लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार किसानों के धान खरीद को लेकर काफी गंभीर है. यही कारण है कि धान खरीद में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में उन्नाव के जिला खाद्य विपणन अधिकारी व कानपुर देहात के विपणन निरीक्षक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का निर्देश देने के साथ ही दोनों अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया.
प्रदेश के खाद्य आयुक्त मनीष चौहान ने बताया कि धान खरीद में लापरवाही बरतने पर उन्नाव के जिला खाद्य विपणन अधिकारी राजीव कुलश्रेष्ठ व कानपुर देहात के विपणन निरीक्षक जगत नारायण के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही इन दोनों को निलंबित भी कर दिया गया. खाद्य आयुक्त ने बताया कि मऊ जनपद के विपणन निरीक्षक अरुण कुमार व आजमगढ़ के विपिन श्रीवास्तव को अनुशासनहीनता के आधार पर निलंबित किया गया है.
प्रदेश में अब तक 71 एफ आई आर
खाद्य आयुक्त मनीष चौहान ने बताया कि प्रदेश में अब तक 71 व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया है, जिसमें 46 केंद्र प्रभारी हैं. प्रदेशभर में अभी तक कुल मिलाकर 1 हजार 494 लोगों पर कार्रवाई की गई है.
प्रत्येक क्रय केंद्रों पर है नोडल अधिकारियों की तैनाती
खाद्य आयुक्त मनीष चौहान ने बताया कि क्रय केंद्रों पर किसानों को अपनी उपज बिक्री करने में किसी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े. इसके लिए सभी क्रय केंद्रों पर नोडल अधिकारियों की तैनाती की गई है, जिससे अपना धान बेचने आने वाले किसानों को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े.