लखनऊ: आम आदमी पार्टी की महिला शाखा द्वारा आयोजित महिला सम्मेलन शनिवार को प्रारंभ हुआ. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश में बदलाव लाने और आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प लिया गया. सम्मेलन का शुभारंभ पार्टी के राज्यसभा सदस्य प्रदेश प्रभारी संजय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह और राष्ट्रीय कार्यसमिति की सदस्य नीलम यादव ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम के दौरान आम आदमी पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं ने ईटीवी भारत से बातचीत की. जहां उन्होंने बताया कि योगी सरकार में अपराध और महिला हिंसा लगातार बढ़ता जा रहा है.
गांधी भवन के खचाखच भरे सभागार में राजनीतिक आर्थिक और सामाजिक प्रस्ताव प्रस्तुत किए जाएंगे. पार्टी की महिला प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव के मुताबिक सम्मेलन में उत्तर प्रदेश में महिलाओं के उत्पीड़न को रोकने, उनके आर्थिक उन्नयन और राजनीतिक भागीदारी पर चर्चा की जाएगी. इसके अलावा बढ़ती महंगाई, भ्रष्टाचार, महिला स्वास्थ्य आदि पर चर्चा होगी.
पूर्व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पूर्व होने वाला यह सम्मेलन काफी महत्वपूर्ण है. सम्मेलन में महिलाओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति इस बात का प्रमाण है कि महिलाएं मौजूदा योगी सरकार के उत्पीड़न से त्रस्त हो चुकी हैं.
सम्मेलन में महिलाओं को राजनीतिक अधिकार देने के साथ-साथ दिल्ली के केजरीवाल मॉडल पर भी चर्चा होगी. उत्तर प्रदेश में हम 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा कर चुके हैं. महिलाओं की इस बारे में क्या सोच है इस पर भी हम चर्चा करने जा रहे हैं. सम्मेलन में जो चर्चा होगी. उस पर प्रस्ताव पारित कर सरकार बनने पर उसे लागू करने पर विचार किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- आम आदमी पार्टी का दावा, 100 लोगों की पहली सूची में एक भी दागी उम्मीदवार नहीं