ETV Bharat / state

यूपी की खुशहाली के लिए करेंगे काम, देंगे 300 यूनिट बिजली फ्री : अखिलेश यादव - Uttar Pradesh Assembly Election 2022

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी अपनी मेनिफेस्टो तैयार कर रही है. 300 यूनिट बिजली फ्री देने का हमने बहुत महत्वपूर्ण फैसला किया है. उन्होंने कहा कि जन-जन को जोड़ने के लिए कल से 'नाम लिखाओ अभियान' चलेगा.

अखिलेश यादव
अखिलेश यादव
author img

By

Published : Jan 18, 2022, 1:44 PM IST

Updated : Jan 18, 2022, 3:14 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी अपनी मेनिफेस्टो तैयार कर रही है. 300 यूनिट बिजली फ्री देने का फैसला आम लोगों के लिए हमने किया है. बिजली को लेकर बहुत लोगों का शोषण हुआ है. समाजवादी पार्टी अभियान चलाने जा रही है, जो लोग 300 यूनिट बिजली फ्री चाहते हैं उनसे फार्म भराए जाएंगे.

इस अभियान में शामिल होने के लिए जिनके नाम पर बिजली बिल हैं वहीं लिखवाएं. जिनके नाम से कनेक्शन नहीं है वह अपना राशन कार्ड वाला नाम लिखवाएं. हम इस मुद्दे के माध्यम से घर-घर जाएंगे और जन-जन को जोड़ने का काम करेंगे.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जैसे-जैसे कोविड के नियमों में ढील मिलेगी तो विजय रथ फिर चलाएंगे. हम अन्य तरह से भी चुनाव अभियान चला रहे हैं. सपा पार्टी की मान्यता रद करने की याचिका पर उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा अपराधी भाजपा में हैं. उनके सीएम, डिप्टी सीएम सहित तमाम नेताओं पर मुकदमे दर्ज हैं, इसलिए भाजपा की मान्यता रद होनी चाहिए. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के कई नेताओं पर झूठे मुकदमे हैं. वरिष्ठ नेताओं पर भाजपा सरकार ने झूठे मुकदमे दर्ज कराए हैं.

उन्होंने कहा कि रामपुर के जिलाधिकारी ने अपने एक्सटेंशन के लिए रामपुर में आजम खां पर फर्जी मुकदमे दर्ज कराए थे. समाजवादी पार्टी के नेताओं पर पांच साल में फर्जी मुकदमे दर्ज कराए गए हैं. जेल से रिहा होने के बाद अब्दुल्ला आजम की उपस्थिति को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हम सब समाजवादी लोग एक साथ हैं. उन्होंने कहा कि इनको फंसाने जेल भेजने में कांग्रेस व भाजपा दोनों मिली हुई थीं.

यह भी पढ़ें: सीएम योगी पर प्रियंका का प्रहार, कहा- युवाओं की हताशा पर नहीं बोलेंगे योगी जी

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा नेताओं ने अन्नदाताओं को आतंकवादी कहा था. किसानों की आय दोगुनी करने के झूठे वादे किए थे. उन्होंने कहा कि वह क्या किसानों की बात करेंगे, भाजपा सरकार में किसानों को मुआवजा नहीं दिया गया है. कहा कि जैसे ही कृष्णा पटेल के अपना दल का गठबंधन हुआ तो उन्हें धमकी दी जा रही है. कहा कि हमारे साथ कई दल हैं. सबके सहयोग से प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाएंगे.

प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव की नाराजगी और सहयोगी दलों के साथ सीट बंटवारे और विवाद के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि सबसे बातचीत हो गई है. जबकि सहमति से टिकट दिए जाएंगे. कहीं कोई विवाद नहीं है. युवाओं को रोजगार देने और 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले को समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र में शामिल करने की बात भी कही. कहा कि जिस भी विभाग में नौकरी की समस्या है और भर्तियों से जुड़े लोगों ने हमें ज्ञापन दिया है उन सबके मामले को घोषणा पत्र में शामिल किया जाएगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई दलों ने समर्थन की घोषणा की. जय भारत पार्टी, आरपीआई (अंबेडकर) सहित कई दलों ने समर्थन किया. कहा कि भाजपा को पहले से पता था, तभी डिजिटल चुनाव प्रचार कराया जा रहा है. हम भी तेजी से डिजिटल प्रचार कर रहे हैं.

