लखनऊ : एक बार फिर से ईटीवी भारत की खबर का आसर हुआ है. दरअसल, राजधानी के फैजुल्लागंज गाजीपुर बलराम में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के सामने नगर निगम की लापरवाही के चलते अनियोजित तरीके से कूड़ा डंप किया जा रहा था, जिसकी खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. खबर पर जिम्मेदार अधिकारियों ने संज्ञान लिया है. खबर दिखाने के एक दिन बाद ही पूर्व माध्यमिक विद्यालय गाजीपुर बलराम के सामने डंप किए जा रहे कूड़े घर को वहां से स्थानांतरित कर दिया है. संबंधित सफाई सुपरवाइजर ने सफाई कर्मियों के साथ मिलकर सफाई कराया, जिससे स्थानीय निवासियों को गंदगी से निजात मिली है.
लोगों ने ईटीवी भारत का किया धन्यवाद
सफाई के वक्त मौके पर मौजूद रहे स्थानीय लोगों का कहना था कि अब अच्छा लग रहा है. सरकारी स्कूल के सामने से कूड़ा हटने से गंदगी समाप्त हो गई है. यहां पर पहले बहुत बुरी हालत दिखाई देती थी. खबर दिखाने को लेकर लोगों ने ईटीवी भारत को भी धन्यवाद दिया. लोगों का कहना था कि आपके खबर दिखाने की वजह से यहां पर सफाई व्यवस्था हो पाई है. दूसरा नगर निगम के अधिकारियों का भी धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने खबर पर संज्ञान लेने के बाद यहां पर सफाई की है.
इसे भी पढ़ें- एटा में भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत 4 घायल
अब स्कूल के सामने डंप नहीं होगा कूड़ा
सफाई सुपरवाइजर अमित का कहना था, कि आपकी खबर चलने के बाद उसने सफाई कर दी है. अब यहां कभी गन्दगी नहीं की जायेगी. हमारे सफाई कर्मचारी यहां पर कूड़ा डाल दिया करते थे, लेकिन अब यहां पर कूड़ा नहीं डाला जाएगा और साफ-सफाई रखी जाएगी. कूड़ा कलेक्शन करने वाली गाड़ी यहां पर प्रतिदिन आएगी और सभी के यहां से कूड़ा लेकर पुरनिया पहुंचाया जाएगा.