लखनऊ : उत्तर प्रदेश पीसीएस एसोसिएशन के सचिव पवन गंगवार सहित इस वर्ष 1998, 1999 और 2000 बैच के 25 पीसीएस अफसर प्रोन्नत होकर आईएएस अधिकारी बनाए जाएंगे. इसका नोटिफिकेशन केंद्र सरकार ने बुधवार की शाम को जारी कर दिया. दरअसल, उत्तर प्रदेश कैडर के 1996-97 बैच के 31 पीसीएस अफसरों की बाधित डीपीसी के काफी जद्दोजहद के बाद, अब फाईनल होने के बाद से, इस कैडर के अधिकारियों का प्रमोशन हुआ था. अधिकारियों में अशोक कुमार, महेंद्र प्रसाद, गौरव वर्मा, रजनीश चंद्र व पवन कुमार गंगवार का नाम शामिल हैं. पवन कुमार गंगवार लखनऊ विकास प्राधिकरण के सचिव हैं.
प्रोन्नत होने वाले अधिकारियों की सूची भेज दी
फिलहाल नियुक्ति विभाग ने आईएएस के लिए संघ लोक सेवा आयोग को प्रोन्नत होने वाले अधिकारियों की सूची भेज दी थी, जो कि फाइनल हो गई है और उत्तर प्रदेश के पीसीएस अधिकारियों के आईएएस में प्रोन्नत का रास्ता साफ है. वर्ष 2021 में प्रोन्नत पाने वालों में 1998 बैच के 4, 1999 का पूरा बैच जिसमें 17 अफसर प्रोन्नत हैं तथा 2000 बैच के 7 अधिकारियों का नाम इसमें शामिल है.
इसे भी पढे़ं- पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह एम्स में भर्ती, हालत स्थिर
काफी जद्देजहद के बाद रास्ता साफ हो पाया
बताते चलें कि वर्ष 2000 में यूपी से उत्तराखंड के अलग होने के बाद, प्रदेश के कुछ अफसरों को उत्तराखंड कैडर आवंटित हुआ था. उनमें कई अफसर उत्तराखंड चले गये और कई वर्षों तक उत्तर प्रदेश में ही विभिन्न तरह की कानूनी अड़चनें लगाकर प्रदेश में विराजमान रहे थे. इसके चलते कुछ समय तक पीसीएस से प्रोन्नत होने वाले अफसरों का प्रमोशन बाधित रहा था और काफी जद्दोजहद के बाद अब रास्ता साफ हो पाया था.