अखिलेश यादव ने चुनावी तैयारियों व प्रत्याशी चयन पर किया मंथन
वहीं, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव चुनावी तैयारियों को लेकर मंगलवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की और मंथन किया. कोरोना के संकट काल में डिजिटल चुनाव प्रचार करने और बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को एक्टिवेट करने को लेकर उन्होंने पार्टी नेताओं के साथ मंथन किया. बैठक में पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, आजम खान के बेटे अब्दुल्ला भी मौजूद रहे. पहले और दूसरे चरण के साथ ही तीसरे और चौथे चरण के होने वाले चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रत्याशी चयन को लेकर भी नेताओं से बातचीत की. स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ भाजपा छोड़कर सपा में शामिल होने वाले विधायकों और नेताओं को भी चुनाव लड़ाए जाने और उनकी सीट पर बातचीत हुई. इसके अलावा पश्चिम उत्तर प्रदेश में कांग्रेस से सपा में आने वाले इमरान मसूद और कांग्रेस विधायक मसूद अख्तर को लेकर भी बातचीत की गई.

बदली हुई रणनीति के तहत जिन उम्मीदवारों को टिकट दिया जा रहा
समाजवादी पार्टी नेताओं का कहना है कि अखिलेश यादव ने इमरान मसूद के सामने कुछ प्रस्ताव रखे हैं, दो-तीन दिन में इस पर पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी. इसके साथ ही अखिलेश यादव ने आज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ बूथ स्तर तक संगठन की मजबूती के साथ ही चुनाव के दौरान बूथ स्तर कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने को लेकर दिशा निर्देश भी दिया. उन्होंने कहा कि डिजिटल प्रचार के माध्यम से हमें लोगों से संपर्क करना है. ऐसे में निचले स्तर के कार्यकर्ताओं को मंडल और जिला कमेटियों के माध्यम से एक्टिवेट करते हुए चुनावी तैयारियों को आगे बढ़ाया जाए. वहीं, समाजवादी पार्टी से जुड़े नेताओं का कहना है कि अखिलेश यादव इस बार बदली हुई रणनीति के तहत जिन उम्मीदवारों को टिकट दे रहे हैं उनके नाम सार्वजनिक नहीं कर रहे हैं. सीधे नामांकन के लिए फार्म ए और फार्म बी के साथ सिंबल का आवंटन किया जा रहा है. सूत्रों का कहना है कि जब नामांकन अंतिम समय सीमा में रहेगा तब औपचारिक लिस्ट जारी की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी अपनी मेनिफेस्टो तैयार कर रही है. 300 यूनिट बिजली फ्री देने का फैसला आम लोगों के लिए हमने किया है. बिजली को लेकर बहुत लोगों का शोषण हुआ है. समाजवादी पार्टी अभियान चलाने जा रही है, जो लोग 300 यूनिट बिजली फ्री चाहते हैं उनसे फार्म भराए जाएंगे.

इस अभियान में शामिल होने के लिए जिनके नाम पर बिजली बिल हैं वहीं लिखवाएं. जिनके नाम से कनेक्शन नहीं है वह अपना राशन कार्ड वाला नाम लिखवाएं. हम इस मुद्दे के माध्यम से घर-घर जाएंगे और जन-जन को जोड़ने का काम करेंगे.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जैसे-जैसे कोविड के नियमों में ढील मिलेगी तो विजय रथ फिर चलाएंगे. हम अन्य तरह से भी चुनाव अभियान चला रहे हैं. सपा पार्टी की मान्यता रद करने की याचिका पर उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा अपराधी भाजपा में हैं. उनके सीएम, डिप्टी सीएम सहित तमाम नेताओं पर मुकदमे दर्ज हैं, इसलिए भाजपा की मान्यता रद होनी चाहिए. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के कई नेताओं पर झूठे मुकदमे हैं. वरिष्ठ नेताओं पर भाजपा सरकार ने झूठे मुकदमे दर्ज कराए हैं.

उन्होंने कहा कि रामपुर के जिलाधिकारी ने अपने एक्सटेंशन के लिए रामपुर में आजम खां पर फर्जी मुकदमे दर्ज कराए थे. समाजवादी पार्टी के नेताओं पर पांच साल में फर्जी मुकदमे दर्ज कराए गए हैं. जेल से रिहा होने के बाद अब्दुल्ला आजम की उपस्थिति को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हम सब समाजवादी लोग एक साथ हैं. उन्होंने कहा कि इनको फंसाने जेल भेजने में कांग्रेस व भाजपा दोनों मिली हुई थीं.

