लखनऊः लखनऊ के कमिश्नेरेट (commissionerate of lucknow) के पारा थाने के अंतर्गत नाले में एक अज्ञात का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. शव कई दिन पुराना बताया जा रहा है. शव की हालत देखकर अनहोनी का अंदेशा जताया जा रहा है. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आसपास के थानों से शव की शिनाख्त के लिए जानकारी जुटा रही है.
जानकारी के मुताबिक, कमिश्नरेट के पारा थाना के आगरा एक्सप्रेस वे के पास सरोसा भरोसा स्थित नई बस्ती के नाले में एक अज्ञात युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. अज्ञात शव को देखने के लिए भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. शव की हालत देखकर अनहोनी की आशंका जताई जा रही है. लोगों का कहना है कि शव की हालत देखकर अंदेशा जताया जा रहा है कि हत्याकर शव फेंका गया है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
एसीपी काकोरी अनिध्र विक्रम ने बताया कि सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि पारा में आगरा एक्सप्रेस वे की सर्विस लाइन के किनारे नाले में अज्ञात शव मिला है. शव देखने मे करीब एक सप्ताह पुराना प्रतीत हो रहा है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अज्ञात शव की शिनाख्त के लिए आस पड़ोस के लोगो से जानकारी जुटाई लेकिन सफलता नहीं मिल सकी. शव पर कई जगह चोट के निशान नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामला, सीएम योगी को मुख्य पक्षकार बनाने की घोषणा