ETV Bharat / state

लखनऊः सब इंस्पेक्टर को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर - लखनऊ में अपराध

यूपी के लखनऊ में एक तेज रफ्तार अज्ञात वहान ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें युवक गंभीर घायल हो गया. घायल का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. हालांकि उपचार के बाद घायल की हालत सामान्य है.

पीजीआई कोतवाली.
पीजीआई कोतवाली.
author img

By

Published : Nov 8, 2020, 5:48 AM IST

लखनऊः पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के वृंदावन योजना सेक्टर-9 के पास बाइक सवार सब इंस्पेक्टर को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पीजीआई ने उन्हें पास के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार जारी है.

गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
सब इंस्पेक्टर रवीन्द्र नाथ, पीजीआई कोतवाली में तैनात हैं. वह परिवार समेत चौक थाने के सरकारी आवास में रहते हैं. रवींद्र नाथ मूलरूप से बलिया जनपद के निवासी हैं. घटना शनिवार सायं करीब 5 बजे की है, जब वह हाईकोर्ट से लौट रहे थे. तभी वृन्दावन योजना सेक्टर-9 मामा चौराहे पर अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. घटनस्थल पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें पास के ही निजी अस्पताल पहुंचाया और उनके परिजनों को घटना की सूचना दी.

सड़क हादसे में पैर फ्रैक्चर
इंस्पेक्टर पीजीआई कण्व कुमार मिश्र ने बताया कि सब इंस्पेक्टर रवींद्र नाथ को दुर्घटना में गंभीर चोट लगी हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पैर में फैक्चर है और चोटें भी आईं हैं. फिलहाल उनकी हालत सामान्य है और इलाज के बाद वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे.

लखनऊः पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के वृंदावन योजना सेक्टर-9 के पास बाइक सवार सब इंस्पेक्टर को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पीजीआई ने उन्हें पास के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार जारी है.

गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
सब इंस्पेक्टर रवीन्द्र नाथ, पीजीआई कोतवाली में तैनात हैं. वह परिवार समेत चौक थाने के सरकारी आवास में रहते हैं. रवींद्र नाथ मूलरूप से बलिया जनपद के निवासी हैं. घटना शनिवार सायं करीब 5 बजे की है, जब वह हाईकोर्ट से लौट रहे थे. तभी वृन्दावन योजना सेक्टर-9 मामा चौराहे पर अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. घटनस्थल पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें पास के ही निजी अस्पताल पहुंचाया और उनके परिजनों को घटना की सूचना दी.

सड़क हादसे में पैर फ्रैक्चर
इंस्पेक्टर पीजीआई कण्व कुमार मिश्र ने बताया कि सब इंस्पेक्टर रवींद्र नाथ को दुर्घटना में गंभीर चोट लगी हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पैर में फैक्चर है और चोटें भी आईं हैं. फिलहाल उनकी हालत सामान्य है और इलाज के बाद वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.