ETV Bharat / state

उधारी के पैसे चुकाने से बचने के लिए दी लूट की झूठी सूचना, पुलिस ने किया खुलासा - दीपावली

ग्रामीण के निगोहां इलाके में पटाखा व्यापारी से लाखों की लूट का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक पटाखा व्यापारी रामनारायण ने उधारी के पैसे चुकाने से बचने के लिए पुलिस को लूट की झूठी सूचना दी थी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 25, 2022, 6:02 PM IST

Updated : Oct 25, 2022, 6:14 PM IST

लखनऊ : ग्रामीण के निगोहां इलाके में पटाखा व्यापारी से लाखों की लूट का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक पटाखा व्यापारी रामनारायण ने उधारी के पैसे चुकाने से बचने के लिए पुलिस को लूट की झूठी सूचना दी थी. झूठी सूचना देने और पुलिस को गुमराह करने के आरोप में पुलिस अब पीड़ित रामनारायण के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.

पटाखा व्यापारी रामनारायण ने पुलिस को बताया कि वह निगोहां कस्बे से दुकान बंद कर अपने गांव नहर खेड़ा जा रहे थे. सोमवार की देर रात तकरीबन 11:00 बजे दो बाइकों से आए चार अज्ञात बदमाशों ने पीड़ित रामनारायण के डाले को ओवरटेक करना शुरू कर दिया. एक बाइक रामनारायण के डाले के पीछे से आई, जबकि दूसरी गाड़ी ने सामने से रोड को ब्लॉक कर दिया. दो बाइकों से आए चार लुटेरे, असलहे की नोक पर पीड़ित के साथ लूटपाट करने के बाद फरार हो गए.

पीड़ित रामनारायण के साथ डाले में मौजूद राजू ने बताया था, कि वह राम नारायण के साथ ही दुकान बंद कर घर जा रहे थे. रामनारायण के कुछ साथी पहले ही बाइक से जा चुके थे. दुकान बंद करने के बाद होटल पर चाय पी, तंबाकू खाई और फिर घर के लिए निकल पड़े, तभी घर से कुछ दूर पहले ही रघुनाथ खेड़ा नहर के पास एक बाइक सामने से आई, जिसमें दो नकाबपोश लुटेरे सवार थे. उन्होंने सामने से रोड ब्लॉक कर दिया. एक बाइक डाले के पीछे थी. उसमें भी दो लोग बैठे थे. उन्होंने पीछे से रोड ब्लॉक कर दी. एक लंबे दाढ़ी वाले लुटेरे के पास असलहा भी था. लुटेरे ढाई से तीन लाख रुपए लूट कर फरार हो गए. तीन बार कॉल करने पर पुलिस की आपात सहायता पहुंची.



मामला सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद लखनऊ ग्रामीण पुलिस हरकत में आई. पुलिस अधीक्षक लखनऊ ग्रामीण हृदेश कुमार ने पुलिस टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया. रामनारायण के बयानों में बार-बार बदलाव के बाद पुलिस को संदेह हुआ. सख्ती से पूछताछ और गाड़ी की तलाशी के बाद घटना से पर्दा उठ गया. पुलिस ने पटाखा व्यापारी रामनारायण के डाले से लगभग 2 लाख रुपए बरामद किए.

यह भी पढ़ें : दिवाली पर महिला डॉक्टर ने दुकानदारों के दीयों को फोड़ा और की अभद्रता, देखें VIDEO

लखनऊ ग्रामीण क्षेत्राधिकारी सुमेंद्र विश्वास के मुताबिक, पीड़ित ने उधारी की रकम से बचने के लिए झूठी लूट की साजिश रची थी. सख्ती से पूछताछ के बाद पूरी घटना का खुलासा हुआ है. रामनारायण के डाले से एक बोरी में ₹2 लाख निकला है. झूठी साजिश करने व पुलिस को गुमराह करने के लिए रामनारायण के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : पटाखों से इंदिरानगर और बाजारखाला क्षेत्र के दो घरों में लगी आग

लखनऊ : ग्रामीण के निगोहां इलाके में पटाखा व्यापारी से लाखों की लूट का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक पटाखा व्यापारी रामनारायण ने उधारी के पैसे चुकाने से बचने के लिए पुलिस को लूट की झूठी सूचना दी थी. झूठी सूचना देने और पुलिस को गुमराह करने के आरोप में पुलिस अब पीड़ित रामनारायण के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.

पटाखा व्यापारी रामनारायण ने पुलिस को बताया कि वह निगोहां कस्बे से दुकान बंद कर अपने गांव नहर खेड़ा जा रहे थे. सोमवार की देर रात तकरीबन 11:00 बजे दो बाइकों से आए चार अज्ञात बदमाशों ने पीड़ित रामनारायण के डाले को ओवरटेक करना शुरू कर दिया. एक बाइक रामनारायण के डाले के पीछे से आई, जबकि दूसरी गाड़ी ने सामने से रोड को ब्लॉक कर दिया. दो बाइकों से आए चार लुटेरे, असलहे की नोक पर पीड़ित के साथ लूटपाट करने के बाद फरार हो गए.

पीड़ित रामनारायण के साथ डाले में मौजूद राजू ने बताया था, कि वह राम नारायण के साथ ही दुकान बंद कर घर जा रहे थे. रामनारायण के कुछ साथी पहले ही बाइक से जा चुके थे. दुकान बंद करने के बाद होटल पर चाय पी, तंबाकू खाई और फिर घर के लिए निकल पड़े, तभी घर से कुछ दूर पहले ही रघुनाथ खेड़ा नहर के पास एक बाइक सामने से आई, जिसमें दो नकाबपोश लुटेरे सवार थे. उन्होंने सामने से रोड ब्लॉक कर दिया. एक बाइक डाले के पीछे थी. उसमें भी दो लोग बैठे थे. उन्होंने पीछे से रोड ब्लॉक कर दी. एक लंबे दाढ़ी वाले लुटेरे के पास असलहा भी था. लुटेरे ढाई से तीन लाख रुपए लूट कर फरार हो गए. तीन बार कॉल करने पर पुलिस की आपात सहायता पहुंची.



मामला सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद लखनऊ ग्रामीण पुलिस हरकत में आई. पुलिस अधीक्षक लखनऊ ग्रामीण हृदेश कुमार ने पुलिस टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया. रामनारायण के बयानों में बार-बार बदलाव के बाद पुलिस को संदेह हुआ. सख्ती से पूछताछ और गाड़ी की तलाशी के बाद घटना से पर्दा उठ गया. पुलिस ने पटाखा व्यापारी रामनारायण के डाले से लगभग 2 लाख रुपए बरामद किए.

यह भी पढ़ें : दिवाली पर महिला डॉक्टर ने दुकानदारों के दीयों को फोड़ा और की अभद्रता, देखें VIDEO

लखनऊ ग्रामीण क्षेत्राधिकारी सुमेंद्र विश्वास के मुताबिक, पीड़ित ने उधारी की रकम से बचने के लिए झूठी लूट की साजिश रची थी. सख्ती से पूछताछ के बाद पूरी घटना का खुलासा हुआ है. रामनारायण के डाले से एक बोरी में ₹2 लाख निकला है. झूठी साजिश करने व पुलिस को गुमराह करने के लिए रामनारायण के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : पटाखों से इंदिरानगर और बाजारखाला क्षेत्र के दो घरों में लगी आग

Last Updated : Oct 25, 2022, 6:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.