैसी ने ट्वीट किया, 'उत्तर प्रदेश विधानसभा के संबंध में हमने 100 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है. पार्टी ने उम्मीदवारों को चुनने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और हमने उम्मीदवार आवेदन पत्र भी जारी कर दिया है.'
अगले ट्वीट में उन्होंने कहा कि हम ओपी राजभर साहब 'भागीदारी संकल्प मोर्चा' के साथ हैं. हमारी और किसी पार्टी से चुनाव या गठबंधन के सिलसिले में कोई बात नहीं हुई है.' उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. बिहार विधानासभा चुनाव में एआईएमआईएम ने 20 सीटों पर चुनाव लड़ा था और पांच सीटों पर उसे जीत मिली थी.