लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि कृषि विभाग प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ सभी इच्छुक एवं जरूरतमंद किसानों तक पहुंचाने एवं क्षतिपूर्ति की धनराशि किसानों को समय से उपलब्ध कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत कृषि विभाग द्वारा अब तक 187.21 लाख बीमित किसानों की 153.64 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में फसलों का बीमा कराया गया, जिसके सापेक्ष अब तक 21.16 लाख किसानों को 1862.46 करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति का भुगतान किया जा चुका है.
आंकड़ों में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ
कृषि मंत्री ने बताया कि रबी 2020-21 में नवम्बर, 2020 तक 2.10 लाख बीमित किसानों द्वारा 1.22 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में फसलों का बीमा कराया गया है. योजनान्तर्गत खरीफ 2020 में 22.35 लाख किसानों द्वारा 17.02 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में फसलों का बीमा कराया गया है. इसी प्रकार रबी 2019-20 में योजनान्तर्गत 23.32 लाख बीमित किसानों द्वारा 18.09 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में फसलों का बीमा कराया जा चुका है, जिसके सापेक्ष 3.07 लाख किसानों को 255.05 करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति का भुगतान किया गया है.
373.69 लाख किसानों को सॉयल हेल्थ कार्ड
उत्तर प्रदेश कृषि विभाग द्वारा अब तक 373.69 लाख किसानों को सॉयल हेल्थ कार्ड का वितरण किया जा चुका है. प्रथम चक्र में 169.91 लाख सॉयल हेल्थ कार्ड वितरण लक्ष्य के सापेक्ष 170.15 लाख मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित कर के शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया जा चुका है. इस योजना के अन्तर्गत 821 माॅडल ग्रामों में 2.55 लाख जोत आधारित मृदा नमूनें एकत्र कर शत् प्रतिशत मृदा नमूनों का विश्लेषण कराकर 2.55 लाख मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया. वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्रदेश के चयनित 16584 ग्रामों में 16584 प्रदर्शन एवं 16584 किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है.
प्रदेश सरकार किसानों की समस्याओं को लेकर काफी गंभीर है. यही कारण है कि प्रदेश सरकार के मंत्री व अधिकारी लगातार बैठक कर किसानों की समस्याओं को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं जिससे किसानों को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े.