यह भी पढ़ें: सीएम योगी पर प्रियंका का प्रहार, कहा- युवाओं की हताशा पर नहीं बोलेंगे योगी जी

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा नेताओं ने अन्नदाताओं को आतंकवादी कहा था. किसानों की आय दोगुनी करने के झूठे वादे किए थे. उन्होंने कहा कि वह क्या किसानों की बात करेंगे, भाजपा सरकार में किसानों को मुआवजा नहीं दिया गया है. कहा कि जैसे ही कृष्णा पटेल के अपना दल का गठबंधन हुआ तो उन्हें धमकी दी जा रही है. कहा कि हमारे साथ कई दल हैं. सबके सहयोग से प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाएंगे.

प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव की नाराजगी और सहयोगी दलों के साथ सीट बंटवारे और विवाद के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि सबसे बातचीत हो गई है. जबकि सहमति से टिकट दिए जाएंगे. कहीं कोई विवाद नहीं है. युवाओं को रोजगार देने और 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले को समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र में शामिल करने की बात भी कही. कहा कि जिस भी विभाग में नौकरी की समस्या है और भर्तियों से जुड़े लोगों ने हमें ज्ञापन दिया है उन सबके मामले को घोषणा पत्र में शामिल किया जाएगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई दलों ने समर्थन की घोषणा की. जय भारत पार्टी, आरपीआई (अंबेडकर) सहित कई दलों ने समर्थन किया. कहा कि भाजपा को पहले से पता था, तभी डिजिटल चुनाव प्रचार कराया जा रहा है. हम भी तेजी से डिजिटल प्रचार कर रहे हैं.

अखिलेश यादव ने चुनावी तैयारियों व प्रत्याशी चयन पर किया मंथन
वहीं, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव चुनावी तैयारियों को लेकर मंगलवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की और मंथन किया. कोरोना के संकट काल में डिजिटल चुनाव प्रचार करने और बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को एक्टिवेट करने को लेकर उन्होंने पार्टी नेताओं के साथ मंथन किया. बैठक में पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, आजम खान के बेटे अब्दुल्ला भी मौजूद रहे. पहले और दूसरे चरण के साथ ही तीसरे और चौथे चरण के होने वाले चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रत्याशी चयन को लेकर भी नेताओं से बातचीत की. स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ भाजपा छोड़कर सपा में शामिल होने वाले विधायकों और नेताओं को भी चुनाव लड़ाए जाने और उनकी सीट पर बातचीत हुई. इसके अलावा पश्चिम उत्तर प्रदेश में कांग्रेस से सपा में आने वाले इमरान मसूद और कांग्रेस विधायक मसूद अख्तर को लेकर भी बातचीत की गई.

बदली हुई रणनीति के तहत जिन उम्मीदवारों को टिकट दिया जा रहा
समाजवादी पार्टी नेताओं का कहना है कि अखिलेश यादव ने इमरान मसूद के सामने कुछ प्रस्ताव रखे हैं, दो-तीन दिन में इस पर पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी. इसके साथ ही अखिलेश यादव ने आज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ बूथ स्तर तक संगठन की मजबूती के साथ ही चुनाव के दौरान बूथ स्तर कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने को लेकर दिशा निर्देश भी दिया. उन्होंने कहा कि डिजिटल प्रचार के माध्यम से हमें लोगों से संपर्क करना है. ऐसे में निचले स्तर के कार्यकर्ताओं को मंडल और जिला कमेटियों के माध्यम से एक्टिवेट करते हुए चुनावी तैयारियों को आगे बढ़ाया जाए. वहीं, समाजवादी पार्टी से जुड़े नेताओं का कहना है कि अखिलेश यादव इस बार बदली हुई रणनीति के तहत जिन उम्मीदवारों को टिकट दे रहे हैं उनके नाम सार्वजनिक नहीं कर रहे हैं. सीधे नामांकन के लिए फार्म ए और फार्म बी के साथ सिंबल का आवंटन किया जा रहा है. सूत्रों का कहना है कि जब नामांकन अंतिम समय सीमा में रहेगा तब औपचारिक लिस्ट जारी की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jan 18, 2022, 3:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.