ETV Bharat / state

लखनऊ में अज्ञात बदमाशों ने मिठाई दुकानदार को मारी गोली, मौके पर मौत, हमलावर फरार - माल थाना

लखनऊ के माल थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने मिठाई व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात के बाद अज्ञात बदमाश मौके से फरार हो गए. वारदात की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 18, 2024, 7:21 AM IST

लखनऊ : राजधानी के माल थाना अंतर्गत बुधवार रात अज्ञात बदमाशों ने मिठाई दुकानदार को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. मृतक दुबग्गा का रहने वाला था. माल के थावर में रहकर मिठाई की दुकान चलाता था. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लग गई है.


गोली मारकर बदमाश फरार : पुलिस के मुताबिक, दुबग्गा थानाक्षेत्र के लीलाखेड़ा निवासी अरुण यादव थावर गांव में मिठाई व समोसे आदि की दुकान चलाते थे. मृतक ठहरने के लिये रोज रात को बगल के गांव समेसी में अपने मौसा रामकुमार के यहां चले जाते थे. बुधवार रात लगभग साढ़े आठ बजे अज्ञात हमलावर दुकान पर बैठे अरुण यादव को गोली मारकर फरार हो गये. फायर की आवाज सुन आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. इस दौरान अरुण यादव की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक राजेश त्रिपाठी व एसीपी वीरेंद्र विक्रम दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. प्रभारी निरीक्षक राजेश त्रिपाठी ने बताया कि क्षेत्र के थावर गांव में मिठाई दुकानदार को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है.


पुलिस ने शुरू की जांच : डीसीपी पश्चिमी राहुल राज के मुताबिक, दुबग्गा थानाक्षेत्र के लीलाखेड़ा निवासी अरुण यादव को थावर गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. अरुण मिठाई की दुकान चलाते थे. अज्ञात हमलावर घटना को अंजाम देकर फरार हो गये. अरुण यादव की मौके पर ही मौत हो गई. परिजनों की ओर से अभी तक तहरीर नहीं मिली है न ही किसी पर संदेह जाहिर किया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें : जायदाद के लालच में बेटे ने ही बुजुर्ग पिता को उतार दिया मौत के घाट

यह भी पढ़ें : बिजनौर में मर्डर: पुरानी रंजिश को लेकर युवक को उतारा मौत के घाट, आरोपी फरार

लखनऊ : राजधानी के माल थाना अंतर्गत बुधवार रात अज्ञात बदमाशों ने मिठाई दुकानदार को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. मृतक दुबग्गा का रहने वाला था. माल के थावर में रहकर मिठाई की दुकान चलाता था. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लग गई है.


गोली मारकर बदमाश फरार : पुलिस के मुताबिक, दुबग्गा थानाक्षेत्र के लीलाखेड़ा निवासी अरुण यादव थावर गांव में मिठाई व समोसे आदि की दुकान चलाते थे. मृतक ठहरने के लिये रोज रात को बगल के गांव समेसी में अपने मौसा रामकुमार के यहां चले जाते थे. बुधवार रात लगभग साढ़े आठ बजे अज्ञात हमलावर दुकान पर बैठे अरुण यादव को गोली मारकर फरार हो गये. फायर की आवाज सुन आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. इस दौरान अरुण यादव की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक राजेश त्रिपाठी व एसीपी वीरेंद्र विक्रम दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. प्रभारी निरीक्षक राजेश त्रिपाठी ने बताया कि क्षेत्र के थावर गांव में मिठाई दुकानदार को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है.


पुलिस ने शुरू की जांच : डीसीपी पश्चिमी राहुल राज के मुताबिक, दुबग्गा थानाक्षेत्र के लीलाखेड़ा निवासी अरुण यादव को थावर गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. अरुण मिठाई की दुकान चलाते थे. अज्ञात हमलावर घटना को अंजाम देकर फरार हो गये. अरुण यादव की मौके पर ही मौत हो गई. परिजनों की ओर से अभी तक तहरीर नहीं मिली है न ही किसी पर संदेह जाहिर किया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें : जायदाद के लालच में बेटे ने ही बुजुर्ग पिता को उतार दिया मौत के घाट

यह भी पढ़ें : बिजनौर में मर्डर: पुरानी रंजिश को लेकर युवक को उतारा मौत के घाट, आरोपी फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.